मिर्ज़ा ग़ालिब की ग़ज़ल
घर हमारा जो न रोते भी तो वीराँ होता
बहर गर बहर न होता तो बयाबाँ होता
तंगी-ए-दिल का गिला क्या ये वो काफ़िर-दिल है
कि अगर तंग न होता तो परेशाँ होता
बाद यक-उम्र-ए-वरा बार तो देता बारे
काश रिज़वाँ ही दर-ए-यार का दरबाँ होता
___________________________________
परवीन शाकिर की ग़ज़ल
बहुत रोया वो हम को याद कर के
हमारी ज़िंदगी बरबाद कर के
पलट कर फिर यहीं आ जाएँगे हम
वो देखे तो हमें आज़ाद कर के
रिहाई की कोई सूरत नहीं है
मगर हाँ मिन्नत-ए-सय्याद कर के
बदन मेरा छुआ था उसने लेकिन
गया है रूह को आबाद कर के
हर आमिर तूल देना चाहता है
मुक़र्रर ज़ुल्म की मीआ’द कर के