fbpx
Saleem Sarmad Shayari

Saleem Sarmad Shayari ~ सलीम सरमद की शायरी

सबके चेहरों पे तूफ़ान हैं मुंजमिद
ये पता ही नहीं नाख़ुदा कौन है
___

दिल ही डूबे नहीं हुबाबों के
बुझ गए रुख़ भी आफ़ताबों के

अभिषेक शुक्ला के बेहतरीन शेर…
___

मज़हबे – इश्क़ में पड़े थे हम
दूर दुनिया से फिर खड़े थे हम

__

अपने ही आप से थी यारी और
अपने ही आप से लड़े थे हम

__

पहले दुनिया मुझे सताती थी
और अब दिल सता रहा है मुझे

___

मेरी आँखों में तन्हाई दिखेगी
मुझे तुम भीड़ में पहचान लोगे
फ़रहान ख़ान के बेहतरीन शेर
__

मैं वो घर भी नहीं जो ज़लज़ले में मौत बांटेगा
मुझे आता है आफ़त में सलीक़े से बिखर जाना

__

हो अगर शाम अपने क़स्बे में
देर तक चाँद देखता है मुझे

__

ख़्वाब अपने किसी और को सौंप दो
ख़त्म होता नहीं आदमी का सफ़र

__

रात कुछ इंतज़ाम कर इनका
दिन लुटेरे हैं मेरे ख्वाबों के
__

वक़्त की आहटें भी पढ़ते हैं
सिर्फ़ शैदा नहीं किताबों के

__

उम्र भी जा चुकी सवालों की
दौर आये हैं अब जवाबों के
अमीर इमाम के बेहतरीन शेर
__

अब तो रस्ता हूँ कोई भी गुज़रे
इक ज़माने में घर रहा हूँ मैं

__

जीते रहने की इक तमन्ना में
मरते-मरते भी जी रहा हूँ मैं

Saleem Sarmad Shayari
जावेद अख़्तर के बेहतरीन शेर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *