fbpx
Hindi Kahani Khwahish Iqbal ke Top Sher Ghar Shayariसाहित्य दुनिया

Hindi Kahani Khwahish (यह कहानी साहित्य दुनिया टीम के सदस्य/ सदस्यों द्वारा लिखी गयी है और इस कहानी के सर्वाधिकार साहित्य दुनिया के पास सुरक्षित हैं। बिना अनुमति के कहानी के किसी भी अंश, भाग या कहानी को अन्यत्र प्रकाशित करना अवांछनीय है. ऐसा करने पर साहित्य दुनिया दोषी के ख़िलाफ़ आवश्यक क़दम उठाने के लिए बाध्य है।)

आज की कहानी साहित्य दुनिया के लिए अरग़वान रब्बही ने लिखी है.
_________________________________

“8 साल हो गए मेरी इस नौकरी को, 8 साल…क्या मिला? कुछ महीनों के ख़र्च के रुपए और कुछ उम्मीदें, वो उम्मीदें जो पिछले कई सालों से सिर्फ़ उम्मीदें हैं, वो ख़्वाब जो शायद कभी पूरे नहीं होंगे…या होंगे? क्या कभी मैं अपने बॉस के शानदार ऑफ़िस की सबसे शानदार कुर्सी पे बैठ पाउँगा? क्या वाक़ई मैं कभी वो गिटार जो बॉस के ऑफिस में यूं ही पड़ा रहता है.. .छू पाऊँगा? आठवीं मंज़िल की बालकनी से क्या मैं भी बाहर देख पाऊँगा? ”
सिटी बस में अक्सर जमील ख़ुद से बातें करता….इन बातों में जो शफ़’फ़ाफ़ उदासी है वो उसकी आँखों के सादेपन से साफ़ झलकती है… अपना काले रंग का बैग ठीक करता हुआ वो उठा और बस के दूसरे मुसाफ़िरों को इधर-उधर करके साइड लेते बस के एग्ज़िट गेट पे आ पहुंचा …..और उतर गया, सामने उसके दफ़्तर की शानदार बिल्डिंग उसे अपनी ओर बुला रही है, वो जा रहा है …..

३ घंटे बाद, बिल्डिंग के अन्दर ..

जमील काम से कुछ फ़ुर्सत पा के फ़ेसबुक अपडेट चेक ही कर रहा था कि फ़ायर अलार्म बजने लगे, अचानक ही दफ़्तर में अफ़रा-तफ़री मच गयी …..लोग बेहिस भागने लगे, … जमील ने भी अपना बैग उठाया और भागने लगा… गैलरी में देखा तो…राईट साइड पे लिफ्ट का रास्ता ब्लॉक था,वहाँ आग ने मुँह बना लिया था ….दूसरी साइड से जब सब भाग रहे थे तो वो साइड में हो गया,… अगले दस मिनट में सब लोग चले गए…

जमील के पीछे आग की लपटें और आगे ख़ामोश सन्नाटे…लिफ्ट के बग़ल में लगी सीढ़ियों से वो भागता हुआ ऊपर गया और जल्दी-जल्दी उस कमरे की तरफ़ जाने लगा जो बॉस का ऑफिस है….”कहीं लॉक हुआ तो?” एक बार के इस ख़याल ने उसे परेशान तो किया लेकिन वो चलता रहा …ऑफिस खुला था, वो रुक गया…वापिस होने लगा लेकिन फिर…

दरवाज़े को धक्का दिया और वो ऑफिस में दाख़िल हुआ…

शानदार डिज़ाइन,फूल-गुलदस्ते , बड़ी-बड़ी कुर्सियां, अलमारियाँ, कंप्यूटर्स, बॉस के शौहर की फ़ोटो,दो बच्चों की फ़ोटो जो शायद उन्हीं के हैं….मोबाइल्स, लैपटॉप्स,चाय के जूठे कप …

“गिटार? कहाँ है?” एकदम से इस ख़याल ने उसे बेचैन कर दिया लेकिन फिर सामने की दीवार से लगा के रखा हुआ लाल रंग का गिटार एकदम से उसकी नज़र में आया..वो गिटार की तरफ़ गया, उठा लाया और बॉस की कुर्सी पे बैठ गया…बॉस अपने पाँव इस मेज़ पे रख के ये गिटार कभी-कभी बजाती होंगी … ये सोच के उसने अपने पाँव मेज़ पे रखने की कोशिश की लेकिन साफ़ मेज़ गन्दी ना हो जाए इसलिए उसने अपने जूते उतार दिए, मोज़े भी और फिर मोजों से दो-दो बार पैर साफ़ किए …. अब उसने पैर मेज़ पे रखे और गिटार को बजाने की कोशिश की, उसे गिटार बजाना नहीं आता… लेकिन वो बजा रहा था.. इतने में आग की तेज़ लपटें कमरे में दाख़िल हुईं और वो भागा ….गिटार ले के….
बालकनी का दरवाज़ा खुला था…वो चला गया,.. “wow , क्या बात है …कितना सुकून है यहाँ…”

“ना ख़ुशियाँ ना ग़म,
ना दुनिया ना हम”

“ख्व़ाब कितने संजीदा होते हैं, इन ख़्वाबों में भी ख़्वाब होते हैं ….वाक़ई बहुत ख़ूबसूरत मंज़र है, बॉस यहाँ रोज़ आती होंगी, वो भी ख़ूबसूरत हैं पर ये मंज़र उनसे ज़्यादा ….” अपने पीछे से आ रहीं आग की लपटों से बेख़बर जमील अपनी दुनिया में खो गया था…
उसने फिर गिटार उठाया ..और यूँ ही बजाने लगा .. फिर अचानक सोचने लगा..

“बॉस कितने मज़े से ज़िन्दगी गुजारती होंगी? कहते हैं अमीरों को भी कुछ परेशानियां होती ही हैं… होती होंगी ! लेकिन.. वो घूमते हैं , पार्टियाँ करते हैं …मुझे पार्टियाँ नहीं पसंद, पर अगर पसंद होतीं तो भी!! ख़ैर ..वैसे मैने भी अक्सर सोचा है कि हवाओं में उड़ूं जैसे डिस्कवरी चैनल पे दिखाते थे पहले…कितना पैसा चाहिए होता होगा ? क्या पता.. ”
फिर दफ़’अतन ये ख़याल उसके ज़हन में आया कि अब वापिस चलना चाहिए लेकिन जिस रास्ते वो आया उस पर आग का मकान हो गया है …उसने नीचे खिड़की से पाइप का रास्ता ढूंढा..
कुछ थोड़ी मुश्किलों के बाद वो खिड़की पे पहुंच गया ….
लेकिन फिर जल्दी से वो बालकनी पे गया और ज़ोर-ज़ोर से साँसें लेने लगा….
“मैं उड़ना चाहता हूँ…मैं उड़ना चाहता हूँ …मैं उड़ना चाहता हूँ” ज़ोर ज़ोर से कहने लगा और फिर ….
कूद गया !

*कहानी समाप्त* Hindi Kahani Khwahish

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *