उर्दू को लेकर पाँच सवाल!

Urdu Interesting Facts
1. उर्दू शब्द किस भाषा से लिया गया है?
उर्दू तुर्की भाषा का शब्द है जिसका अर्थ होता है फ़ौज. रोमन में तुर्की उर्दू को Ordu लिखा गया है.

दिल्ली शहर पर ख़ूबसूरत शेर…

2. उर्दू भाषा को सबसे पहले किसने उर्दू कहा?
उर्दू को उर्दू सबसे पहले सन 1780 (आस पास) में ग़ुलाम हमदानी मुस’हफ़ी ने कहा. मुसहफ़ी उर्दू के बड़े शाइर थे. हालाँकि वो ख़ुद भी इस ज़बान के लिए हिन्दवी शब्द का इस्तेमाल करते थे.

हसरत मोहानी के बेहतरीन शेर

3. मुस’हफ़ी से पहले लोग आज की उर्दू को किस नाम से जानते थे?
उस समय उर्दू को हिन्दवी, हिन्दी और हिन्दुस्तानी के नाम से जाना जाता था. कुछ लोग इसे लाहौरी, रेख़ता या ज़बान ए उर्दू ए मुअल्ला भी कहते थे. कुछ लोग इसे लश्करी ज़बान भी कहते थे.

4. आज के दौर में कितने लोग उर्दू बोलते हैं?
विकिपीडिया पर दिए गए आँकड़ों के मुताबिक़ उर्दू को 23 करोड़ से अधिक लोग बोलते हैं. ये दसवीं सबसे ज़्यादा बोली जाने वाली भाषा है.

5. उर्दू का सबसे बड़ा शाइर किसे माना जाता है?
यूँ तो मिर्ज़ा ग़ालिब को उर्दू का सबसे बड़ा शाइर माना जाता है, मीर तक़ी मीर को भी ग़ालिब के ही बराबर का शाइर माना जाता है. इस लिहाज़ से दोनों ही उर्दू के सबसे बड़े शाइर माने जाएँगे. उर्दू के चार स्तम्भ शाइर अगर चुनें तो मीर, ग़ालिब, इक़बाल और फ़ैज़ का नाम लिया जाएगा.

Urdu Interesting Facts

Leave a Comment