fbpx
Best Urdu Rubai Shaam Shayari Har Haqeeqat Majaz Ho Jaye Tagore ki Kahani Bhikharin Parveen Shakir Shayarisahityaduniya.com

Shaam Shayari

शाम होते ही खुली सड़कों की याद आती है
सोचता रोज़ हूँ मैं घर से नहीं निकलूँगा

शहरयार (Shaharyar)
_____

उसकी आँखों में उतर जाने को जी चाहता है
शाम होती है तो घर जाने को जी चाहता है

कफ़ील आज़र अमरोहवी (Kafeel Aazar Amrohvi)
______

घर की वहशत से लरज़ता हूँ मगर जाने क्यूँ
शाम होती है तो घर जाने को जी चाहता है

इफ़्तिख़ार आरिफ़ (Iftikhar Arif)

_____

शाम को आओगे तुम अच्छा अभी होती है शाम
गेसुओं को खोल दो सूरज छुपाने के लिए

क़मर जलालवी (Qamar Jalalwi)

_____

तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे
मैं एक शाम चुरा लूँ अगर बुरा न लगे

क़ैसर-उल जाफ़री (Qaiser Ul Jafri)
_____

शाम तक सुब्ह की नज़रों से उतर जाते हैं
इतने समझौतों पे जीते हैं कि मर जाते हैं

वसीम बरेलवी (Waseem Barelvi)
____

शाम भी थी धुआँ धुआँ हुस्न भी था उदास उदास
दिल को कई कहानियाँ याद सी आ के रह गईं

फ़िराक़ गोरखपुरी (Firaq Gorakhpuri)
____

वो न आएगा हमें मालूम था इस शाम भी
इंतिज़ार उसका मगर कुछ सोच कर करते रहे

परवीन शाकिर (Parveen Shakir)
____

यूँ तो हर शाम उमीदों में गुज़र जाती है
आज कुछ बात है जो शाम पे रोना आया

शकील बदायूनी (Shakeel Budayuni)

_____

अब उदास फिरते हो सर्दियों की शामों में
इस तरह तो होता है इस तरह के कामों में

शोएब बिन अज़ीज़ (Shoeb Bin Azeez)

_____
बस एक शाम का हर शाम इंतिज़ार रहा
मगर वो शाम किसी शाम भी नहीं आई

अजमल सिराज (Ajmal Siraj)
______

तुम परिंदों से ज़ियादा तो नहीं हो आज़ाद
शाम होने को है अब घर की तरफ़ लौट चलो

इरफ़ान सिद्दीक़ी (Irfan Siddiqui)

____
अब तो चुप-चाप शाम आती है
पहले चिड़ियों के शोर होते थे

मोहम्मद अल्वी (Muhammad Alvi)

_____

कभी तो आसमाँ से चाँद उतरे जाम हो जाए
तुम्हारे नाम की इक ख़ूब-सूरत शाम हो जाए

बशीर बद्र (Bashir Badr)

____

नई सुब्ह पर नज़र है मगर आह ये भी डर है
ये सहर भी रफ़्ता रफ़्ता कहीं शाम तक न पहुँचे

शकील बदायूनी (Shakeel Budayuni)

_____

ढलेगी शाम जहाँ कुछ नज़र न आएगा
फिर इस के ब’अद बहुत याद घर की आएगी

राजेन्द्र मनचंदा बानी (Rajendra Manchanda Bani)

_____

शाम से पहले तिरी शाम न होने दूँगा
ज़िंदगी मैं तुझे नाकाम न होने दूँगा

साबिर ज़फ़र (Sabir Zafar)
_____

न उदास हो न मलाल कर किसी बात का न ख़याल कर
कई साल ब’अद मिले हैं हम तेरे नाम आज की शाम है

बशीर बद्र (Bashir Badr)

____

अब कौन मुंतज़िर है हमारे लिए वहाँ
शाम आ गई है लौट के घर जाएँ हम तो क्या

मुनीर नियाज़ी (Munir Niazi)

_____

कभी तो शाम ढले अपने घर गए होते
किसी की आँख में रह कर सँवर गए होते

बशीर बद्र (Bashir Badr)

_____

मैं तमाम दिन का थका हुआ तू तमाम शब का जगा हुआ
ज़रा ठहर जा इसी मोड़ पर तेरे साथ शाम गुज़ार लूँ

बशीर बद्र (Bashir Badr)
_____

हम बहुत दूर निकल आए हैं चलते चलते
अब ठहर जाएँ कहीं शाम के ढलते ढलते

इक़बाल अज़ीम (Iqbal Azeem)
_____

गुज़र गई है मगर रोज़ याद आती है
वो एक शाम जिसे भूलने की हसरत है

ज़ीशान साहिल (Zeeshan Sahil)

_____

भीगी हुई इक शाम की दहलीज़ पे बैठे
हम दिल के सुलगने का सबब सोच रहे हैं

शकेब जलाली (Shakeb Jalali)

Subah Shayari : सुबह पर ख़ूबसूरत शायरी

Shaam Shayari

बरसात पर ख़ूबसूरत शेर
दिल टूटने पर शेर..
साहिर लुधियानवी के बेहतरीन शेर
फ़िल्मों में आये फ़ेमस शेर
फूल पर शायरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *