Subah Shayari Morning Shayari Good Morning Shayari Famous Film Shayari Aahat Si Koi Aaye To Lagta Hai Ke Tum Ho Premchand Ki Kahani Vinod Munshi Premchand Ki Kahani Vinod Hindi Sahityik Kahani Vinod

Subah Shayari

ज़िंदगी शम्अ की मानिंद जलाता हूँ ‘नदीम’
बुझ तो जाऊँगा मगर सुबह तो कर जाऊँगा

अहमद नदीम क़ासमी

_____

रात आ कर गुज़र भी जाती है
इक हमारी सहर नहीं होती

इब्न-ए-इंशा
______

कोई पास आया सवेरे सवेरे
मुझे आज़माया सवेरे सवेरे

सईद राही
______

नई सुब्ह पर नज़र है मगर आह ये भी डर है
ये सहर भी रफ़्ता रफ़्ता कहीं शाम तक न पहुँचे

शकील बदायूनी

_______

कौन सी बात नई ऐ दिल-ए-नाकाम हुई
शाम से सुब्ह हुई सुब्ह से फिर शाम हुई

शाद अज़ीमाबादी

__________

हम ऐसे अहल-ए-नज़र को सुबूत-ए-हक़ के लिए
अगर रसूल न होते तो सुब्ह काफ़ी थी

जोश मलीहाबादी

_________

नींद आती नहीं तो सुबह तलक
गर्द-ए-महताब का सफ़र देखो

नासिर काज़मी

_____

रोने वाले हुए चुप हिज्र की दुनिया बदली
शम्अ बे-नूर हुई सुब्ह का तारा निकला

फ़िराक़ गोरखपुरी

_______

सुब्ह होती है शाम होती है
उम्र यूँही तमाम होती है

मुंशी अमीरुल्लाह तस्लीम

__________

सुब्ह सवेरे रन पड़ना है और घमसान का रन
रातों रात चला जाए जिस को जाना है

इफ़्तिख़ार आरिफ़

________

लाख आफ़्ताब पास से हो कर गुज़र गए
हम बैठे इंतिज़ार-ए-सहर देखते रहे
– जिगर मुरादाबादी

____________

शाम तक सुब्ह की नज़रों से उतर जाते हैं
इतने समझौतों पे जीते हैं कि मर जाते हैं

वसीम बरेलवी

_____________

ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले
ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है

अल्लामा इक़बाल

______

तू नया है तो दिखा सुब्ह नई शाम नई
वर्ना इन आँखों ने देखे हैं नए साल कई

फ़ैज़ लुधियानवी

______

जब तुझे याद कर लिया सुब्ह महक महक उठी
जब तिरा ग़म जगा लिया रात मचल मचल गई

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

_______

लहजा कि जैसे सुब्ह की ख़ुश्बू अज़ान दे
जी चाहता है मैं तिरी आवाज़ चूम लूँ

बशीर बद्र

________

दिल की बेताबी नहीं ठहरने देती है मुझे
दिन कहीं रात कहीं सुब्ह कहीं शाम कहीं

नज़ीर अकबराबादी

______

मिरे जुनूँ का नतीजा ज़रूर निकलेगा
इसी सियाह समुंदर से नूर निकलेगा

अमीर क़ज़लबाश

_______

बुज़ुर्ग कहते थे इक वक़्त आएगा जिस दिन
जहाँ पे डूबेगा सूरज वहीं से निकलेगा

राहत इन्दौरी

Subah Shayari

शाम पर शेर
दिल टूटने पर शेर..
बरसात पर ख़ूबसूरत शेर
फूल पर शायरी
मुनीर नियाज़ी के बेहतरीन शेर
साहिर लुधियानवी के बेहतरीन शेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *