Parveen Shakir Best Sher
अब भला छोड़ के घर क्या करते
शाम के वक़्त सफ़र क्या करते
परवीन शाकिर
_________
तेरी मसरूफ़ियतें जानते हैं
अपने आने की ख़बर क्या करते
परवीन शाकिर
________
राय पहले से बना ली तूने
दिल में अब हम तिरे घर क्या करते
परवीन शाकिर
_________
इश्क़ ने सारे सलीक़े बख़्शे
हुस्न से कस्ब-ए-हुनर क्या करते
परवीन शाकिर
______
नासिर काज़मी के बेहतरीन शेर..
कैसे कह दूँ कि मुझे छोड़ दिया है उसने
बात तो सच है मगर बात है रुस्वाई की
परवीन शाकिर
______
कुछ तो हवा भी सर्द थी कुछ था तिरा ख़याल भी
दिल को ख़ुशी के साथ साथ होता रहा मलाल भी
परवीन शाकिर
______
मैं सच कहूँगी मगर फिर भी हार जाऊँगी
वो झूठ बोलेगा और ला-जवाब कर देगा
परवीन शाकिर
_______
कमाल-ए-ज़ब्त को ख़ुद भी तो आज़माऊँगी
मैं अपने हाथ से उस की दुल्हन सजाऊँगी
परवीन शाकिर
______
अब तो इस राह से वो शख़्स गुज़रता भी नहीं
अब किस उम्मीद पे दरवाज़े से झाँके कोई
परवीन शाकिर
_____
वो मुझको छोड़ के जिस आदमी के पास गया
बराबरी का भी होता तो सब्र आ जाता
परवीन शाकिर
______
हारने में इक अना की बात थी
जीत जाने में ख़सारा और है
परवीन शाकिर
_______
दुष्यंत कुमार के बेहतरीन शेर..
रात के शायद एक बजे हैं
सोता होगा मेरा चाँद
परवीन शाकिर
_____
अब भी बरसात की रातों में बदन टूटता है
जाग उठती हैं अजब ख़्वाहिशें अंगड़ाई की
परवीन शाकिर
_____
वो तो ख़ुश-बू है हवाओं में बिखर जाएगा
मसअला फूल का है फूल किधर जाएगा
परवीन शाकिर
______
अपनी रुस्वाई तिरे नाम का चर्चा देखूँ
इक ज़रा शेर कहूँ और मैं क्या क्या देखूँ
परवीन शाकिर
_______
बहुत से लोग थे मेहमान मेरे घर लेकिन
वो जानता था कि है एहतिमाम किस के लिए
परवीन शाकिर
______
अहमद फ़राज़ के बेहतरीन शेर…
चलने का हौसला नहीं रुकना मुहाल कर दिया
इश्क़ के इस सफ़र ने तो मुझको निढाल कर दिया
परवीन शाकिर
_______
वो न आएगा हमें मालूम था इस शाम भी
इंतिज़ार उस का मगर कुछ सोच कर करते रहे
परवीन शाकिर
______
इतने घने बादल के पीछे
कितना तन्हा होगा चाँद
परवीन शाकिर
________
बारहा तेरा इंतिज़ार किया
अपने ख़्वाबों में इक दुल्हन की तरह
परवीन शाकिर
________
हुस्न के समझने को उम्र चाहिए जानाँ
दो घड़ी की चाहत में लड़कियाँ नहीं खुलतीं
परवीन शाकिर
______
राय पहले से बना ली तूने
दिल में अब हम तिरे घर क्या करते
परवीन शाकिर
_______
कुछ तो तिरे मौसम ही मुझे रास कम आए
और कुछ मिरी मिट्टी में बग़ावत भी बहुत थी
परवीन शाकिर
_______
दुश्मनों के साथ मेरे दोस्त भी आज़ाद हैं
देखना है खींचता है मुझ पे पहला तीर कौन
परवीन शाकिर
______
चलने का हौसला नहीं रुकना मुहाल कर दिया
इश्क़ के इस सफ़र ने तो मुझको निढाल कर दिया
परवीन शाकिर
______
मिलते हुए दिलों के बीच और था फ़ैसला कोई
उसने मगर बिछड़ते वक़्त और सवाल कर दिया
परवीन शाकिर
_______
मुमकिना फ़ैसलों में एक हिज्र का फ़ैसला भी था
हमने तो एक बात की उसने कमाल कर दिया
परवीन शाकिर
जोश मलीहाबादी के बेहतरीन शेर..
Parveen Shakir Best Sher