fbpx
Hindi Kahani Khwahish Iqbal ke Top Sher Ghar Shayariसाहित्य दुनिया

Ghar Shayari : उग रहा है दर-ओ-दीवार से सब्ज़ा ‘ग़ालिब’
हम बयाबाँ में हैं और घर में बहार आई है

मिर्ज़ा ग़ालिब
____

पुराने मुहल्ले का सुनसान आँगन
मुझे पा के था कितना हैरान आँगन

इशरत आफ़रीं
_____

घर की वहशत से लरज़ता हूँ मगर जाने क्यूँ
शाम होती है तो घर जाने को जी चाहता है

इफ़्तिख़ार आरिफ़

_____

कोई भी घर में समझता न था मिरे दुख सुख
एक अजनबी की तरह मैं ख़ुद अपने घर में था

राजेन्द्र मनचंदा बानी

______

पता अब तक नहीं बदला हमारा
वही घर है वही क़िस्सा हमारा

अहमद मुश्ताक़

________

अब कौन मुंतज़िर है हमारे लिए वहाँ
शाम आ गई है लौट के घर जाएँ हम तो क्या

मुनीर नियाज़ी

______

सुना रफ़्ता रफ़्ता खंडर हो रहे हैं
वो आबाद गलियाँ वो गुंजान आँगन

इशरत आफ़रीं

____

मिरे ख़ुदा मुझे इतना तो मो’तबर कर दे
मैं जिस मकान में रहता हूँ उस को घर कर दे

इफ़्तिख़ार आरिफ़

________

ये दश्त वो है जहाँ रास्ता नहीं मिलता
अभी से लौट चलो घर अभी उजाला है

अख़्तर सईद ख़ान

_____

तुम परिंदों से ज़ियादा तो नहीं हो आज़ाद
शाम होने को है अब घर की तरफ़ लौट चलो

इरफ़ान सिद्दीक़ी

__________

कोई वीरानी सी वीरानी है
दश्त को देख के घर याद आया

मिर्ज़ा ग़ालिब

_________

अपना घर आने से पहले
इतनी गलियाँ क्यूँ आती हैं

मुहम्मद अल्वी

_____

ढलेगी शाम जहाँ कुछ नज़र न आएगा
फिर इस के ब’अद बहुत याद घर की आएगी

राजेन्द्र मनचंदा बानी

_______

कभी तो शाम ढले अपने घर गए होते
किसी की आँख में रह कर सँवर गए होते

बशीर बद्र

Ghar Shayari

Subah Shayari : सुबह पर ख़ूबसूरत शायरी
प्रेरणादायक शायरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *