fbpx
Hafeez Merathi Best SherHafeez Merathi

Hafeez Merathi Best Sher

कभी कभी हमें दुनिया हसीन लगती थी
कभी कभी तिरी आँखों में प्यार देखते थे

_____

रात को रात कह दिया मैंने
सुनते ही बौखला गई दुनिया

_____

जावेद अख़्तर के बेहतरीन शेर…

ये भी तो सोचिए कभी तन्हाई में ज़रा
दुनिया से हमने क्या लिया दुनिया को क्या दिया
____

बद-तर है मौत से भी ग़ुलामी की ज़िंदगी
मर जाइयो मगर ये गवारा न कीजियो

_____

अभी से होश उड़े मस्लहत-परस्तों के
अभी मैं बज़्म में आया अभी कहाँ बोला
_____

सिर्फ़ ज़बाँ की नक़्क़ाली से बात न बन पाएगी ‘हफ़ीज़’
दिल पर कारी चोट लगे तो ‘मीर’ का लहजा आए है

______

मुनव्वर राना के बेहतरीन शेर

इक अजनबी के हाथ में दे कर हमारा हाथ
लो साथ छोड़ने लगा आख़िर ये साल भी

______

वो वक़्त का जहाज़ था करता लिहाज़ क्या
मैं दोस्तों से हाथ मिलाने में रह गया

____

शीशा टूटे ग़ुल मच जाए
दिल टूटे आवाज़ न आए

_____

ये हुनर भी बड़ा ज़रूरी है
कितना झुक कर किसे सलाम करो

______

क्या जाने क्या सबब है कि जी चाहता है आज
रोते ही जाएँ सामने तुम को बिठा के हम

______

हर सहारा बे-अमल के वास्ते बे-कार है
आँख ही खोले न जब कोई उजाला क्या करे

______

मुहम्मद रफ़ी साहब द्वारा गायी गई ग़ज़लें…

लहू से अपने ज़मीं लाला-ज़ार देखते थे
बहार देखने वाले बहार देखते थे

Hafeez Merathi Best Sher

लोकसभा चुनाव का इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *