fbpx
Famous Urdu Shayari Hum Maut Bhi Aaye to Masroor Nahin Hotesahityaduniya.com

Famous Urdu Shayari

यही दुनिया हमें अच्छा भी समझ सकती थी
बस ज़रा चाल चलन बीच में आ जाता है।

अमीर इमाम (Ameer Imam)
___________

पेड़ मुझे हसरत से देखा करते थे
मैं जंगल में पानी लाया करता था

तहज़ीब हाफ़ी (Tehzeeb Hafi)

________

लम्हे लम्हे से बनी है ये ज़माने की किताब
नुक़्ता नुक़्ता यहां सदियों का सफ़र लगता है

मोइद रशीदी (Moid Rasheedi)

____________

दिल के दरिया ने किनारों से मुहब्बत कर ली
तेज़ बहता है मगर कम नहीं होने पाता

सरवत ज़ेहरा (Sarwat Zehra)
________

तेरे बिन घड़ियाँ गिनी हैं रात दिन
नौ बरस ग्यारह महीने सात दिन

रहमान फ़ारिस (Rehman Faris)

______

मुझे न रोक किसी लहर के इशारे से
मैं उठ रहा हूँ ज़माने! तिरे किनारे से

स्वप्निल तिवारी (Swappnil Tiwari)
________

मिरे अलावा सभी लोग अब ये मानते हैं
ग़लत नहीं थी मिरी राय उसके बारे में

शहराम सर्मदी (Shahram Sarmadi)

_____

बिछड़ गए तो ये दिल उम्र भर लगेगा नहीं
लगेगा लगने लगा है मगर लगेगा नहीं

उमैर नज्मी (Umair Najmi)

______

चौंक उठ्ठा हूँ तिरे लम्स के एहसास के साथ
आ गया हूँ किसी सहरा में नई प्यास के साथ

राग़िब अख़्तर (Raghib Akhtar)

_______

आज कुछ और ही मंजर है मेरे चारों तरफ
गैर-महसूस तरीके से हवा चलती है

लियाक़त जाफ़री (Liaqat Jafri)

Famous Urdu Shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *