दिल्ली ( Delhi Shayari ) एक ऐसा शहर है जो सालों से हिन्दुस्तान की राजधानी बना हुआ है. अंग्रेज़ों के दौर में दिल्ली के हाथ से ये तमगा कुछ दिनों के लिए छिन गया था लेकिन दिल्ली ने आख़िर वो मक़ाम हासिल ही कर लिया. दिल्ली उर्दू तहज़ीब ओ रवायत का मरकज़ रहा है. आज भी पुरानी दिल्ली की गलियाँ शेर ओ शायरी की रवायत को लेकर चलती हैं. नए पुराने हर दौर के शाइरों ने दिल्ली को लेकर अच्छे शेर कहे हैं. कुछ शेर हम यहाँ पेश कर रहे हैं, मुलाहिज़ा फ़रमायें…
दिल-लगी के वास्ते देहली में है मटिया-महल
कौन जावे ख़ाक उड़ाने मुल्क-ए-बीकानेर को
किशन लाल तालिब देहलवी
________
ऐ वाए इंक़लाब ज़माने के जौर से
दिल्ली ‘ज़फ़र’ के हाथ से पल में निकल गई
बहादुर शाह ज़फ़र
____
दिल की बस्ती पुरानी दिल्ली है
जो भी गुज़रा है उसने लूटा है
बशीर बद्र
___
इन दिनों गरचे दकन में है बड़ी क़द्रे सुख़न,
कौन जाए ज़ौक़ पर दिल्ली की गलियाँ छोड़कर
शेख़ इब्राहीम ज़ौक़
____
दिल्ली पे रोना आता है करता हूँ जब निगाह
मैं उस कुहन ख़राबे की तामीर की तरफ़
मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी
_________
दिल्ली में आज भीक भी मिलती नहीं उन्हें
था कल तलक दिमाग़ जिन्हें ताज-ओ-तख़्त का
मीर तक़ी मीर
____
दिल्ली के न थे कूचे औराक़-ए-मुसव्वर थे
जो शक्ल नज़र आई तस्वीर नज़र आई
मीर तक़ी मीर
__
अमीर-ज़ादों से दिल्ली के मिल न ता-मक़्दूर
कि हम फ़क़ीर हुए हैं इन्हीं की दौलत से
मीर तक़ी मीर
____
मरसिए दिल के कई कह के दिए लोगों को
शहर-ए-दिल्ली में है सब पास निशानी उस की
मीर तक़ी मीर
______
चेहरे पे सारे शहर के गर्द-ए-मलाल है
जो दिल का हाल है वही दिल्ली का हाल है
मलिकज़ादा मंज़ूर अहमद
____
तज़्किरा देहली-ए-मरहूम का ऐ दोस्त न छेड़
न सुना जाएगा हम से ये फ़साना हरगिज़
अल्ताफ़ हुसैन हाली
_______
दिल्ली कहाँ गईं तिरे कूचों की रौनक़ें
गलियों से सर झुका के गुज़रने लगा हूँ मैं
जाँ निसार अख़्तर
____
जनाब-ए-‘कैफ़’ ये दिल्ली है ‘मीर’ ओ ‘ग़ालिब’ की
यहाँ किसी की तरफ़-दारियाँ नहीं चलतीं
कैफ़ भोपाली
_____
दिल्ली में अपना था जो कुछ अस्बाब रह गया
इक दिल को ले के आए हैं उस सरज़मीं से हम
मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी
___
दिल्ली हुई है वीराँ सूने खंडर पड़े हैं
वीरान हैं मोहल्ले सुनसान घर पड़े हैं
मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी
_____
ऐ सबा मैं भी था आशुफ़्ता-सरों में यकता
पूछना दिल्ली की गलियों से मिरा नाम कभी
हसन नईम
_______
क्यूँ मता-ए-दिल के लुट जाने का कोई ग़म करे
शहर-ए-दिल्ली में तो ऐसे वाक़िए होते रहे
ज़ुबैर रिज़वी
________
अर्ज़-ए-दकन में जान तो दिल्ली में दिल बनी
और शहर-ए-लखनऊ में हिना बन गई ग़ज़ल
गणेश बिहारी तर्ज़
_______
Delhi Shayari