fbpx
Bahadur Shah Zafar Shayari Humko Mita Sake Ye Zamane Mein Dum Nahin Motivational Shayari Mirza Jafar Ali Hasrat Sher Urdu Interesting FactsGood Neighbours (or Gossip), 1885 painting by John William Waterhouse

Women’s Day Shayari

तिरे माथे पे ये आँचल बहुत ही ख़ूब है लेकिन
तू इस आँचल से इक परचम बना लेती तो अच्छा था

असरार-उल-हक़ मजाज़

____________

शहर का तब्दील होना शाद रहना और उदास
रौनक़ें जितनी यहाँ हैं औरतों के दम से हैं

मुनीर नियाज़ी
__________

घटा देख कर ख़ुश हुईं लड़कियाँ
छतों पर खिले फूल बरसात के

मुनीर नियाज़ी

_________

औरत ने जनम दिया मर्दों को मर्दों ने उसे बाज़ार दिया
जब जी चाहा मसला कुचला जब जी चाहा धुत्कार दिया

साहिर लुधियानवी

____________

एक के घर की ख़िदमत की और एक के दिल से मुहब्बत की
दोनों फ़र्ज़ निभा कर उसने सारी उम्र इबादत की

ज़ेहरा निगाह

____________

जवान गेहूँ के खेतों को देख कर रो दें
वो लड़कियाँ कि जिन्हें भूल बैठीं माएँ भी

किश्वर नाहीद

_________

बंद होती किताबों में उड़ती हुई तितलियाँ डाल दीं
किसकी रस्मों की जलती हुई आग में लड़कियाँ डाल दीं

नोशी गिलानी

_________

सुब्ह का झरना हमेशा हँसने वाली औरतें
झुटपुटे की नद्दियाँ ख़ामोश गहरी औरतें

बशीर बद्र
____________

सड़कों बाज़ारों मकानों दफ़्तरों में रात दिन
लाल नीली सब्ज़ नीली जलती बुझती औरतें

बशीर बद्र
___________

सैकड़ों ऐसी दुकानें हैं जहाँ मिल जाएँगी
धात की पत्थर की शीशे की रबड़ की औरतें

बशीर बद्र
_________

ग़ौर से सूरज निकलते वक़्त देखो आसमाँ
चूमती हैं किस का माथा उजली लम्बी औरतें

बशीर बद्र
___________

जिसको तुम कहते हो ख़ुश-बख़्त सदा है मज़लूम
जीना हर दौर में औरत का ख़ता है लोगो

रज़िया फ़सीह अहमद

________

लड़कियाँ बैठीं थीं पाँव डाल के,
रौशनी सी हो गई तालाब में

परवीन शाकिर

___________

तुम भी आख़िर हो मर्द क्या जानो
एक औरत का दर्द क्या जानो

सैयदा अरशिया हक़

___________

हुस्न के समझने को उम्र चाहिए जानाँ
दो घड़ी की चाहत में लड़कियाँ नहीं खुलतीं

परवीन शाकिर

_________

Women’s Day Shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *