fbpx
wo humsafar tha वो हम-सफ़र था मगर उससे हम-नवाई न थी Urdu ke Mushkil Lafz Akhtar Ul Iman Shayari Majaz Shayari Famous Barish Shayari Barsaat Shayari Baarish Shayari Hindi Kahani Arghwan Rabbhi Urdu Lafz Aghori Ka Moh Acaharya Ram Chandra Shukl Ki Kahani Gyaarah Varsh Ka Samay Jigar aur dil ko bachanaSahitya Duniya

Akhtar Ul Iman Shayari Faiz Ahmed Faiz Shayari

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की नज़्म: बोल

बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे,
बोल ज़बाँ अब तक तेरी है
तेरा सुत्वाँ जिस्म है तेरा
बोल कि जाँ अब तक तेरी है
देख कि आहन-गर की दुकाँ में
तुंद हैं शोले सुर्ख़ है आहन
खुलने लगे क़ुफ़्लों के दहाने
फैला हर इक ज़ंजीर का दामन
बोल ये थोड़ा वक़्त बहुत है
जिस्म ओ ज़बाँ की मौत से पहले
बोल कि सच ज़िंदा है अब तक
बोल जो कुछ कहना है कह ले

__________________________

अख़्तर-उल-ईमान की नज़्म: तब्दीली

इस भरे शहर में कोई ऐसा नहीं
जो मुझ राह चलते को पहचान ले
और आवाज़ दे, ओ बे, ओ सर-फिरे
दोनों इक दूसरे से लिपट कर वहीं
गिर्द-ओ-पेश और माहौल को भूल कर
गालियाँ दें, हँसें हाथा-पाई करें
पास के पेड़ की छाँव में बैठ कर
घंटों इक दूसरे की सुनें और कहें
और इस नेक रूहों के बाज़ार में
मेरी ये क़ीमती बे-बहा ज़िंदगी
एक दिन के लिए अपना रुख़ मोड़ ले  Akhtar Ul Iman Shayari

जुदाई पर शेर
अदा शायरी
Train Shayari ~ रेलगाड़ी पर बेहतरीन शेर
अख़बार शायरी
उर्दू की बेहतरीन ग़ज़लें (रदीफ़ और क़ाफ़िए की जानकारी के साथ)
साहिर लुधियानवी: संगीतकार से भी ज़्यादा शोहरत कमाने वाला गीतकार
वस्ल की बनती हैं इन बातों से तदबीरें कहीं ~ हसरत मोहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *