Shaam Shayari
शाम होते ही खुली सड़कों की याद आती है
सोचता रोज़ हूँ मैं घर से नहीं निकलूँगा
शहरयार (Shaharyar)
_____
उसकी आँखों में उतर जाने को जी चाहता है
शाम होती है तो घर जाने को जी चाहता है
कफ़ील आज़र अमरोहवी (Kafeel Aazar Amrohvi)
______
घर की वहशत से लरज़ता हूँ मगर जाने क्यूँ
शाम होती है तो घर जाने को जी चाहता है
इफ़्तिख़ार आरिफ़ (Iftikhar Arif)
_____
शाम को आओगे तुम अच्छा अभी होती है शाम
गेसुओं को खोल दो सूरज छुपाने के लिए
क़मर जलालवी (Qamar Jalalwi)
_____
तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे
मैं एक शाम चुरा लूँ अगर बुरा न लगे
क़ैसर-उल जाफ़री (Qaiser Ul Jafri)
_____
शाम तक सुब्ह की नज़रों से उतर जाते हैं
इतने समझौतों पे जीते हैं कि मर जाते हैं
वसीम बरेलवी (Waseem Barelvi)
____
शाम भी थी धुआँ धुआँ हुस्न भी था उदास उदास
दिल को कई कहानियाँ याद सी आ के रह गईं
फ़िराक़ गोरखपुरी (Firaq Gorakhpuri)
____
वो न आएगा हमें मालूम था इस शाम भी
इंतिज़ार उसका मगर कुछ सोच कर करते रहे
परवीन शाकिर (Parveen Shakir)
____
यूँ तो हर शाम उमीदों में गुज़र जाती है
आज कुछ बात है जो शाम पे रोना आया
शकील बदायूनी (Shakeel Budayuni)
_____
अब उदास फिरते हो सर्दियों की शामों में
इस तरह तो होता है इस तरह के कामों में
शोएब बिन अज़ीज़ (Shoeb Bin Azeez)
_____
बस एक शाम का हर शाम इंतिज़ार रहा
मगर वो शाम किसी शाम भी नहीं आई
अजमल सिराज (Ajmal Siraj)
______
तुम परिंदों से ज़ियादा तो नहीं हो आज़ाद
शाम होने को है अब घर की तरफ़ लौट चलो
इरफ़ान सिद्दीक़ी (Irfan Siddiqui)
____
अब तो चुप-चाप शाम आती है
पहले चिड़ियों के शोर होते थे
मोहम्मद अल्वी (Muhammad Alvi)
_____
कभी तो आसमाँ से चाँद उतरे जाम हो जाए
तुम्हारे नाम की इक ख़ूब-सूरत शाम हो जाए
बशीर बद्र (Bashir Badr)
____
नई सुब्ह पर नज़र है मगर आह ये भी डर है
ये सहर भी रफ़्ता रफ़्ता कहीं शाम तक न पहुँचे
शकील बदायूनी (Shakeel Budayuni)
_____
ढलेगी शाम जहाँ कुछ नज़र न आएगा
फिर इस के ब’अद बहुत याद घर की आएगी
राजेन्द्र मनचंदा बानी (Rajendra Manchanda Bani)
_____
शाम से पहले तिरी शाम न होने दूँगा
ज़िंदगी मैं तुझे नाकाम न होने दूँगा
साबिर ज़फ़र (Sabir Zafar)
_____
न उदास हो न मलाल कर किसी बात का न ख़याल कर
कई साल ब’अद मिले हैं हम तेरे नाम आज की शाम है
बशीर बद्र (Bashir Badr)
____
अब कौन मुंतज़िर है हमारे लिए वहाँ
शाम आ गई है लौट के घर जाएँ हम तो क्या
मुनीर नियाज़ी (Munir Niazi)
_____
कभी तो शाम ढले अपने घर गए होते
किसी की आँख में रह कर सँवर गए होते
बशीर बद्र (Bashir Badr)
_____
मैं तमाम दिन का थका हुआ तू तमाम शब का जगा हुआ
ज़रा ठहर जा इसी मोड़ पर तेरे साथ शाम गुज़ार लूँ
बशीर बद्र (Bashir Badr)
_____
हम बहुत दूर निकल आए हैं चलते चलते
अब ठहर जाएँ कहीं शाम के ढलते ढलते
इक़बाल अज़ीम (Iqbal Azeem)
_____
गुज़र गई है मगर रोज़ याद आती है
वो एक शाम जिसे भूलने की हसरत है
ज़ीशान साहिल (Zeeshan Sahil)
_____
भीगी हुई इक शाम की दहलीज़ पे बैठे
हम दिल के सुलगने का सबब सोच रहे हैं
शकेब जलाली (Shakeb Jalali)
Subah Shayari : सुबह पर ख़ूबसूरत शायरी
Shaam Shayari
बरसात पर ख़ूबसूरत शेर
दिल टूटने पर शेर..
साहिर लुधियानवी के बेहतरीन शेर
फ़िल्मों में आये फ़ेमस शेर
फूल पर शायरी