बात करनी मुझे मुश्किल कभी ऐसी तो न थी…. बहादुर शाह ज़फ़र

Bahadur Shah Zafar Shayari

बात करनी मुझे मुश्किल कभी ऐसी तो न थी
जैसी अब है तिरी महफ़िल कभी ऐसी तो न थी

ले गया छीन के कौन आज तिरा सब्र ओ क़रार
बे-क़रारी तुझे ऐ दिल कभी ऐसी तो न थी

उसकी आँखों ने ख़ुदा जाने किया क्या जादू
कि तबीअ’त मिरी माइल कभी ऐसी तो न थी

अब की जो राह-ए-मुहब्बत में उठाई तकलीफ़
सख़्त होती हमें मंज़िल कभी ऐसी तो न थी

चश्म-ए-क़ातिल मिरी दुश्मन थी हमेशा लेकिन
जैसी अब हो गई क़ातिल कभी ऐसी तो न थी

क्या सबब तू जो बिगड़ता है ‘ज़फ़र’ से हर बार
ख़ू तिरी हूर-शमाइल कभी ऐसी तो न थी

~ बहादुर शाह “ज़फ़र”  Bahadur Shah Zafar Shayari

जानकारी: बहादुर शाह “ज़फ़र” मुग़ल साम्राज्य के आख़िरी बादशाह थे. उन्होंने 1857 में अंग्रेज़ी ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन के ख़िलाफ़ हुए विद्रोह का नेतृत्व किया.

Nida Fazli Ki Shayari  

International Cricket Schedule 2023

Leave a Comment