fbpx
Aaj Phir Gardish e Taqdeer Pe Rona Aaya - Shakeel Budanyuni Shakeel Badayuni ShayariAaj Phir Gardish e Taqdeer Pe Rona Aaya - Shakeel Budanyuni

Shakeel Badayuni Shayari

नई सुब्ह पर नज़र है मगर आह ये भी डर है
ये सहर भी रफ़्ता रफ़्ता कहीं शाम तक न पहुँचे

_________

ऐ मुहब्बत तिरे अंजाम पे रोना आया
जाने क्यूँ आज तिरे नाम पे रोना आया

यूँ तो हर शाम उमीदों में गुज़र जाती है
आज कुछ बात है जो शाम पे रोना आया

कभी तक़दीर का मातम कभी दुनिया का गिला
मंज़िल-ए-इश्क़ में हर गाम पे रोना आया

जब हुआ ज़िक्र ज़माने में मुहब्बत का ‘शकील’
मुझको अपने दिल-ए-नाकाम पे रोना आया

_______

चाहिए ख़ुद पे यक़ीन-ए-कामिल
हौसला किस का बढ़ाता है कोई
______

कैसे कह दूँ कि मुलाक़ात नहीं होती है
रोज़ मिलते हैं मगर बात नहीं होती है

____

मेरे हम-नफ़स मेरे हम-नवा मुझे दोस्त बन के दग़ा न दे
मैं हूँ दर्द-ए-इश्क़ से जाँ-ब-लब मुझे ज़िंदगी की दुआ न दे

मेरे दाग़-ए-दिल से है रौशनी इसी रौशनी से है ज़िंदगी
मुझे डर है ऐ मिरे चारा-गर ये चराग़ तू ही बुझा न दे

मुझे छोड़ दे मिरे हाल पर तिरा क्या भरोसा है चारा-गर
ये तिरी नवाज़िश-ए-मुख़्तसर मिरा दर्द और बढ़ा न दे

वो उठे हैं ले के ख़ुम-ओ-सुबू अरे ओ ‘शकील’ कहाँ है तू
तिरा जाम लेने को बज़्म में कोई और हाथ बढ़ा न दे

______

कोई आरज़ू नहीं है कोई मुद्दआ’ नहीं है
तिरा ग़म रहे सलामत मिरे दिल में क्या नहीं है

तू बचाए लाख दामन मिरा फिर भी है ये दावा
तिरे दिल में मैं ही मैं हूँ कोई दूसरा नहीं है

मुझे दोस्त कहने वाले ज़रा दोस्ती निभा दे
ये मुतालबा है हक़ का कोई इल्तिजा नहीं है

ये उदास उदास चेहरे ये हसीं हसीं तबस्सुम
तिरी अंजुमन में शायद कोई आइना नहीं है

मिरी आँख ने तुझे भी ब-ख़ुदा ‘शकील’ पाया
मैं समझ रहा था मुझ सा कोई दूसरा नहीं है

________

जीने वाले क़ज़ा से डरते हैं
ज़हर पी कर दवा से डरते हैं
_______

मुझे तो क़ैद-ए-मुहब्बत अज़ीज़ थी लेकिन
किसी ने मुझ को गिरफ़्तार कर के छोड़ दिया

_______

लखनवी शायरी ~ ग़ुलाम हमदानी ‘मुसहफ़ी’
लखनवी शायरी ~ सैयद इंशा अल्लाह ख़ाँ ‘इंशा’

उन का ज़िक्र उन की तमन्ना उन की याद
वक़्त कितना क़ीमती है आज कल
_____

अब तो ख़ुशी का ग़म है न ग़म की ख़ुशी मुझे
बे-हिस बना चुकी है बहुत ज़िंदगी मुझे
________

क्या असर था जज़्बा-ए-ख़ामोश में
ख़ुद वो खिच कर आ गए आग़ोश में

________

तर्क-ए-मय ही समझ इसे नासेह
इतनी पी है कि पी नहीं जाती

________

मुहब्बत ही में मिलते हैं शिकायत के मज़े पैहम
मुहब्बत जितनी बढ़ती है शिकायत होती जाती है

___________

लम्हे उदास उदास फ़ज़ाएँ घुटी घुटी
दुनिया अगर यही है तो दुनिया से बच के चल

________

ग़म की दुनिया रहे आबाद ‘शकील’
मुफ़लिसी में कोई जागीर तो है
______

रहमतों से निबाह में गुज़री
उम्र सारी गुनाह में गुज़री
________

दिल के बहलाने की तदबीर तो है
तू नहीं है तिरी तस्वीर तो है
___________

तुम फिर उसी अदा से अंगड़ाई ले के हँस दो
आ जाएगा पलट कर गुज़रा हुआ ज़माना

_______

कोई आरज़ू नहीं है कोई मुद्दआ’ नहीं है
तिरा ग़म रहे सलामत मिरे दिल में क्या नहीं है
__________

जुनूँ से गुज़रने को जी चाहता है
हँसी ज़ब्त करने को जी चाहता है

___________

तिरी अंजुमन में ज़ालिम अजब एहतिमाम देखा
कहीं ज़िंदगी की बारिश कहीं क़त्ल-ए-आम देखा

____________

ज़िंदगी उनकी चाह में गुज़री
मुस्तक़िल दर्द-ओ-आह में गुज़री

Shakeel Badayuni Shayari

रहमान फ़ारिस के बेहतरीन शेर
बेवफ़ाई पर ख़ूबसूरत शेर
लखनऊ पर बेहतरीन शेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *