fbpx
Behzad Lucknowi Best Sher Urdu Words for Shayari

Behzad Lucknowi Best Sher

ऐ जज़्बा-ए-दिल गर मैं चाहूँ हर चीज़ मुक़ाबिल आ जाए
मंज़िल के लिए दो गाम चलूँ और सामने मंज़िल आ जाए

बहज़ाद लखनवी

_______

ऐ दिल की ख़लिश चल यूँही सही चलता तो हूँ उनकी महफ़िल में
उस वक़्त मुझे चौंका देना जब रंग पे महफ़िल आ जाए

बहज़ाद लखनवी

_______

कौन एहसान-ए-ना-ख़ुदाई ले
इस से बेहतर तो डूब जाना है

शहाब लखनवी

______

हम भी ख़ुद को तबाह कर लेते
तुम इधर भी निगाह कर लेते

बहज़ाद लखनवी

_____

वफ़ाओं के बदले जफ़ा कर रहे हैं
मैं क्या कर रहा हूँ वो क्या कर रहे हैं

बहज़ाद लखनवी

_________

गाली के सिवा हाथ भी चलता है अब उनका
हर रोज़ नई होती है बेदाद की सूरत

अमानत लखनवी

________

ज़िंदा हूँ इस तरह कि ग़म-ए-ज़िंदगी नहीं
जलता हुआ दिया हूँ मगर रौशनी नहीं

बहज़ाद लखनवी

_______

मुझे तो होश न था उनकी बज़्म में लेकिन
ख़मोशियों ने मेरी उनसे कुछ कलाम किया

बहज़ाद लखनवी

______

गो मुद्दतें हुई हैं किसी से जुदा हुए
लेकिन ये दिल की आग अभी तक बुझी नहीं

बहज़ाद लखनवी

______

दीवाना बनाना है तो दीवाना बना दे
वर्ना कहीं तक़दीर तमाशा न बना दे

बहज़ाद लखनवी

____

ऐ देखने वालो मुझे हँस हँस के न देखो
तुमको भी मोहब्बत कहीं मुझ सा न बना दे

बहज़ाद लखनवी

______

तिरे इश्क़ में ज़िंदगानी लुटा दी
अजब खेल खेला जवानी लुटा दी

बहज़ाद लखनवी
______

नहीं दिल में दाग़-ए-तमन्ना भी बाक़ी
उन्हीं पर से उनकी निशानी लुटा दी

बहज़ाद लखनवी
_______

कुछ इस तरह ज़ालिम ने देखा कि हम ने
न सोचा न समझा जवानी लुटा दी

बहज़ाद लखनवी

Behzad Lucknowi Best Sher

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *