Top 10 Urdu Sher 1.
आग थे इब्तिदा-ए-इश्क़ में हम
अब जो हैं ख़ाक इंतिहा है ये
मीर तक़ी मीर (Meer Taqi Meer)
2.
रात आई उधर सितारों ने
शबनमी पैरहन लिबास किया
रसा चुग़ताई (Rasa Chughtai)
3.
दुश्मन-ए-जाँ कई क़बीले हुए
फिर भी ख़ुशबू के हाथ पीले हुए
नोशी गिलानी (Noshi Gilani)
4.
बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल है दुनिया मिरे आगे
होता है शब-ओ-रोज़ तमाशा मिरे आगे
मिर्ज़ा ग़ालिब (Mirza Ghalib)
5.
दुनिया बस इस से और ज़ियादा नहीं है कुछ
कुछ रोज़ हैं गुज़ारने और कुछ गुज़र गए
हकीम मोहम्मद अजमल ख़ाँ शैदा (Hakeem Muhammad Ajmal Khan Shaida)
6.
आख़री हिचकी तिरे ज़ानूँ पे आए,
मौत भी मैं शाइराना चाहता हूँ
क़तील शिफ़ाई (Qateel Shifai)
7.
अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख़्वाबों में मिलें
जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें
अहमद फ़राज़ (Ahmed Faraz)
8.
अभी न छेड़ मोहब्बत के गीत ऐ मुतरिब,
अभी हयात का माहौल ख़ुश-गवार नहीं
साहिर लुधियानवी (Sahir Ludhianvi)
9.
आज फिर गर्दिश-ए-तक़दीर पे रोना आया ,
दिल की बिगड़ी हुई तस्वीर पे रोना आया
शकील बदायूँनी (Shakeel Budayuni)
10.
दाम-ए-उल्फ़त से छूटती ही नहीं,
ज़िंदगी तुझको भूलती ही नहीं
शहरयार (Shaharyar)
अदा शायरी
अख़बार शायरी
उर्दू की बेहतरीन ग़ज़लें (रदीफ़ और क़ाफ़िए की जानकारी के साथ)
तहज़ीब हाफ़ी के बेहतरीन शेर
Top 10 Urdu Sher