fbpx
Daagh Dehlvi Shayarisahityaduniya.com

Daagh Dehlvi Shayari दाग़ देहलवी उर्दू के उस्ताद शाइरों में शुमार किए जाते हैं. दाग़ का जन्म 1831 में हुआ था, 1905 में उनका देहांत हो गया.

आपका ए’तिबार कौन करे
रोज़ का इंतिज़ार कौन करे

__

‘दाग़’ की शक्ल देख कर बोले
ऐसी सूरत को प्यार कौन करे

_

ग़ज़ब किया तिरे वअ’दे पे ए’तिबार किया
तमाम रात क़यामत का इंतिज़ार किया

_

अपने दिल को भी बताऊँ न ठिकाना तेरा
सब ने जाना जो पता एक ने जाना तेरा

_

ये समझ कर तुझे ऐ मौत लगा रक्खा है
काम आता है बुरे वक़्त में आना तेरा

_

बात मेरी कभी सुनी ही नहीं
जानते वो बुरी भली ही नहीं

_

उड़ गई यूँ वफ़ा ज़माने से
कभी गोया किसी में थी ही नहीं

_

‘दाग़’ क्यूँ तुमको बेवफ़ा कहता
वो शिकायत का आदमी ही नहीं

_

गर मरज़ हो दवा करे कोई
मरने वाले का क्या करे कोई

_

उस गिले को गिला नहीं कहते
गर मज़े का गिला करे कोई

_

दाग़ देहलवी Daagh Dehlvi Shayari

अदा शायरी
अख़बार शायरी
उर्दू की बेहतरीन ग़ज़लें (रदीफ़ और क़ाफ़िए की जानकारी के साथ)
साहिर लुधियानवी: संगीतकार से भी ज़्यादा शोहरत कमाने वाला गीतकार
वस्ल की बनती हैं इन बातों से तदबीरें कहीं ~ हसरत मोहानी
नक़्श फ़रियादी है किसकी शोख़ी-ए-तहरीर का ~ मिर्ज़ा ग़ालिब
बरसात पर ख़ूबसूरत शेर
हिन्दी व्याकरण: बिंदु और चंद्रबिंदु का प्रयोग..
दिल टूटने पर शेर..
आज फिर गर्दिश-ए-तक़दीर पे रोना आया – शकील बदायूँनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *