fbpx
titliyon par shayari व वाले शब्द Ibn e Nishati Phoolban Jalil Manikpuri Parveen Shakir Nasir Kazmi Best Shertitliyon par shayari

Nasir Kazmi Best Sher
ग़म है या ख़ुशी है तू
मेरी ज़िंदगी है तू

नासिर काज़मी

______

आफ़तों के दौर में
चैन की घड़ी है तू

नासिर काज़मी

________

‘नासिर’ इस दयार में
कितना अजनबी है तू

नासिर काज़मी

_________

वक़्त अच्छा भी आएगा ‘नासिर’
ग़म न कर ज़िंदगी पड़ी है अभी

नासिर काज़मी

______

दिल में इक लहर सी उठी है अभी
कोई ताज़ा हवा चली है अभी

नासिर काज़मी

______

कुछ तो नाज़ुक मिज़ाज हैं हम भी
और ये चोट भी नई है अभी

नासिर काज़मी
______

आरज़ू है कि तू यहाँ आए
और फिर उम्र भर न जाए कहीं

नासिर काज़मी

______

याद आई वो पहली बारिश
जब तुझे एक नज़र देखा था

नासिर काज़मी

______

दिल धड़कने का सबब याद आया
वो तिरी याद थी अब याद आया

नासिर काज़मी

_________

ज़रा सी बात सही तेरा याद आ जाना
ज़रा सी बात बहुत देर तक रुलाती थी

नासिर काज़मी

_______

वो कोई दोस्त था अच्छे दिनों का
जो पिछली रात से याद आ रहा है

नासिर काज़मी

______

तेरी मजबूरियाँ दुरुस्त मगर
तू ने वादा किया था याद तो कर

नासिर काज़मी

________

दाएम आबाद रहेगी दुनिया
हम न होंगे कोई हम सा होगा

नासिर काज़मी

________

भरी दुनिया में जी नहीं लगता
जाने किस चीज़ की कमी है अभी

नासिर काज़मी

________

आज देखा है तुझको देर के बअ’द
आज का दिन गुज़र न जाए कहीं

नासिर काज़मी

______

ओ मेरे मसरूफ़ ख़ुदा
अपनी दुनिया देख ज़रा

नासिर काज़मी

______

कौन अच्छा है इस ज़माने में
क्यूँ किसी को बुरा कहे कोई

नासिर काज़मी

_______

ऐ दोस्त हमने तर्क-ए-मुहब्बत के बावजूद
महसूस की है तेरी ज़रूरत कभी कभी

नासिर काज़मी

_______

दिल तो मेरा उदास है ‘नासिर’
शहर क्यूँ साएँ साएँ करता है

नासिर काज़मी

_______

रात कितनी गुज़र गई लेकिन
इतनी हिम्मत नहीं कि घर जाएँ

नासिर काज़मी

_____

किसे ढूँढोगे इन गलियों में ‘नासिर’
चलो अब घर चलें दिन जा रहा है

नासिर काज़मी

Nasir Kazmi Best Sher

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *