fbpx
Hindi Kahani Hairat Maryana Urdu Shayari Ke Lafz Farhat Ehsas Nazm Urdu Shayari Mein Wazn ट वाले शब्दSahitya Duniya

Farhat Ehsas Nazm फ़रहत एहसास की नज़्म: ख़ुद-आगही

वो कैसी तारीक घड़ी थी,
जब मुझको एहसास हुआ था
मैं तन्हा हूँ
उस दिन भी सीधा-सादा सूरज निकला था
शहर में कोई शोर नहीं था
घर में कोई और नहीं था
अम्माँ आटा गूँध रही थीं
अब्बा चारपाई पर बैठे ऊँघ रहे थे
धीरे-धीरे धूप चढ़ी थी
और अचानक दिल में ये ख़्वाहिश उभरी थी
मैं दुनिया से छुट्टी ले लूँ
अपने कमरे को अंदर से ताला दे कर कुंजी खो कर
ज़ोर से चीख़ूँ चीख़ता जाऊँ
लेकिन कोई न सुनने पाए
चाक़ू से एक एक रग-ओ-रेशे को काटूँ
और भयानक सच्चाई का दरिया फूटे
हर कपड़े को आग लगा दूँ
शो’लों में नंगे-पन का सन्नाटा कूदे
वो दिन था और आज का दिन है
कमरे के अंदर से ताला लगा हुआ है
कुंजी गुम है
मैं ज़ोरों से चीख़ रहा हूँ
मेरे जिस्म का एक एक रेशा कटा हुआ है
सब कपड़ों में आग लगी है
बाहर सब पहले जैसा है
कोई नहीं जो कमरे का दरवाज़ा तोड़े
कोई नहीं जो अपना खेल ज़रा सा छोड़े  Farhat Ehsas Nazm

(तारीक- अन्धेरा)

फ़हमीदा रियाज़ की नज़्म: सोच

रात इक रंग है इक राग है इक ख़ुशबू है,
मेहरबाँ रात मिरे पास चली आएगी
रात का नर्म तनफ़्फ़ुस मुझे छू जाएगा
दूधिया फूल चम्बेली के महक उठेंगे
रात के साथ मिरा ग़म भी चला आएगा

(तनफ़्फ़ुस- साँस लेने से सम्बंधित)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *