जब साहित्य दुनिया के शब्दकोश को लेकर हमने काम शुरू किया था तो हमें लगा कि ये किसी आम शब्दकोश से किस तरह अलग हो सकता है, लेकिन जब इस ओर काम शुरू हुआ तो एक नया नज़रिया जुड़ गया और अब ये आम शब्दकोश की तुलना में ज़रा अलग है।
एक ख़ासियत तो ये है कि हमने इसको बहुत आसान तरह से व्यवस्थित किया है और दूसरी ख़ासियत है कि इसमें शाइरी के मुताबिक़ शब्द के वज़्न को भी बताया गया है। ये ऐसा पहला शब्दकोश है जिसमें हर शब्द का वज़्न दिया गया है। तो इस तरह से ये साहित्य दुनिया की हिन्दी और उर्दू साहित्य को साथ लेकर चलने की पहल को मज़बूत बनाता है।
हाँ..यहाँ अगर कोई भी शब्द आपको ढूँढने में मुश्किल हो या हमारे शब्दकोश में न मिले या इसी विषय पर कुछ और पूछना हो, तो आप बेझिझक कमेन्ट बॉक्स में बताएँ, हम आपकी पूरी मदद करेंगे। (नीचे दिए अक्षर पर क्लिक करेंगे तो अक्षर से शुरू होने वाले शब्दों की फ़ेहरिस्त खुल जाएगी)