fbpx
Noor Uz Zaman ShayariNorth Lantau Highway in Hong Kong

Noor Uz Zaman Shayari

क्या क़यामत है कि घर के अंदर
आरज़ू रखते हैं आराम की हम
__

एक दिन और रास्ते में रहे
और इक दिन कहीं नहीं पहुंचे

लियाक़त जाफ़री के बेहतरीन शेर…
___

एक दिन और हुए यार जवानी से दूर
एक दिन और हुए यार बुढ़ापे के क़रीब

__

तूफ़ान में कश्ती है,कश्ती में मगर क्या है
कश्ती में नहीं कुछ भी,ये आंख का धोका है

__

ये कौन सा आलम है,कैसा ये नज़ारा है
ताज़ा गुलों का ख़ून शाखों से टपकता है

__

इधर भी देख ले औ ख़्वाब देखने वाले
कि तेरी उम्र में मैंने भी ख़्वाब देखे थे

अमीर मीनाई के बेहतरीन शेर…
__

हम सेज पे फूलों की जीते हैं न मरते हैं
वो मौत के बिस्तर पे आराम से सोता है

__

इक हूक सी उठती है क्यों धूप की बस्ती में
कतरा के मिरे घर से खुर्शीद गुज़रता है

__

तो क्या अब धड़कता नहीं दिल किसी का
वो दिल नाम जिसका मुहब्बत था यारो

__

शिकायत करने के तो हौसलें हैं
शिकायत सुनने का जज़्बा नहीं है

__

सभी के हाथ में परचम का मतलब
सभी के हाथ कटने जा रहे हैं

__

उस उम्र में बहुत थी मुहब्बत की आरज़ू
वो कच्ची उम्र जो कि मुहब्बत की थी नहीं

__

खड़े हैं चाय के खोखे पे यार तुम्हारे
अना की कार से क्या तुम उतर नहीं सकते

दिल्ली शहर पर ख़ूबसूरत शेर…
__

थक गया हूँ मिरे अल्लाह उठा ले मुझको
देख मजबूरी मिरी,ये भी नहीं कह सकता

__

Noor Uz Zaman Shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *