fbpx

ननकू और रसगुल्ला बरामदे में बॉल से खेल रहे थे कि माँ आकर बोलीं-
“ननकू..आज पापा आ रहे हैं”
“पापा…??” ननकू ख़ुशी से उछलते हुए बोला- “दादी भी आ रही हैं?”
“नहीं बेटा दादी न मौसी दादी के घर रुक गयी है..बस पापा आ रहे हैं और साथ में चीकू भी आ रहा है”
“चीकू आ रहा है..चीकू को रसगुल्ला से मिलकर मज़ा आएगा…है न माँ?”
“हाँ बेटा…”- माँ इतना कहकर नानी को ये बात बताने गयीं और ननकू ख़ुशी से रसगुल्ला को गले लगाते हुए बोला- “रसगुल्ला..चीकू आ रहा है..अब हम तीनों मिलकर खेलेंगे”
रसगुल्ला गोल- गोल घूमने लगा और ननकू उसे देखकर हँसने लगा।
दोपहर हो चुकी थी पर पापा तो आए ही नहीं थे। ननकू और रसगुल्ला सुबह से इंतज़ार में थे, आख़िर ननकू से रहा नहीं गया..उसने माँ से पूछा- “पापा और चीकू कब आएँगे?”
“बस आते होंगे..” माँ के इतना कहते-कहते ही घर के बाहर कार आकर रुकी..माँ बोलीं “लो आ गए पापा”
ननकू दौड़ता हुआ दरवाज़े पर पहुँचा और पापा के गले लग गया। पीछे की सीट में सवार चीकू भी ननकू को देखकर ख़ुशी से भौंकने लगा, ननकू उसकी ओर लपका- “चीकू”
ननकू ने चीकू के लिए दरवाज़ा खोला और चीकू के उतरते ही उसे गले से लगाया..चीकू भी ननकू को चाटने लगा, लेकिन अचानक रुक गया क्योंकि दौड़ते हुए नन्हा रसगुल्ला वहाँ पहुँच गया था। रसगुल्ला ननकू को मासूम निगाहों से देख रहा था, ननकू ने उसे देखा और झट से चीकू को छोड़कर रसगुल्ला को झट से चीकू के आगे ले आया और बोला- “चीकू..ये है रसगुल्ला..प्यारा है न?”
चीकू ने रसगुल्ला को देखा..रसगुल्ला तो चीकू के पास प्यार से लपका लेकिन चीकू ने उसे सूँघा और ननकू को देखा और फिर वापस गाड़ी में जाकर बैठ गया। ननकू और रसगुल्ला उसे देखते ही रहे। माँ आयीं तो उनको देखकर चीकू भागकर उनके पास चला गया। ननकू और रसगुल्ला एक-दूसरे को देखने लगे।
दूध पीते चीकू को देखकर ननकू ने कहा- “माँ पता है चीकू न रसगुल्ला को देखकर वापस गाड़ी में बैठ गया था…चीकू को रसगुल्ला प्यारा नहीं लगा?”

रसगुल्ला भी ननकू के पास बैठा चीकू को देख रहा था।
“अच्छा..तब तो ये पक्का हुआ कि चीकू तुमसे नाराज़ हो गया ननकू”
“क्यों?”- ननकू सोचते हुए बोला
“क्योंकि तुम उसे लेकर नहीं आए और यहाँ आकर रसगुल्ला को अपना दोस्त बना लिए”
माँ की बात सुनकर ननकू सोच में पड़ गया फिर उसने पूछा- “तो अब मैं उसको कैसे मनाऊँ?”
“रसगुल्ला और चीकू की दोस्ती करवा के”- माँ ने कहा
“रसगुल्ला चीकू से दोस्ती करना है..चलो”
रसगुल्ला और ननकू अपने नए मिशन के लिए तैयार हो गए थे।

(चीकू नाराज़ है ननकू से..रसगुल्ला की दोस्ती करवानी है चीकू से..कैसे होगा ये मिशन पूरा..सोचेंगे कल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *