Akhtar Ul Iman Shayari Faiz Ahmed Faiz Shayari
फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की नज़्म: बोल
बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे,
बोल ज़बाँ अब तक तेरी है
तेरा सुत्वाँ जिस्म है तेरा
बोल कि जाँ अब तक तेरी है
देख कि आहन-गर की दुकाँ में
तुंद हैं शोले सुर्ख़ है आहन
खुलने लगे क़ुफ़्लों के दहाने
फैला हर इक ज़ंजीर का दामन
बोल ये थोड़ा वक़्त बहुत है
जिस्म ओ ज़बाँ की मौत से पहले
बोल कि सच ज़िंदा है अब तक
बोल जो कुछ कहना है कह ले
__________________________
अख़्तर-उल-ईमान की नज़्म: तब्दीली
इस भरे शहर में कोई ऐसा नहीं
जो मुझ राह चलते को पहचान ले
और आवाज़ दे, ओ बे, ओ सर-फिरे
दोनों इक दूसरे से लिपट कर वहीं
गिर्द-ओ-पेश और माहौल को भूल कर
गालियाँ दें, हँसें हाथा-पाई करें
पास के पेड़ की छाँव में बैठ कर
घंटों इक दूसरे की सुनें और कहें
और इस नेक रूहों के बाज़ार में
मेरी ये क़ीमती बे-बहा ज़िंदगी
एक दिन के लिए अपना रुख़ मोड़ ले Akhtar Ul Iman Shayari
जुदाई पर शेर
अदा शायरी
Train Shayari ~ रेलगाड़ी पर बेहतरीन शेर
अख़बार शायरी
उर्दू की बेहतरीन ग़ज़लें (रदीफ़ और क़ाफ़िए की जानकारी के साथ)
साहिर लुधियानवी: संगीतकार से भी ज़्यादा शोहरत कमाने वाला गीतकार
वस्ल की बनती हैं इन बातों से तदबीरें कहीं ~ हसरत मोहानी