Ameer Imam ShayariAmeer Imam

Ameer Imam Shayari ~ अमीर इमाम आज के बेहतरीन शायरों में शुमार किए जाते हैं. उनके कुछ बेहतरीन शेर हम यहाँ पेश कर रहे हैं-

चेहरे फ़क़त पड़ाव हैं मंज़िल नहीं तिरी
ऐ कारवान-ए-इ’श्क़ तिरी राह इश्क़ है

ऐसे हैं हम तो कोई हमारी ख़ता नहीं
लिल्लाह इश्क़ है हमें वल्लाह इश्क़ है

हों वो ‘अमीर-इमाम’ कि फ़रहाद-ओ-क़ैस हों
आओ कि हर शहीद की दरगाह इश्क़ है

अमीर इमाम
____

पहले सहरा से मुझे लाया समुंदर की तरफ़
नाव पर काग़ज़ की फिर मुझको सवार उसने किया

अमीर इमाम
__

अपनी तरफ़ तो मैं भी नहीं हूँ अभी तलक
और उस तरफ़ तमाम ज़माना उसी का है

अमीर इमाम
___

जो शाम होती है हर रोज़ हार जाता हूँ
मैं अपने जिस्म की परछाइयों से लड़ते हुए

अमीर इमाम
____

ख़ुद को हर आरज़ू के उस पार कर लिया है
हमने अब उसका साया दीवार कर लिया है

जाती थी मेरे दिल से जो तेरे आस्ताँ तक
दुनिया ने उस गली में बाज़ार कर लिया है

महसूस कर रहा हूँ ख़ारों में क़ैद ख़ुशबू
आँखों को तेरी जानिब इक बार कर लिया है

इस बार वो भी हम से इंकार कर न पाया
हमने भी अब की उस से इक़रार कर लिया है

अमीर इमाम
_____

हम बे-वफ़ा हैं तुम हो वफ़ा-दार ख़ुश रहो
सरकार ख़ुश रहो मिरी सरकार ख़ुश रहो

ले जाओ अपनी ज़ुल्फ़ के साए समेट कर
हमको बहुत है साया-ए-दीवार ख़ुश रहो

तुम ख़ुश रहो कि अब कोई ख़तरा नहीं तुम्हें
हम हो चुके हैं ख़ुद में गिरफ़्तार ख़ुश रहो

तुम औरतों पे हमने हमेशा सितम किए
हम मर्द हैं सदा के जफ़ा-कार ख़ुश रहो

बे-वज्ह ग़म का ढोंग रचाने से फ़ाएदा
यूँ भी हैं सब तुम्हारे परस्तार ख़ुश रहो

इंसाँ भी हम ख़राब हैं शा’इर भी हैं ख़राब
बे-कार ये ग़ज़ल है ये अश’आर ख़ुश रहो

अमीर इमाम
__
हफ़ीज़ मेरठी के बेहतरीन शेर…

धूप में कौन किसे याद किया करता है
पर तिरे शहर में बरसात तो होती होगी

अमीर इमाम
__

‘अमीर’ इमाम बताओ ये माजरा क्या है
तुम्हारे शेर उसी बाँकपन में लौट आए

अमीर इमाम
___

ज़मीं के सारे मनाज़िर से कट के सोता हूँ
मैं आसमाँ के सफ़र से पलट के सोता हूँ

तलाश धूप में करता हूँ सारा दिन ख़ुद को
तमाम-रात सितारों में बट के सोता हूँ

कहाँ सुकूँ कि शब-ओ-रोज़ घूमना उसका
ज़रा ज़मीन के मेहवर से हट के सोता हूँ

तिरे बदन की ख़लाओं में आँख खुलती है
हवा के जिस्म से जब जब लिपट के सोता हूँ

मैं जाग-जाग के रातें गुज़ारने वाला
इक ऐसी रात भी आती है डट के सोता हूँ

अमीर इमाम
__

ख़ामोशी के नाख़ुन से छिल जाया करते हैं
कोई फिर इन ज़ख़्मों पर आवाज़ें मलता है

अमीर इमाम

__

इनको ख़ला में कोई नज़र आना चाहिए
आँखों को टूटे ख़्वाब का हर्जाना चाहिए

मुहम्मद रफ़ी साहब द्वारा गायी गई ग़ज़लें…
__

वो काम रह के शहर में करना पड़ा हमें
मजनूँ को जिस के वास्ते वीराना चाहिए

__

दानाइयाँ भी ख़ूब हैं लेकिन अगर मिले
धोका हसीन सा तो उसे खाना चाहिए

__

सोच लो ये दिल-लगी भारी न पड़ जाए कहीं
जान जिसको कह रहे हो जान होती जाएगी

अमीर इमाम

__

तिरे बदन की ख़लाओं में आँख खुलती है
हवा के जिस्म से जब जब लिपट के सोता हूँ

अमीर इमाम
__

हर रंग एक रंग से हम-रंग हो गया
तस्वीर ज़िंदगी की उभरती चली गई

अमीर इमाम
__

इस बार राह-ए-इश्क़ कुछ इतनी तवील थी
उसके बदन से हो के गुज़रना पड़ा मुझे

अमीर इमाम

हसरत मोहानी के बेहतरीन शेर
__

पूरी अमीर इमाम की तस्वीर जब हुई
उसमें लहू का रंग भी भरना पड़ा मुझे

अमीर इमाम

____

है कौन किस की ज़ात के अंदर लिखेंगे हम
नहर-ए-रवाँ को प्यास का मंज़र लिखेंगे हम

ये सारा शहर आला-ए-हिकमत लिखे उसे
ख़ंजर अगर है कोई तो ख़ंजर लिखेंगे हम

इस शहर-ए-बे-चराग़ की आँधी न हो उदास
तुझको हवा-ए-कूचा-ए-दिल-बर लिखेंगे हम

क्या हुस्न उन लबों में जो प्यासे नहीं रहे
सूखे हुए लबों को गुल-ए-तर लिखेंगे हम

हम से गुनाहगार भी उस ने निभा लिए
जन्नत से यूँ ज़मीन को बेहतर लिखेंगे हम

अमीर इमाम
____

शहर में सारे चराग़ों की ज़िया ख़ामोश है
तीरगी हर सम्त फैला कर हवा ख़ामोश है

सुब्ह को फिर शोर के हम-राह चलना है उसे
रात में यूँ दिल धड़कने की सदा ख़ामोश है

कुछ बताता ही नहीं गुज़री है क्या परदेस में
अपने घर को लौटता एक क़ाफ़िला ख़ामोश है

अमीर इमाम

Ameer Imam Shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *