fbpx
University Shayari

Sach Shayari ~

सादिक़ हूँ अपने क़ौल का ‘ग़ालिब’ ख़ुदा गवाह
कहता हूँ सच कि झूठ की आदत नहीं मुझे

मिर्ज़ा ग़ालिब
__

झूठ के आगे पीछे दरिया चलते हैं
सच बोला तो प्यासा मारा जाएगा

वसीम बरेलवी
__

इश्क़ में कौन बता सकता है
किसने किससे सच बोला है

अहमद मुश्ताक़
__

जी बहुत चाहता है सच बोलें
क्या करें हौसला नहीं होता

बशीर बद्र
__

अपने अंदर हँसता हूँ मैं और बहुत शरमाता हूँ
ख़ून भी थूका सच-मुच थूका और ये सब चालाकी थी

जौन एलिया
__

सच तो कह दूँ मगर इस दौर के इंसानों को
बात जो दिल से निकलती है बुरी लगती है

सलीम अहमद
__

इतना सच बोल कि होंठों का तबस्सुम न बुझे
रौशनी ख़त्म न कर आगे अँधेरा होगा

निदा फ़ाज़ली
__

क्या जाने किस अदा से लिया तूने मेरा नाम
दुनिया समझ रही है कि सच-मुच तिरा हूँ मैं

क़तील शिफ़ाई
__

मैं सच कहूँगी मगर फिर भी हार जाऊँगी
वो झूठ बोलेगा और ला-जवाब कर देगा

परवीन शाकिर
__

सच है एहसान का भी बोझ बहुत होता है
चार फूलों से दबी जाती है तुर्बत मेरी

जलील मानिकपूरी
__

दिल को सँभाले हँसता बोलता रहता हूँ लेकिन
सच पूछो तो ‘ज़ेब’ तबीअत ठीक नहीं होती

ज़ेब ग़ौरी
__

झूठ वाले कहीं से कहीं बढ़ गए
और मैं था कि सच बोलता रह गया

वसीम बरेलवी
__

कैसे कह दूँ कि मुझे छोड़ दिया है उस ने
बात तो सच है मगर बात है रुस्वाई की

परवीन शाकिर

__

तो क्या सच-मुच जुदाई मुझ से कर ली
तो ख़ुद अपने को आधा कर लिया क्या

जौन एलिया
__

ज़हर मीठा हो तो पीने में मज़ा आता है
बात सच कहिए मगर यूँ कि हक़ीक़त न लगे

फ़ुज़ैल जाफ़री

Sach Shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *