fbpx
Chaand Shayari Ishq ab meri jaan hai goya - Jaleel ManikpuriA couple gaze longingly at nature. Dressed in "Old German" clothes, according to Robert Hughes they are "scarcely different in tone or modelling from the deep dramas of nature around them"

चाँद पर शायरी (Chaand Shayari) ~ उर्दू शायरी में जज़्बात का बयान हर रंग हर अंदाज़ में होता रहा है. चाँद को भी उर्दू शायरी में आला मक़ाम हासिल है. चाँद और इससे जुड़े एहसासात के आसपास बहुत से उर्दू शायरों ने शाइरी की है. चाँद पर कुछ बेहतरीन शेर हम आपके सामने पेश कर रहे हैं.

ऐ सनम जिसने तुझे चाँद सी सूरत दी है
उसी अल्लाह ने मुझको भी मुहब्बत दी है

हैदर अली आतिश (Haider Ali Aatish)
_____________

मुझको यक़ीं है सच कहती थीं जो भी अम्मी कहती थीं
जब मेरे बचपन के दिन थे चाँद में परियाँ रहती थीं

जावेद अख़्तर (Javed Akhtar)
_______

वो कौन था जो दिन के उजाले में खो गया
ये चाँद किसको ढूँढने निकला है शाम से

आदिल मंसूरी (Aadil Mansoori)
________

तुम आ गए हो तो कुछ चाँदनी सी बातें हों
ज़मीं पे चाँद कहाँ रोज़ रोज़ उतरता है

वसीम बरेलवी (Waseem Barelvi)
________

पूछा जो उनसे चाँद निकलता है किस तरह
ज़ुल्फ़ों को रुख़ पे डाल के झटका दिया कि यूँ

आरज़ू लखनवी (Aarzoo Lucknowi)
________

चाँद भी हैरान दरिया भी परेशानी में है
अक्स किस का है कि इतनी रौशनी पानी में है

फ़रहत एहसास (Farhat Ehsaas)
_______

कभी तो आसमाँ से चाँद उतरे जाम हो जाए
तुम्हारे नाम की इक ख़ूब-सूरत शाम हो जाए

बशीर बद्र (Bashir Badr)
_________

सौ चाँद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगी
तुम आए तो इस रात की औक़ात बनेगी

जाँ निसार अख़्तर (JaaN Nisaar Akhtar)
_______

वो चाँद है तो अक्स भी पानी में आएगा
किरदार ख़ुद उभर के कहानी में आएगा

इक़बाल साजिद (Iqbal Sajid)
______

शब बीती चाँद भी डूब चला ज़ंजीर पड़ी दरवाज़े में
क्यूँ देर गए घर आए हो सजनी से करोगे बहाना क्या

इब्न-ए-इंशा (Ibn e Insha)
______

तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है
तेरे आगे चाँद पुराना लगता है

कैफ़ भोपाली (Kaif Bhopali)
_______

कल चौदहवीं की रात थी शब भर रहा चर्चा तिरा
कुछ ने कहा ये चाँद है कुछ ने कहा चेहरा तिरा

इब्न-ए-इंशा (Ibn E Insha)
________

रात के शायद एक बजे हैं
सोता होगा मेरा चाँद

परवीन शाकिर (Parvin Shakir)
________

चाँद का ख़्वाब उजालों की नज़र लगता है
तू जिधर हो के गुज़र जाए ख़बर लगता है

वसीम बरेलवी (Waseem Barelvi)
________

खेलने के लिए बच्चे निकल आए होंगे
चाँद अब उसकी गली में उतर आया होगा

कैफ़ भोपाली (Kaif Bhopali)
_______

फ़लक पे चाँद सितारे निकलते हैं हर शब
सितम यही है निकलता नहीं हमारा चाँद

पंडित जवाहर नाथ साक़ी (Pandit Jawahar Naath Saqi)
__________

बज़्म-ए-ख़याल में तिरे हुस्न की शम्अ जल गई
दर्द का चाँद बुझ गया हिज्र की रात ढल गई

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ (Faiz Ahmed Faiz)
_________

वो चाँद कह के गया था कि आज निकलेगा
तो इंतिज़ार में बैठा हुआ हूँ शाम से मैं

फ़रहत एहसास (Farhat Ehsaas)
________

तुम आ गए हो तो कुछ चाँदनी सी बातें हों
ज़मीं पे चाँद कहाँ रोज़ रोज़ उतरता है

वसीम बरेलवी (Waseem Barelvi)
_________

उसके चेहरे की चमक के सामने सादा लगा
आसमाँ पे चाँद पूरा था मगर आधा लगा

इफ़्तिख़ार नसीम (Iftikhar Naseem)
__________

बच्चों के छोटे हाथों को चाँद सितारे छूने दो
चार किताबें पढ़ कर ये भी हम जैसे हो जाएँगे

निदा फ़ाज़ली (Nida Fazli)
__________

महलों में हमने कितने सितारे सजा दिए
लेकिन ज़मीं से चाँद बहुत दूर हो गया

बशीर बद्र (Bashir Badr)
___________

रोज़ तारों को नुमाइश में ख़लल पड़ता है
चाँद पागल है अँधेरे में निकल पड़ता है

राहत इंदौरी (Rahat Indori)
__________

आसमानों की तरफ़ फेंक दिया है मैंने
चंद मिट्टी के चराग़ों को सितारा कर के

राहत इंदौरी (Rahat Indori)
______

शाम के साए बालिश्तों से नापे हैं
चाँद ने कितनी देर लगा दी आने में

गुलज़ार (Gulzar)
_____

ईद का चाँद तुमने देख लिया
चाँद की ईद हो गई होगी

इदरीस आज़ाद (Idris Aazaad)
________

इतने घने बादल के पीछे
कितना तन्हा होगा चाँद

परवीन शाकिर (Parveen Shakir)
_________

इक शाम सी कर रखना काजल के करिश्मे से
इक चाँद सा आँखों में चमकाए हुए रहना

मुनीर नियाज़ी (Munir Niazi)
________

रात के शायद एक बजे हैं
सोता होगा मेरा चाँद

परवीन शाकिर (Parveen Shakir)
__________

ज़िंदगी जब भी तिरी बज़्म में लाती है हमें
ये ज़मीं चाँद से बेहतर नज़र आती है हमें

शहरयार (Shaharyar)
____________

बुझा दिया है नसीबों ने मेरे प्यार का चाँद
कोई दिया मिरी पलकों पे अब जला न करे

क़तील शिफ़ाई (Qateel Shifai)
_________

वो चाँद है तो अक्स भी पानी में आएगा
किरदार ख़ुद उभर के कहानी में आएगा

इक़बाल साजिद (Iqbal Sajid)
________

कहीं चाँद राहों में खो गया कहीं चाँदनी भी भटक गई
मैं चराग़ वो भी बुझा हुआ मेरी रात कैसे चमक गई

बशीर बद्र (Bashir Badr)
______

यूँ होगा कि इन आँखों से आँसू न बहेंगे
ये चाँद सितारे भी ठहर जाएँगे इक दिन

साक़ी फ़ारुक़ी (Saqi Farooqui)
_______

वो कौन था जो दिन के उजाले में खो गया
ये चाँद किस को ढूँडने निकला है शाम से

आदिल मंसूरी (Adil Mansoori)
_______

बच्चों के छोटे हाथों को चाँद सितारे छूने दो
चार किताबें पढ़ कर ये भी हम जैसे हो जाएँगे

निदा फ़ाज़ली (Nida Fazli)
__________

कभी तो आसमाँ से चाँद उतरे जाम हो जाए
तुम्हारे नाम की इक ख़ूब-सूरत शाम हो जाए

बशीर बद्र (Bashir Badr)
_______

तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है
तेरे आगे चाँद पुराना लगता है

कैफ़ भोपाली (Kaif Bhopali)
___________

वो ग़ज़ल वालों का उस्लूब समझते होंगे
चाँद कहते हैं किसे ख़ूब समझते होंगे

बशीर बद्र (Bashir Badr)
_________

उसी की शक्ल मुझे चाँद में नज़र आए
वो माह-रुख़ जो लब-ए-बाम भी नहीं आता

ग़ुलाम मुहम्मद क़ासिर (Ghulam Muhammad Qasir)
________

चाँद है कहकशाँ है तारे हैं
कोई शय नामा-बर नहीं होती

इब्न-ए-इंशा (Ibn E Insha)
________

चुभती है क़ल्ब ओ जाँ में सितारों की रौशनी
ऐ चाँद डूब जा कि तबीअ’त उदास है

अब्दुल हमीद अदम (Abdul Hameed Adam)
_____

बे-सबब मुस्कुरा रहा है चाँद
कोई साज़िश छुपा रहा है चाँद

गुलज़ार (Gulzar)
__________

मुझसे लगे हैं इश्क़ की अज़्मत को चार चाँद
ख़ुद हुस्न को गवाह किए जा रहा हूँ मैं

जिगर मुरादाबादी (Jigar Muradabadi)
________

अपनी ही तेग़-ए-अदा से आप घायल हो गया
चाँद ने पानी में देखा और पागल हो गया

मुनीर नियाज़ी (Munir Niazi)
_________

ज़रा देख चाँद की पत्तियों ने बिखर बिखर के तमाम शब
तिरा नाम लिक्खा है रेत पर कोई लहर आ के मिटा न दे

बशीर बद्र (Bashir Badr)
________

फिर तो ये ऊँचा ही होता जाएगा
बचपन के हाथों में चाँद आ जाने दे

वसीम बरेलवी (Waseem Barelvi)
_________

मुंडेर से झुक के चाँद कल भी
पड़ोसियों को जगा रहा था

गुलज़ार (Gulzar)
________

जब सूरज भी खो जाएगा और चाँद कहीं सो जाएगा
तुम भी घर देर से आओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जाएगा

सईद राही (Saeed Rahi)
___________

हम तो रात का मतलब समझें ख़्वाब, सितारे, चाँद, चराग़
आगे का अहवाल वो जाने जिस ने रात गुज़ारी हो

इरफ़ान सिद्दीक़ी (Irfan Siddiqui)
__________

कल फिर चाँद का ख़ंजर घोंप के सीने में
रात ने मेरी जाँ लेने की कोशिश की

गुलज़ार (Gulzar)
_______

‘मुनीर’ देख शजर चाँद और दीवारें
हवा ख़िज़ाँ की है सर पर शब-ए-बहार में हूँ

मुनीर नियाज़ी (Munir Niazi)
_______

सौ चाँद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगी
तुम आए तो इस रात की औक़ात बनेगी

जाँ निसार अख़्तर (JaaN Nisar Akhtar)
_______

जिस तरफ़ तू है उधर होंगी सभी की नज़रें
ईद के चाँद का दीदार बहाना ही सही

अमजद इस्लाम अमजद (Amjad Islam Amjad)
________

वो रातें चाँद के साथ गईं वो बातें चाँद के साथ गईं
अब सुख के सपने क्या देखें जब दुख का सूरज सर पर हो

इब्न-ए-इंशा (Ibn E Insha)
__________

सूरज सितारे चाँद मिरे साथ में रहे
जब तक तुम्हारे हाथ मिरे हाथ में रहे

राहत इंदौरी (Rahat Indori)
_______

तुम अपने चाँद तारे कहकशाँ चाहे जिसे देना
मिरी आँखों पे अपनी दीद की इक शाम लिख देना

ज़ुबैर रिज़वी (Zubair Rizwi)
_________

ग़ज़ब है ‘दाग़’ के दिल से तुम्हारा दिल नहीं मिलता
तुम्हारा चाँद सा चेहरा मह-ए-कामिल से मिलता है

दाग़ देहलवी (Daagh Dahelvi)
__________

बात वो आधी रात की रात वो पूरे चाँद की
चाँद भी ऐन चैत का उसपे तिरा जमाल भी

परवीन शाकिर (Parveen Shakir)
____________

क्यूँ मेरी तरह रातों को रहता है परेशाँ
ऐ चाँद बता किस से तिरी आँख लड़ी है

साहिर लखनवी (Sahir Lucknowi)
_______

किस शबाहत को लिए आया है दरवाज़े पे चाँद
ऐ शब-ए-हिज्राँ ज़रा अपना सितारा देखना

परवीन शाकिर (Parveen Shakir)
______

भूक चेहरों पे लिए चाँद से प्यारे बच्चे
बेचते फिरते हैं गलियों में ग़ुबारे बच्चे

बेदिल हैदरी (Bedil Haidary)
________

हिज्र में शब भर दर्द-ओ-तलब के चाँद सितारे साथ रहे
सुब्ह की वीरानी में यारो कैसे बसर औक़ात करें

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ (Faiz Ahmed Faiz)
______

चाँद ने तान ली है चादर-ए-अब्र
अब वो कपड़े बदल रही होगी

जौन एलिया (Jaun Eliya)
_________

रहने दो अभी चाँद सा चेहरा मिरे आगे
मय और पिलाओ कि अभी रात बहुत है

साबिर दत्त (Sabir Dutt)
______

चाँद की नब्ज़ देखना उठ कर
रात की साँस गर्म लगती है

गुलज़ार (Gulzar)
_____

भीड़ में रह कर अपना भी कब रह पाता
चाँद अकेला है तो सब का लगता है

वसीम बरेलवी (Waseem Barelvi)
_______

चाँद सा मिस्रा अकेला है मिरे काग़ज़ पर
छत पे आ जाओ मिरा शेर मुकम्मल कर दो

बशीर बद्र (Bashir Badr)
________

वो चाँद है तो अक्स भी पानी में आएगा
किरदार ख़ुद उभर के कहानी में आएगा

इक़बाल साजिद (Iqbal Sajid)
_______

चाँद होता न आसमाँ पे अगर
हम किसे आप सा हसीं कहते

गुलज़ार (Gulzar)
_____

वो रातें चाँद के साथ गईं वो बातें चाँद के साथ गईं
अब सुख के सपने क्या देखें जब दुख का सूरज सर पर हो

इब्न-ए-इंशा (Ibn E Insha)
_________

न शब को चाँद ही अच्छा न दिन को मेहर अच्छा
ये हम पे बीत रही हैं क़यामतें कैसी

उबैदुल्लाह अलीम (Ubaidullah Aleem)
________

हर शय मुसाफ़िर हर चीज़ राही
क्या चाँद तारे क्या मुर्ग़ ओ माही

अल्लामा इक़बाल (Allama Iqbal)
_____

आ रही है जो चाप क़दमों की
खिल रहे हैं कहीं कँवल शायद

गुलज़ार (Gulzar)
_______

चाँद से तुझ को जो दे निस्बत सो बे-इंसाफ़ है
चाँद के मुँह पर हैं छाईं तेरा मुखड़ा साफ़ है

शैख़ ज़हूरूद्दीन हातिम (Sheikh Zahooruddin Hatim)
________

पूछा किसी ने हाल किसी का तो रो दिए
पानी में अक्स चाँद का देखा तो रो दिए

साग़र सिद्दीक़ी (Saaghar Siddiqui)
__________

देखा नहीं वो चाँद सा चेहरा कई दिन से
तारीक नज़र आती है दुनिया कई दिन से

जुनैद हज़ीं लारी (Junaid HazeeN Laari)
______

जाम में घोल कर हुस्न की मस्तियाँ चाँदनी मुस्कुराई मज़ा आ गया
चाँद के साए में ऐ मिरे साक़िया तू ने ऐसी पिलाई मज़ा आ गया

फ़ना बुलंदशहरी (Fana Bulandshahri)
_____

दीवाना-वार चाँद से आगे निकल गए
ठहरा न दिल कहीं भी तिरी अंजुमन के बा’द

कैफ़ी आज़मी (Kaifi Azmi)
________

हम-सफ़र हो तो कोई अपना-सा
चाँद के साथ चलोगे कब तक

शोहरत बुख़ारी (Shohrat Bukhari) ~ Chaand Shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *