शायरी सीखें: क़ाफ़िया क्या है?

क़ाफ़िया (Qafiya Kya Hai)

ग़ज़ल के हर शेर के दूसरे मिसरे में रदीफ़ से ठीक पहले आने वाले वो शब्द जो एक ही आवाज़ पर ख़त्म होते हैं, उन्हें क़ाफ़िया (Qafiya) कहते हैं.मत’ला में क़ाफ़िया दोनों मिसरों में इस्तेमाल होता है जबकि बाक़ी शे’रों में ये सिर्फ़ मिसरा-ए-सानी में आता है. Qafiya Kya Hai

समझने के लिए ज़हरा निगाह की इस ग़ज़ल को देखें. इस ग़ज़ल में “हैं” रदीफ़ है, उसके पहले वाले लफ़्ज़ की आवाज़ पर ग़ौर करें..

इस उम्मीद पे रोज़ चराग़ जलाते हैं
आने वाले बरसों ब’अद भी आते हैं

हमने जिस रस्ते पर उसको छोड़ा है
फूल अभी तक उस पर खिलते जाते हैं

देखते-देखते इक घर के रहने वाले
अपने अपने ख़ानों में बट जाते हैं

देखो तो लगता है जैसे देखा था
सोचो तो फिर नाम नहीं याद आते हैं

कैसी अच्छी बात है ‘ज़हरा’ तेरा नाम
बच्चे अपने बच्चों को बतलाते हैं

(ज़हरा निगाह)

मुनीर नियाज़ी के बेहतरीन शेर
साहिर लुधियानवी के बेहतरीन शेर
दिल टूटने पर शेर..
मुहब्बत पर ख़ूबसूरत शेर

Leave a Comment