fbpx
Dard Bhari Shayari Best Urdu Ghazals Bewafai ShayariDard Bhari Shayari

Film Shayari

हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पे दम निकले
बहुत निकले मिरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले

मिर्ज़ा ग़ालिब
_________

सुब्ह होती है शाम होती है
उम्र यूँही तमाम होती है

मुंशी अमीरुल्लाह तस्लीम
*फ़िल्म पाकीज़ा में इस शेर का इस्तेमाल किया गया है।
___

ऐ सनम वस्ल की तदबीरों से क्या होता है
वही होता है जो मंज़ूर-ए-ख़ुदा होता है

मिर्ज़ा रज़ा बर्क़
___

अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा

महशर बदायूँनी

___

देर लगी आने में तुमको शुक्र है फिर भी आए तो
आस ने दिल का साथ न छोड़ा वैसे हम घबराए तो

अंदलीब शादानी

हसरत मोहानी के बेहतरीन शेर
___

हज़ारों काम मुहब्बत में हैं मज़े के ‘दाग़’
जो लोग कुछ नहीं करते कमाल करते हैं

दाग़ देहलवी
______

वो आए घर में हमारे ख़ुदा की क़ुदरत है
कभी हम उनको कभी अपने घर को देखते हैं

मिर्ज़ा ग़ालिब

___

गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौ-बहार चले
चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

___

गर बाज़ी इश्क़ की बाज़ी है जो चाहो लगा दो डर कैसा
गर जीत गए तो क्या कहना हारे भी तो बाज़ी मात नहीं

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

इस शेर को शाहरुख़ ख़ान ने फ़िल्म ए दिल है मुश्किल में पढ़ा है। हालाँकि फ़िल्म के लिए शेर में कुछ बदलाव किए गए हैं।

शेख़ इब्राहीम ज़ौक़ के बेहतरीन शेर….
___

हमको मालूम है जन्नत की हक़ीक़त लेकिन,
दिल के ख़ुश रखने को ‘ग़ालिब’ ये ख़याल अच्छा है

मिर्ज़ा ग़ालिब
___

हमको उनसे वफ़ा की है उम्मीद
जो नहीं जानते वफ़ा क्या है

मिर्ज़ा ग़ालिब
____

तुम्हें ग़ैरों से कब फ़ुर्सत हम अपने ग़म से कब ख़ाली,
चलो बस हो चुका मिलना, न तुम ख़ाली न हम ख़ाली

मिर्ज़ा जाफ़र अली ‘हसरत’

____

कश्तियाँ सबकी किनारे पे पहुँच जाती हैं
नाख़ुदा जिनका नहीं उनका ख़ुदा होता है

अमीर मीनाई

________

देख तो दिल कि जाँ से उठता है
ये धुआँ सा कहाँ से उठता है

मीर तक़ी मीर

_____

इश्क़ इक ‘मीर’ भारी पत्थर है
कब ये तुझ ना-तवाँ से उठता है

मीर तक़ी मीर

________

तुम हमारे किसी तरह न हुए
वर्ना दुनिया में क्या नहीं होता

मोमिन

________

तुम मिरे पास होते हो गोया
जब कोई दूसरा नहीं होता

मोमिन

______

हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं
हमसे ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं

जिगर मुरादाबादी

उमैर नज्मी के बेहतरीन शेर…
_

Film Shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *