दिल को छू लेने वाले ख़ूबसूरत शेर..

Deep Shayari

हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पे दम निकले,
बहुत निकले मिरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले

मिर्ज़ा ग़ालिब
_________

निकलना ख़ुल्द से आदम का सुनते आए हैं लेकिन,
बहुत बे-आबरू हो कर तिरे कूचे से हम निकले

मिर्ज़ा ग़ालिब
________

हमको उनसे वफ़ा की है उम्मीद
जो नहीं जानते वफ़ा क्या है

मिर्ज़ा ग़ालिब
_______

फिर उसी बेवफ़ा पे मरते हैं,
फिर वही ज़िंदगी हमारी है

मिर्ज़ा ग़ालिब
________

बर्बाद गुलिस्ताँ करने को बस एक ही उल्लू काफ़ी था
हर शाख़ पे उल्लू बैठा है अंजाम-ए-गुलिस्ताँ क्या होगा

शौक़ बहराइची
_____

वो बेदर्दी से सर काटें ‘अमीर’ और मैं कहूँ उनसे,
हुज़ूर आहिस्ता आहिस्ता जनाब आहिस्ता आहिस्ता

अमीर मीनाई

_________

कश्तियाँ सबकी किनारे पे पहुँच जाती हैं
नाख़ुदा जिनका नहीं उनका ख़ुदा होता है

अमीर मीनाई
_______

गाहे गाहे की मुलाक़ात ही अच्छी है ‘अमीर’
क़द्र खो देता है हर रोज़ का आना जाना

अमीर मीनाई
_______

ख़ंजर चले किसी पे तड़पते हैं हम ‘अमीर’
सारे जहाँ का दर्द हमारे जिगर में है

अमीर मीनाई

______

अच्छे ईसा हो मरीज़ों का ख़याल अच्छा है
हम मरे जाते हैं तुम कहते हो हाल अच्छा है

अमीर मीनाई

______

साफ़ कहते हो मगर कुछ नहीं खुलता कहना
बात कहना भी तुम्हारा है मुअम्मा कहना

अमीर मीनाई

________

कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई
कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए

रहमान फ़ारिस
________

ख़ुशी से काँप रही थीं ये उँगलियाँ इतनी
डिलीट हो गया इक शख़्स सेव करने में

फ़हमी बदायूनी
___________

कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई
कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए

रहमान फ़ारिस
__________

चुप-चाप सुनती रहती है पहरों शब-ए-फ़िराक़
तस्वीर-ए-यार को है मिरी गुफ़्तुगू पसंद

दाग़ देहलवी

_________

आपका ए’तिबार कौन करे
रोज़ का इंतिज़ार कौन करे

दाग़ देहलवी
________

‘दाग़’ की शक्ल देख कर बोले
ऐसी सूरत को प्यार कौन करे

दाग़ देहलवी
_______

बात मेरी कभी सुनी ही नहीं
जानते वो बुरी भली ही नहीं

दाग़ देहलवी
_______

उड़ गई यूँ वफ़ा ज़माने से
कभी गोया किसी में थी ही नहीं

दाग़ देहलवी
_

‘दाग़’ क्यूँ तुमको बेवफ़ा कहता
वो शिकायत का आदमी ही नहीं

दाग़ देहलवी
___

‘दाग़’ क्यूँ तुमको बेवफ़ा कहता
वो शिकायत का आदमी ही नहीं

दाग़ देहलवी
_______

टहलते फिर रहे हैं सारे घर में
तिरी ख़ाली जगह को भर रहे हैं

फ़हमी बदायूनी

__________

सोचो तो बड़ी चीज़ है तहज़ीब बदन की,
वर्ना ये फ़क़त आग बुझाने के लिए हैं

जाँ निसार अख़्तर
_________

तुम ये कहते हो कि मैं ग़ैर हूँ फिर भी शायद
निकल आए कोई पहचान ज़रा देख तो लो

जावेद अख़्तर

________

याद उसे भी एक अधूरा अफ़्साना तो होगा
कल रस्ते में उसने हमको पहचाना तो होगा

जावेद अख़्तर

______

तब हम दोनों वक़्त चुरा कर लाते थे
अब मिलते हैं जब भी फ़ुर्सत होती है

जावेद अख़्तर

________

अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा

महशर बदायूँनी

________

हमको नीचे उतार लेंगे लोग
इश्क़ लटका रहेगा पंखे से

ज़िया मज़कूर
________

उसके गाँव की एक निशानी ये भी है
हर नलके का पानी मीठा होता है

ज़िया मज़कूर

Deep Shayari
________

दिल तुझे पा के भी तन्हा होता
दूर तक हिज्र का साया होता

अहमद हमदानी
_________

जो हम पे गुज़रे थे रंज सारे जो ख़ुद पे गुज़रे तो लोग समझे
जब अपनी अपनी मुहब्बतों के अज़ाब झेले तो लोग समझे

अहमद सलमान
_________

उस एक कच्ची सी उम्र वाली के फ़लसफ़े को कोई न समझा
जब उस के कमरे से लाश निकली ख़ुतूत निकले तो लोग समझे

अहमद सलमान
_________

ये शहर सारा तो रौशनी में खिला पड़ा है सो क्या लिखूँ मैं
वो दूर जंगल की झोंपड़ी में जो इक दिया है वो शाइरी है

अहमद सलमान

________

है इक तमीज़ कि बाहर निकल नहीं सकता,
तुम्हारा हाथ पकड़ कर मैं चल नहीं सकता

अरग़वान
____
Deep Shayari

बदल गया जो ज़माने की आज़माइश से,
मिरे अज़ीज़ ! वो दुनिया बदल नहीं सकता

अरग़वान

________

लाश निकलेगी मिरे सीने से,
लेके जाएँगे जलाने वाले

अरग़वान

________

यूँ जी बहल गया है तिरी याद से मगर
तेरा ख़याल तेरे बराबर न हो सका

ख़लील-उर-रहमान आज़मी

_________

मैं अपने ख़ूँ से जलाऊँगा रहगुज़र के चराग़,
ये कहकशाँ ये सितारे मुझे क़ुबूल नहीं

शकेब जलाली
__________

यूँ तो हर शाम उमीदों में गुज़र जाती है,
आज कुछ बात है जो शाम पे रोना आया

शकील बदायूँनी

________

होगा किसी दीवार के साए में पड़ा ‘मीर’
क्या काम मुहब्बत से उस आराम-तलब को

मीर तक़ी मीर
________

जिन जिन को था ये इश्क़ का आज़ार मर गए
अक्सर हमारे साथ के बीमार मर गए

मीर तक़ी मीर
________

बारे दुनिया में रहो ग़म-ज़दा या शाद रहो
ऐसा कुछ कर के चलो याँ कि बहुत याद रहो

मीर तक़ी मीर
________

यूँ उठे आह उस गली से हम
जैसे कोई जहाँ से उठता है

मीर तक़ी मीर
________

देख तो दिल कि जाँ से उठता है
ये धुआँ सा कहाँ से उठता है

मीर तक़ी मीर
________

राह-ए-दूर-ए-इश्क़ में रोता है क्या
आगे आगे देखिए होता है क्या

मीर तक़ी मीर
________

हम हुए तुम हुए कि ‘मीर’ हुए
उसकी ज़ुल्फ़ों के सब असीर हुए

मीर तक़ी मीर
________

इश्क़ इक ‘मीर’ भारी पत्थर है
कब ये तुझ ना-तवाँ से उठता है

मीर तक़ी मीर
________

बे-ख़ुदी ले गई कहाँ हमको
देर से इंतिज़ार है अपना

मीर तक़ी मीर
________

गुफ़्तुगू रेख़्ते में हमसे न कर
ये हमारी ज़बान है प्यारे

मीर तक़ी मीर
________

मत सहल हमें जानो फिरता है फ़लक बरसों
तब ख़ाक के पर्दे से इंसान निकलते हैं

मीर तक़ी मीर
________

‘मीर’ हम मिल के बहुत ख़ुश हुए तुमसे प्यारे
इस ख़राबे में मिरी जान तुम आबाद रहो

मीर तक़ी मीर
________
दिल वो नगर नहीं कि फिर आबाद हो सके
पछताओगे सुनो हो ये बस्ती उजाड़ कर

मीर तक़ी मीर
________

ख़ुदा करे वो पेड़ ख़ैरियत से हो
कई दिनों से उसका राब्ता नहीं

तहज़ीब हाफ़ी
_______

शोर करूँगा और न कुछ भी बोलूँगा
ख़ामोशी से अपना रोना रो लूँगा

तहज़ीब हाफ़ी
________

मैं तेरे दुश्मन लश्कर का शहज़ादा
कैसे मुमकिन है ये शादी शहज़ादी

तहज़ीब हाफ़ी
_______

मैं उसको हर रोज़ बस यही एक झूठ सुनने को फ़ोन करता
सुनो यहाँ कोई मसअला है तुम्हारी आवाज़ कट रही है

तहज़ीब हाफ़ी
_______

मैं कि काग़ज़ की एक कश्ती हूँ
पहली बारिश ही आख़िरी है मुझे

तहज़ीब हाफ़ी
______

बिखेर दे मुझे चारों तरफ़ ख़लाओं में
कुछ इस तरह से अलग कर कि जुड़ न पाऊँ मैं

मुहम्मद अल्वी

_________

चोरी चोरी हमसे तुम आ कर मिले थे जिस जगह
मुद्दतें गुज़रीं पर अब तक वो ठिकाना याद है

हसरत मोहानी

_________

ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले,
ख़ुदा बन्दे से ख़ुद पूछे, बता तेरी रज़ा क्या है

इक़बाल
__________

उसी का शहर वही मुद्दई वही मुंसिफ़
हमें यक़ीं था हमारा क़ुसूर निकलेगा

अमीर क़ज़लबाश

________

मुसीबत का पहाड़ आख़िर किसी दिन कट ही जाएगा
मुझे सर मार कर तेशे से मर जाना नहीं आता

यगाना चंगेज़ी

_________

आँसूओं में हिज्र में बरसात रखिए साल भर,
हमको गर्मी चाहिए हरगिज़ ना जाड़ा चाहिए

नासिख़

________

मेरी बातों से कुछ सबक़ भी ले,
मेरी बातों का कुछ बुरा भी मान

राहत इन्दौरी

_______

चाहिए उसका तसव्वुर ही से नक़्शा खींचना
देख कर तस्वीर को तस्वीर फिर खींची तो क्या

बहादुर शाह “ज़फ़र”
_______

अब कौन मुंतज़िर है हमारे लिए वहाँ
शाम आ गई है लौट के घर जाएँ हम तो क्या

मुनीर नियाज़ी

_________

ये रौशनी तिरे कमरे में ख़ुद नहीं आई
शम्अ का जिस्म पिघलने के बाद आई है

इंदिरा वर्मा

________

वो दिन कब के बीत गए जब दिल सपनों से बहलता था
घर में कोई आए कि न आए एक दिया सा जलता था

ख़लील-उर-रहमान आज़मी

_______

हम वहाँ हैं जहाँ से हमको भी
कुछ हमारी ख़बर नहीं आती

मिर्ज़ा ग़ालिब
________

न सुनो गर बुरा कहे कोई
न कहो गर बुरा करे कोई

मिर्ज़ा ग़ालिब
_______

बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल है दुनिया मिरे आगे,
होता है शब-ओ-रोज़ तमाशा मिरे आगे (बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल: बच्चों का खेल)

मिर्ज़ा ग़ालिब
_____

बस कि दुश्वार है हर काम का आसां होना
आदमी को भी मयस्सर नहीं इंसां होना

मिर्ज़ा ग़ालिब
_____

थक थक के हर मक़ाम पे दो चार रह गए,
तेरा पता न पाएँ तो नाचार क्या करें

मिर्ज़ा ग़ालिब
______

ये मसाईल-ए-तसव्वुफ़ ये तिरा बयान ‘ग़ालिब’,
तुझे हम वली समझते जो न बादा-ख़्वार होता

मिर्ज़ा ग़ालिब
_______

रगों में दौड़ते फिरने के हम नहीं क़ाइल,
जब आँख ही से न टपका तो फिर लहू क्या है

मिर्ज़ा ग़ालिब
_______

इश्क़ पर ज़ोर नहीं है ये वो आतिश ‘ग़ालिब’
कि लगाए न लगे और बुझाए न बने

मिर्ज़ा ग़ालिब
_______

Deep Shayari

Leave a Comment