Chaand Shayari Ishq ab meri jaan hai goya - Jaleel ManikpuriA couple gaze longingly at nature. Dressed in "Old German" clothes, according to Robert Hughes they are "scarcely different in tone or modelling from the deep dramas of nature around them"

Deep Shayari

हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पे दम निकले,
बहुत निकले मिरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले

मिर्ज़ा ग़ालिब
_________

निकलना ख़ुल्द से आदम का सुनते आए हैं लेकिन,
बहुत बे-आबरू हो कर तिरे कूचे से हम निकले

मिर्ज़ा ग़ालिब
________

हमको उनसे वफ़ा की है उम्मीद
जो नहीं जानते वफ़ा क्या है

मिर्ज़ा ग़ालिब
_______

फिर उसी बेवफ़ा पे मरते हैं,
फिर वही ज़िंदगी हमारी है

मिर्ज़ा ग़ालिब
________

बर्बाद गुलिस्ताँ करने को बस एक ही उल्लू काफ़ी था
हर शाख़ पे उल्लू बैठा है अंजाम-ए-गुलिस्ताँ क्या होगा

शौक़ बहराइची
_____

वो बेदर्दी से सर काटें ‘अमीर’ और मैं कहूँ उनसे,
हुज़ूर आहिस्ता आहिस्ता जनाब आहिस्ता आहिस्ता

अमीर मीनाई

_________

कश्तियाँ सबकी किनारे पे पहुँच जाती हैं
नाख़ुदा जिनका नहीं उनका ख़ुदा होता है

अमीर मीनाई
_______

गाहे गाहे की मुलाक़ात ही अच्छी है ‘अमीर’
क़द्र खो देता है हर रोज़ का आना जाना

अमीर मीनाई
_______

ख़ंजर चले किसी पे तड़पते हैं हम ‘अमीर’
सारे जहाँ का दर्द हमारे जिगर में है

अमीर मीनाई

______

अच्छे ईसा हो मरीज़ों का ख़याल अच्छा है
हम मरे जाते हैं तुम कहते हो हाल अच्छा है

अमीर मीनाई

______

साफ़ कहते हो मगर कुछ नहीं खुलता कहना
बात कहना भी तुम्हारा है मुअम्मा कहना

अमीर मीनाई

________

कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई
कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए

रहमान फ़ारिस
________

ख़ुशी से काँप रही थीं ये उँगलियाँ इतनी
डिलीट हो गया इक शख़्स सेव करने में

फ़हमी बदायूनी
___________

कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई
कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए

रहमान फ़ारिस
__________

चुप-चाप सुनती रहती है पहरों शब-ए-फ़िराक़
तस्वीर-ए-यार को है मिरी गुफ़्तुगू पसंद

दाग़ देहलवी

_________

आपका ए’तिबार कौन करे
रोज़ का इंतिज़ार कौन करे

दाग़ देहलवी
________

‘दाग़’ की शक्ल देख कर बोले
ऐसी सूरत को प्यार कौन करे

दाग़ देहलवी
_______

बात मेरी कभी सुनी ही नहीं
जानते वो बुरी भली ही नहीं

दाग़ देहलवी
_______

उड़ गई यूँ वफ़ा ज़माने से
कभी गोया किसी में थी ही नहीं

दाग़ देहलवी
_

‘दाग़’ क्यूँ तुमको बेवफ़ा कहता
वो शिकायत का आदमी ही नहीं

दाग़ देहलवी
___

‘दाग़’ क्यूँ तुमको बेवफ़ा कहता
वो शिकायत का आदमी ही नहीं

दाग़ देहलवी
_______

टहलते फिर रहे हैं सारे घर में
तिरी ख़ाली जगह को भर रहे हैं

फ़हमी बदायूनी

__________

सोचो तो बड़ी चीज़ है तहज़ीब बदन की,
वर्ना ये फ़क़त आग बुझाने के लिए हैं

जाँ निसार अख़्तर
_________

तुम ये कहते हो कि मैं ग़ैर हूँ फिर भी शायद
निकल आए कोई पहचान ज़रा देख तो लो

जावेद अख़्तर

________

याद उसे भी एक अधूरा अफ़्साना तो होगा
कल रस्ते में उसने हमको पहचाना तो होगा

जावेद अख़्तर

______

तब हम दोनों वक़्त चुरा कर लाते थे
अब मिलते हैं जब भी फ़ुर्सत होती है

जावेद अख़्तर

________

अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा

महशर बदायूँनी

________

हमको नीचे उतार लेंगे लोग
इश्क़ लटका रहेगा पंखे से

ज़िया मज़कूर
________

उसके गाँव की एक निशानी ये भी है
हर नलके का पानी मीठा होता है

ज़िया मज़कूर

Deep Shayari
________

दिल तुझे पा के भी तन्हा होता
दूर तक हिज्र का साया होता

अहमद हमदानी
_________

जो हम पे गुज़रे थे रंज सारे जो ख़ुद पे गुज़रे तो लोग समझे
जब अपनी अपनी मुहब्बतों के अज़ाब झेले तो लोग समझे

अहमद सलमान
_________

उस एक कच्ची सी उम्र वाली के फ़लसफ़े को कोई न समझा
जब उस के कमरे से लाश निकली ख़ुतूत निकले तो लोग समझे

अहमद सलमान
_________

ये शहर सारा तो रौशनी में खिला पड़ा है सो क्या लिखूँ मैं
वो दूर जंगल की झोंपड़ी में जो इक दिया है वो शाइरी है

अहमद सलमान

________

है इक तमीज़ कि बाहर निकल नहीं सकता,
तुम्हारा हाथ पकड़ कर मैं चल नहीं सकता

अरग़वान
____
Deep Shayari

बदल गया जो ज़माने की आज़माइश से,
मिरे अज़ीज़ ! वो दुनिया बदल नहीं सकता

अरग़वान

________

लाश निकलेगी मिरे सीने से,
लेके जाएँगे जलाने वाले

अरग़वान

________

यूँ जी बहल गया है तिरी याद से मगर
तेरा ख़याल तेरे बराबर न हो सका

ख़लील-उर-रहमान आज़मी

_________

मैं अपने ख़ूँ से जलाऊँगा रहगुज़र के चराग़,
ये कहकशाँ ये सितारे मुझे क़ुबूल नहीं

शकेब जलाली
__________

यूँ तो हर शाम उमीदों में गुज़र जाती है,
आज कुछ बात है जो शाम पे रोना आया

शकील बदायूँनी

________

होगा किसी दीवार के साए में पड़ा ‘मीर’
क्या काम मुहब्बत से उस आराम-तलब को

मीर तक़ी मीर
________

जिन जिन को था ये इश्क़ का आज़ार मर गए
अक्सर हमारे साथ के बीमार मर गए

मीर तक़ी मीर
________

बारे दुनिया में रहो ग़म-ज़दा या शाद रहो
ऐसा कुछ कर के चलो याँ कि बहुत याद रहो

मीर तक़ी मीर
________

यूँ उठे आह उस गली से हम
जैसे कोई जहाँ से उठता है

मीर तक़ी मीर
________

देख तो दिल कि जाँ से उठता है
ये धुआँ सा कहाँ से उठता है

मीर तक़ी मीर
________

राह-ए-दूर-ए-इश्क़ में रोता है क्या
आगे आगे देखिए होता है क्या

मीर तक़ी मीर
________

हम हुए तुम हुए कि ‘मीर’ हुए
उसकी ज़ुल्फ़ों के सब असीर हुए

मीर तक़ी मीर
________

इश्क़ इक ‘मीर’ भारी पत्थर है
कब ये तुझ ना-तवाँ से उठता है

मीर तक़ी मीर
________

बे-ख़ुदी ले गई कहाँ हमको
देर से इंतिज़ार है अपना

मीर तक़ी मीर
________

गुफ़्तुगू रेख़्ते में हमसे न कर
ये हमारी ज़बान है प्यारे

मीर तक़ी मीर
________

मत सहल हमें जानो फिरता है फ़लक बरसों
तब ख़ाक के पर्दे से इंसान निकलते हैं

मीर तक़ी मीर
________

‘मीर’ हम मिल के बहुत ख़ुश हुए तुमसे प्यारे
इस ख़राबे में मिरी जान तुम आबाद रहो

मीर तक़ी मीर
________
दिल वो नगर नहीं कि फिर आबाद हो सके
पछताओगे सुनो हो ये बस्ती उजाड़ कर

मीर तक़ी मीर
________

ख़ुदा करे वो पेड़ ख़ैरियत से हो
कई दिनों से उसका राब्ता नहीं

तहज़ीब हाफ़ी
_______

शोर करूँगा और न कुछ भी बोलूँगा
ख़ामोशी से अपना रोना रो लूँगा

तहज़ीब हाफ़ी
________

मैं तेरे दुश्मन लश्कर का शहज़ादा
कैसे मुमकिन है ये शादी शहज़ादी

तहज़ीब हाफ़ी
_______

मैं उसको हर रोज़ बस यही एक झूठ सुनने को फ़ोन करता
सुनो यहाँ कोई मसअला है तुम्हारी आवाज़ कट रही है

तहज़ीब हाफ़ी
_______

मैं कि काग़ज़ की एक कश्ती हूँ
पहली बारिश ही आख़िरी है मुझे

तहज़ीब हाफ़ी
______

बिखेर दे मुझे चारों तरफ़ ख़लाओं में
कुछ इस तरह से अलग कर कि जुड़ न पाऊँ मैं

मुहम्मद अल्वी

_________

चोरी चोरी हमसे तुम आ कर मिले थे जिस जगह
मुद्दतें गुज़रीं पर अब तक वो ठिकाना याद है

हसरत मोहानी

_________

ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले,
ख़ुदा बन्दे से ख़ुद पूछे, बता तेरी रज़ा क्या है

इक़बाल
__________

उसी का शहर वही मुद्दई वही मुंसिफ़
हमें यक़ीं था हमारा क़ुसूर निकलेगा

अमीर क़ज़लबाश

________

मुसीबत का पहाड़ आख़िर किसी दिन कट ही जाएगा
मुझे सर मार कर तेशे से मर जाना नहीं आता

यगाना चंगेज़ी

_________

आँसूओं में हिज्र में बरसात रखिए साल भर,
हमको गर्मी चाहिए हरगिज़ ना जाड़ा चाहिए

नासिख़

________

मेरी बातों से कुछ सबक़ भी ले,
मेरी बातों का कुछ बुरा भी मान

राहत इन्दौरी

_______

चाहिए उसका तसव्वुर ही से नक़्शा खींचना
देख कर तस्वीर को तस्वीर फिर खींची तो क्या

बहादुर शाह “ज़फ़र”
_______

अब कौन मुंतज़िर है हमारे लिए वहाँ
शाम आ गई है लौट के घर जाएँ हम तो क्या

मुनीर नियाज़ी

_________

ये रौशनी तिरे कमरे में ख़ुद नहीं आई
शम्अ का जिस्म पिघलने के बाद आई है

इंदिरा वर्मा

________

वो दिन कब के बीत गए जब दिल सपनों से बहलता था
घर में कोई आए कि न आए एक दिया सा जलता था

ख़लील-उर-रहमान आज़मी

_______

हम वहाँ हैं जहाँ से हमको भी
कुछ हमारी ख़बर नहीं आती

मिर्ज़ा ग़ालिब
________

न सुनो गर बुरा कहे कोई
न कहो गर बुरा करे कोई

मिर्ज़ा ग़ालिब
_______

बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल है दुनिया मिरे आगे,
होता है शब-ओ-रोज़ तमाशा मिरे आगे (बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल: बच्चों का खेल)

मिर्ज़ा ग़ालिब
_____

बस कि दुश्वार है हर काम का आसां होना
आदमी को भी मयस्सर नहीं इंसां होना

मिर्ज़ा ग़ालिब
_____

थक थक के हर मक़ाम पे दो चार रह गए,
तेरा पता न पाएँ तो नाचार क्या करें

मिर्ज़ा ग़ालिब
______

ये मसाईल-ए-तसव्वुफ़ ये तिरा बयान ‘ग़ालिब’,
तुझे हम वली समझते जो न बादा-ख़्वार होता

मिर्ज़ा ग़ालिब
_______

रगों में दौड़ते फिरने के हम नहीं क़ाइल,
जब आँख ही से न टपका तो फिर लहू क्या है

मिर्ज़ा ग़ालिब
_______

इश्क़ पर ज़ोर नहीं है ये वो आतिश ‘ग़ालिब’
कि लगाए न लगे और बुझाए न बने

मिर्ज़ा ग़ालिब
_______

Deep Shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *