fbpx
Breakup shayari Ab Aur Kya Kisi Se Marasim Badhayen Hum Koo Ba Koo Phail Gayi Baat Shanasayi Ki Rehman Faris Shayari Zulf ShayariBreakup shayari

Ab Aur Kya Kisi Se Marasim Badhayen Hum
अहमद फ़राज़ की ग़ज़ल: अब और क्या किसी से मरासिम बढ़ाएँ हम

अब और क्या किसी से मरासिम बढ़ाएँ हम,
ये भी बहुत है तुझ को अगर भूल जाएँ हम

सहरा-ए-ज़िंदगी में कोई दूसरा न था,
सुनते रहे हैं आप ही अपनी सदाएँ हम

इस ज़िंदगी में इतनी फ़राग़त किसे नसीब,
इतना न याद आ कि तुझे भूल जाएँ हम

तू इतनी दिल-ज़दा तो न थी ऐ शब-ए-फ़िराक़,
आ तेरे रास्ते में सितारे लुटाएँ हम

वो लोग अब कहाँ हैं जो कहते थे कल ‘फ़राज़,
है है ख़ुदा-न-कर्दा तुझे भी रुलाएँ हम

Ab Aur Kya Kisi Se Marasim Badhayen Hum

[रदीफ़- हम]
[क़ाफ़िये- बढ़ाएँ,  जाएँ, सदाएँ, जाएँ, लुटाएँ , रुलाएँ]

बहज़ाद लखनवी की ग़ज़ल: ऐ जज़्बा-ए-दिल गर मैं चाहूँ हर चीज़ मुक़ाबिल आ जाए
Aye Jazba E Dil Gar Main Chahoon Har Cheez Muqabil Aa jaaye

ऐ जज़्बा-ए-दिल गर मैं चाहूँ हर चीज़ मुक़ाबिल आ जाए,
मंज़िल के लिए दो गाम चलूँ और सामने मंज़िल आ जाए

ऐ दिल की ख़लिश चल यूँही सही चलता तो हूँ उन की महफ़िल में,
उस वक़्त मुझे चौंका देना जब रंग पे महफ़िल आ जाए

ऐ रहबर-ए-कामिल चलने को तय्यार तो हूँ पर याद रहे,
उस वक़्त मुझे भटका देना जब सामने मंज़िल आ जाए

हाँ याद मुझे तुम कर लेना आवाज़ मुझे तुम दे लेना,
इस राह-ए-मोहब्बत में कोई दरपेश जो मुश्किल आ जाए

इस जज़्बा-ए-दिल के बारे में इक मशवरा तुम से लेता हूँ,
उस वक़्त मुझे क्या लाज़िम है जब तुझ पे मिरा दिल आ जाए

ऐ बर्क़-ए-तजल्ली कौंध ज़रा क्या तू ने मुझ को भी मूसा समझा है,
मैं तूर नहीं जो जल जाऊँ जो चाहे मुक़ाबिल आ जाए

आता है जो तूफ़ाँ आने दो कश्ती का ख़ुदा ख़ुद हाफ़िज़ है,
मुमकिन तो नहीं इन मौजों में बहता हुआ साहिल आ जाए

[रदीफ़- आ जाए]
[क़ाफ़िये- मुक़ाबिल, मंज़िल,  महफ़िल, मंज़िल, मुश्किल, दिल, मुक़ाबिल, साहिल]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *