fbpx
Munawwar Rana ShayariMunawwar Rana

Munawwar Rana Shayari

अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो
तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो

मुनव्वर राना

________

कुछ बिखरी हुई यादों के क़िस्से भी बहुत थे
कुछ उसने भी बालों को खुला छोड़ दिया था

मुनव्वर राना

____

तमाम जिस्म को आँखें बना के राह तको
तमाम खेल मुहब्बत में इंतिज़ार का है

मुनव्वर राना
______

अभी ज़िंदा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा
मैं घर से जब निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है

मुनव्वर राना
_______

चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है
मैं ने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है

मुनव्वर राना

________

ये सोच के माँ बाप की ख़िदमत में लगा हूँ
इस पेड़ का साया मिरे बच्चों को मिलेगा

मुनव्वर राना
_______

जब भी कश्ती मिरी सैलाब में आ जाती है
माँ दुआ करती हुई ख़्वाब में आ जाती है

मुनव्वर राना
________

तुम्हें भी नींद सी आने लगी है, थक गए हम भी
चलो हम आज ये क़िस्सा अधूरा छोड़ देते हैं

मुनव्वर राना
_____

तुम्हारा नाम आया और हम तकने लगे रस्ता
तुम्हारी याद आई और खिड़की खोल दी हमने

मुनव्वर राना

_______

एक आँसू भी हुकूमत के लिए ख़तरा है
तुमने देखा नहीं आँखों का समुंदर होना

मुनव्वर राना

_______

भुला पाना बहुत मुश्किल है सब कुछ याद रहता है
मुहब्बत करने वाला इस लिए बरबाद रहता है

मुनव्वर राना
_______

बर्बाद कर दिया हमें परदेस ने मगर
माँ सब से कह रही है कि बेटा मज़े में है

मुनव्वर राना

_________

इश्क़ है तो इश्क़ का इज़हार होना चाहिए
आपको चेहरे से भी बीमार होना चाहिए

मुनव्वर राना
________

आप दरिया हैं तो फिर इस वक़्त हम ख़तरे में हैं
आप कश्ती हैं तो हमको पार होना चाहिए

मुनव्वर राना
________

ख़फ़ा होना ज़रा सी बात पर तलवार हो जाना
मगर फिर ख़ुद-ब-ख़ुद वो आप का गुलनार हो जाना

मुनव्वर राना

_____

नज़र नीची किए उस का गुज़रना पास से मेरे
ज़रा सी देर रुकना फिर सबा-रफ़्तार हो जाना

______

अपनी यादों से कहो इक दिन की छुट्टी दे मुझे
इश्क़ के हिस्से में भी इतवार होना चाहिए

मुनव्वर राना
_______

अगर सोने के पिंजड़े में भी रहता है तो क़ैदी है
परिंदा तो वही होता है जो आज़ाद रहता है

______

लिपट जाती है सारे रास्तों की याद बचपन में
जिधर से भी गुज़रता हूँ मैं रस्ता याद रहता है

______

Munawwar Rana Shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *