fbpx
Subah Shayari Morning Shayari Good Morning Shayari Famous Film Shayari Aahat Si Koi Aaye To Lagta Hai Ke Tum Ho Premchand Ki Kahani Vinod Munshi Premchand Ki Kahani Vinod Hindi Sahityik Kahani Vinod Zauq Ki Shayaricourtesy: sahityaduniya.com

Status Shayari

बिगड़े न बात-बात पर क्यूँ जानते हैं वो,
हम वो नहीं कि जिसको मनाया ना जाएगा

(हाली)
~
मैं उसको हर रोज़ बस यही एक झूठ सुनने को फ़ोन करता
सुनो यहाँ कोई मसअला है तुम्हारी आवाज़ कट रही है

(तहज़ीब हाफ़ी)
~

मैं कि काग़ज़ की एक कश्ती हूँ
पहली बारिश ही आख़िरी है मुझे

(तहज़ीब हाफ़ी)

~

बोझ जो सर से गिरा है कि उठाए न उठे,
काम वह आन पड़ा है कि बनाए ना बने

ग़ालिब
~

वह नहीं भूलता जहाँ जाऊँ,
हाय मैं क्या करूँ कहाँ जाऊँ

(नासिख़)

~

हम बुरे हैं बहुत बुरे हैं मगर,
हमसे अच्छा यहाँ कोई नहीं

(अरग़वान रब्बही)

~ Status Shayari

आदमी वक़्त पर गया होगा
वक़्त पहले गुज़र गया होगा

जौन एलिया (Jaun Elia)
~
एहसास पर बेहतरीन शायरी

मुझको आदत है रूठ जाने की
आप मुझको मना लिया कीजे

जौन एलिया (Jaun Elia)
~

किस लिए देखती हो आईना
तुम तो ख़ुद से भी ख़ूबसूरत हो

जौन एलिया (Jaun Elia)

जो गुज़ारी न जा सकी हमसे
हमने वो ज़िंदगी गुज़ारी है

जौन एलिया (Jaun Elia)

इक अजब हाल है कि अब उसको
याद करना भी बेवफ़ाई है

जौन एलिया (Jaun Elia)

ज़िंदगी किस तरह बसर होगी
दिल नहीं लग रहा मुहब्बत में

जौन एलिया (Jaun Elia)

कौन इस घर की देख-भाल करे
रोज़ इक चीज़ टूट जाती है

जौन एलिया (Jaun Elia)

क्या तकल्लुफ़ करें ये कहने में
जो भी ख़ुश है हम उससे जलते हैं

जौन एलिया (Jaun Elia)

बे-क़रारी सी बे-क़रारी है
वस्ल है और फ़िराक़ तारी है

जौन एलिया (Jaun Elia)

कोई मुझ तक पहुँच नहीं पाता
इतना आसान है पता मेरा

जौन एलिया (Jaun Elia)

हम उसे याद बहुत आएँगे
जब उसे भी कोई ठुकराएगा

क़तील शिफ़ाई

तुम पूछो और मैं न बताऊँ ऐसे तो हालात नहीं
एक ज़रा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं

क़तील शिफ़ाई

जब भी आता है मिरा नाम तिरे नाम के साथ
जाने क्यूँ लोग मिरे नाम से जल जाते हैं

क़तील शिफ़ाई

~ तहज़ीब हाफ़ी के बेहतरीन शेर

हज़ारों क़ुर्बतों पर यूँ मेरा महज़ूर हो जाना,
जहाँ से चाहता उनका वहीं से दूर हो जाना

जिगर मुरादाबादी
~

मुहब्बत क्या है? तासीरे मुहब्बत किसको कहते हैं?
तेरा मजबूर कर देना मेरा मजबूर हो जाना
जिगर मुरादाबादी
~

नज़र मिला के मेरे पास आके लूट लिया
नज़र हटी थी कि फिर मुस्कुरा के लूट लिया

जिगर मुरादाबादी
~

बड़े वो आए दिले जाँ के लूटने वाले
नज़र से छेड़ दिया गुदगुदा के लूट लिया

जिगर मुरादाबादी
~

इक लफ़्ज़े मुहब्बत का अदना ये फ़साना है
सिमटे तो दिले आशिक़ फैले तो ज़माने है

जिगर मुरादाबादी
~

यह इश्क़ नहीं आसाँ इतना तो समझ लेना,
इक आग का दरिया है और डूब के जाना है

जिगर मुरादाबादी
~

यही दुनिया हमें अच्छा भी समझ सकती थी
बस ज़रा चाल चलन बीच में आ जाता है।

अमीर इमाम (Ameer Imam)
___________

पेड़ मुझे हसरत से देखा करते थे
मैं जंगल में पानी लाया करता था

तहज़ीब हाफ़ी (Tehzeeb Hafi)

________

लम्हे लम्हे से बनी है ये ज़माने की किताब
नुक़्ता नुक़्ता यहां सदियों का सफ़र लगता है

मोइद रशीदी (Moid Rasheedi)

____________

दिल के दरिया ने किनारों से मुहब्बत कर ली
तेज़ बहता है मगर कम नहीं होने पाता

सरवत ज़ेहरा (Sarwat Zehra)
________

तेरे बिन घड़ियाँ गिनी हैं रात दिन
नौ बरस ग्यारह महीने सात दिन

रहमान फ़ारिस (Rehman Faris)

______

मुझे न रोक किसी लहर के इशारे से
मैं उठ रहा हूँ ज़माने! तिरे किनारे से

स्वप्निल तिवारी (Swappnil Tiwari)
________

मिरे अलावा सभी लोग अब ये मानते हैं
ग़लत नहीं थी मिरी राय उसके बारे में

शहराम सर्मदी (Shahram Sarmadi)

_____

बिछड़ गए तो ये दिल उम्र भर लगेगा नहीं
लगेगा लगने लगा है मगर लगेगा नहीं

उमैर नज्मी (Umair Najmi)

______

चौंक उठ्ठा हूँ तिरे लम्स के एहसास के साथ
आ गया हूँ किसी सहरा में नई प्यास के साथ

राग़िब अख़्तर (Raghib Akhtar)

_______

आज कुछ और ही मंजर है मेरे चारों तरफ
गैर-महसूस तरीके से हवा चलती है

लियाक़त जाफ़री (Liaqat Jafri)

~ Status Shayari
‘दिल’ शब्द पर शायरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *