fbpx
Best Status Shayari in Hindi

Best Status Shayari in Hindi

हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पे दम निकले
बहुत निकले मिरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले

मिर्ज़ा ग़ालिब

________

हम भी दुश्मन तो नहीं हैं अपने,
ग़ैर को तुझसे मुहब्बत ही सही

मिर्ज़ा ग़ालिब

________

हम वहाँ हैं जहाँ से हमको भी
कुछ हमारी ख़बर नहीं आती

मिर्ज़ा ग़ालिब

_________

आह को चाहिए इक उम्र असर होने तक,
कौन जीता है तिरी ज़ुल्फ़ के सर होने तक

मिर्ज़ा ग़ालिब

________

देख तो दिल कि जाँ से उठता है
ये धुआँ सा कहाँ से उठता है

मीर तक़ी मीर

________

इश्क़ इक ‘मीर’ भारी पत्थर है
कब ये तुझ ना-तवाँ से उठता है

मीर तक़ी मीर

________

हज़ारों काम मुहब्बत में हैं मज़े के ‘दाग़’
जो लोग कुछ नहीं करते कमाल करते हैं

दाग़ देहलवी

__________

बच्चे फ़रेब खा के चटाई पे सो गए
इक माँ उबालती रही पथर तमाम रात

अब्दुल माजिद नश्तर जबलपुरी

________

असर उसको ज़रा नहीं होता
रंज राहत-फ़ज़ा नहीं होता

मोमिन

__________

तुम हमारे किसी तरह न हुए
वर्ना दुनिया में क्या नहीं होता

मोमिन

________

तुम मिरे पास होते हो गोया
जब कोई दूसरा नहीं होता

मोमिन

______

हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं
हमसे ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं

जिगर मुरादाबादी

Status Shayari in Hindi
________

किस किस को बताएँगे जुदाई का सबब हम
तू मुझसे ख़फ़ा है तो ज़माने के लिए आ

अहमद फ़राज़

________

ज़िंदगी से यही गिला है मुझे
तू बहुत देर से मिला है मुझे

अहमद फ़राज़

___________

वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर
आदत इसकी भी आदमी सी है

गुलज़ार

___________

न हम-सफ़र न किसी हम-नशीं से निकलेगा
हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा

राहत इन्दौरी

__________

बिछड़ गए तो ये दिल उम्र भर लगेगा नहीं
लगेगा लगने लगा है मगर लगेगा नहीं

उमैर नज्मी

_________

नहीं लगेगा उसे देख कर, मगर ख़ुश है
मैं ख़ुश नहीं हूँ, मगर देख कर लगेगा नहीं !

उमैर नज्मी

_________

जब हुआ ज़िक्र ज़माने में मुहब्बत का ‘शकील’
मुझको अपने दिल-ए-नाकाम पे रोना आया

शकील बदायूँनी

_________

उस ने वा’दा किया है आने का
रंग देखो ग़रीब ख़ाने का

जोश मलिहाबादी

_________

उन्हें ठहरे समुंदर ने डुबोया
जिन्हें तूफ़ाँ का अंदाज़ा बहुत था

मलिकज़ादा मंज़ूर अहमद

__________

झुकी झुकी सी नज़र बेक़रार है कि नहीं
दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं

कैफ़ी आज़मी

________

तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो
क्या ग़म है जिसको छुपा रहे हो

कैफ़ी आज़मी

_______

माँ की आग़ोश में कल मौत की आग़ोश में आज
हमको दुनिया में ये दो वक़्त सुहाने से मिले

कैफ़ भोपाली

_________

यूँ लगे दोस्त तिरा मुझसे ख़फ़ा हो जाना
जिस तरह फूल से ख़ुशबू का जुदा हो जाना

क़तील शिफ़ाई

________

मेरे रोने का जिसमें क़िस्सा है
उम्र का बेहतरीन हिस्सा है

जोश मलिहाबादी

______

आदमी वक़्त पर गया होगा
वक़्त पहले गुज़र गया होगा

जौन एलिया (Jaun Elia)

______

किस लिए देखती हो आईना
तुम तो ख़ुद से भी ख़ूबसूरत हो

जौन एलिया (Jaun Elia)

_______

उस गली ने ये सुन के सब्र किया
जाने वाले यहाँ के थे ही नहीं

जौन एलिया (Jaun Elia)

_______

बहुत मुश्किल है दुनिया का सँवरना
तिरी ज़ुल्फ़ों का पेच-ओ-ख़म नहीं है

मजाज़
__________

हिन्दू चला गया न मुसलमाँ चला गया
इंसाँ की जुस्तुजू में इक इंसाँ चला गया

मजाज़
__________

मैं उसको हर रोज़ बस यही एक झठ सुनने को फ़ोन करता
सुनो यहाँ कोई मसअला है तुम्हारी आवाज़ कट रही है

तहज़ीब हाफ़ी
__________

मैं कि काग़ज़ की एक कश्ती हूँ
पहली बारिश ही आख़िरी है मुझे

तहज़ीब हाफ़ी

__________

गर बाज़ी इश्क़ की बाज़ी है जो चाहो लगा दो डर कैसा,
गर जीत गए तो क्या कहना हारे भी तो बाज़ी मात नहीं

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

___________

बड़ा है दर्द का रिश्ता ये दिल ग़रीब सही,
तुम्हारे नाम पे आएँगे ग़म-गुसार चले

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

____________

हम पर तुम्हारी चाह का इल्ज़ाम ही तो है,
दुश्नाम तो नहीं है ये इकराम ही तो है

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

___________

माँ बाप और उस्ताद सब हैं ख़ुदा की रहमत
है रोक-टोक उनकी हक़ में तुम्हारे ने’मत

अल्ताफ़ हुसैन हाली

_________

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है

मुनव्वर राना

Best Status Shayari in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *