fbpx
Josh Malihabadi ShayariJosh Malihabadi

Josh Malihabadi Shayari ~ जोश मलीहाबादी के बेहतरीन शेर

सिर्फ़ इतने के लिए आँखें हमें बख़्शी गईं
देखिए दुनिया के मंज़र और ब-इबरत देखिए
_____

मेरे रोने का जिसमें क़िस्सा है
उम्र का बेहतरीन हिस्सा है
_______

उस ने वा’दा किया है आने का
रंग देखो ग़रीब ख़ाने का

______

अख़्तर शीरानी की नज़्म ‘ऐ इश्क़ हमें बर्बाद न कर’

दिल की चोटों ने कभी चैन से रहने न दिया
जब चली सर्द हवा मैंने तुझे याद किया
_____

किसी का अहद-ए-जवानी में पारसा होना
क़सम ख़ुदा की ये तौहीन है जवानी की
____

मुझको तो होश नहीं तुमको ख़बर हो शायद
लोग कहते हैं कि तुमने मुझे बर्बाद किया

___

वहाँ से है मिरी हिम्मत की इब्तिदा वल्लाह
जो इंतिहा है तिरे सब्र आज़माने की

______

मलिकज़ादा मंज़ूर अहमद के बेहतरीन शेर

हद है अपनी तरफ़ नहीं मैं भी
और उनकी तरफ़ ख़ुदाई है

_____

तबस्सुम की सज़ा कितनी कड़ी है
गुलों को खिल के मुरझाना पड़ा है

_____

काम है मेरा तग़य्युर नाम है मेरा शबाब
मेरा ना’रा इंक़िलाब ओ इंक़िलाब ओ इंक़िलाब

______

आपसे हमको रंज ही कैसा
मुस्कुरा दीजिए सफ़ाई से
_____

आड़े आया न कोई मुश्किल में
मशवरे दे के हट गए अहबाब

_______

इस का रोना नहीं क्यूँ तुमने किया दिल बर्बाद
इस का ग़म है कि बहुत देर में बर्बाद किया
________

लखनवी शायरी ~ सैयद इंशा अल्लाह ख़ाँ ‘इंशा’

अब तक न ख़बर थी मुझे उजड़े हुए घर की
वो आए तो घर बे-सर-ओ-सामाँ नज़र आया

__________

हाँ आसमान अपनी बुलंदी से होशियार
अब सर उठा रहे हैं किसी आस्ताँ से हम

________

हर एक काँटे पे सुर्ख़ किरनें हर इक कली में चराग़ रौशन
ख़याल में मुस्कुराने वाले तिरा तबस्सुम कहाँ नहीं है

__________

जितने गदा-नवाज़ थे कब के गुज़र चुके
अब क्यूँ बिछाए बैठे हैं हम बोरिया न पूछ

________

पहचान गया सैलाब है उसके सीने में अरमानों का
देखा जो सफ़ीने को मेरे जी छूट गया तूफ़ानों का

_______

अब दिल का सफ़ीना क्या उभरे तूफ़ाँ की हवाएँ साकिन हैं
अब बहर से कश्ती क्या खेले मौजों में कोई गिर्दाब नहीं

________

शकील बदायूँनी के बेहतरीन शेर

दुनिया ने फ़सानों को बख़्शी अफ़्सुर्दा हक़ाएक़ की तल्ख़ी
और हम ने हक़ाएक़ के नक़्शे में रंग भरा अफ़्सानों का

Josh Malihabadi Shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *