‘ग़म’ शब्द पर ख़ूबसूरत शेर

Gham Shayari

हमने तो कोई बात निकाली नहीं ग़म की
वो ज़ूद-पशीमान पशीमान सा क्यूँ है

शहरयार

___

पत्थर के जिगर वालो ग़म में वो रवानी है
ख़ुद राह बना लेगा बहता हुआ पानी है

बशीर बद्र
___

हुआ जब ग़म से यूँ बे-हिस तो ग़म क्या सर के कटने का
न होता गर जुदा तन से तो ज़ानू पर धरा होता

मिर्ज़ा ग़ालिब

___

क़ैद-ए-हयात ओ बंद-ए-ग़म अस्ल में दोनों एक हैं
मौत से पहले आदमी ग़म से नजात पाए क्यूँ

मिर्ज़ा ग़ालिब

___

मेरी क़िस्मत में ग़म गर इतना था
दिल भी या-रब कई दिए होते

मिर्ज़ा ग़ालिब
हसरत मोहानी के बेहतरीन शेर
___

कहूँ किससे मैं कि क्या है शब-ए-ग़म बुरी बला है
मुझे क्या बुरा था मरना अगर एक बार होता

मिर्ज़ा ग़ालिब

___

सारी दुनिया के ग़म हमारे हैं
और सितम ये कि हम तुम्हारे हैं

जौन एलिया

____

तुझे पाने की कोशिश में कुछ इतना खो चुका हूँ मैं
कि तू मिल भी अगर जाए तो अब मिलने का ग़म होगा

वसीम बरेलवी
अदम गोंडवी की बेहतरीन शायरी
___

ये कहाँ की दोस्ती है कि बने हैं दोस्त नासेह
कोई चारासाज़ होता कोई ग़म-गुसार होता

मिर्ज़ा ग़ालिब

___

जानता हूँ एक ऐसे शख़्स को मैं भी ‘मुनीर’
ग़म से पत्थर हो गया लेकिन कभी रोया नहीं

मुनीर नियाज़ी
___

ग़म की बारिश ने भी तेरे नक़्श को धोया नहीं
तूने मुझको खो दिया मैंने तुझे खोया नहीं

मुनीर नियाज़ी

___

दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है
लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
परवीन शाकिर के बेहतरीन शेर…
____

कर रहा था ग़म-ए-जहाँ का हिसाब
आज तुम याद बे-हिसाब आए

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

____

दोनों जहान तेरी मुहब्बत में हार के
वो जा रहा है कोई शब-ए-ग़म गुज़ार के

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

____

दुनिया ने तेरी याद से बेगाना कर दिया
तुझ से भी दिल-फ़रेब हैं ग़म रोज़गार के

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

___

दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है
लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

___

गाह जलती हुई गाह बुझती हुई
शम-ए-ग़म झिलमिलाती रही रात भर

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

___

ये बहुत ग़म की बात हो शायद
अब तो ग़म भी गँवा चुका हूँ मैं

जौन एलिया
शेख़ इब्राहीम ज़ौक़ के बेहतरीन शेर….
___

ग़म और ख़ुशी में फ़र्क़ न महसूस हो जहाँ
मैं दिल को उस मक़ाम पे लाता चला गया

साहिर लुधियानवी

___

अपनी तबाहियों का मुझे कोई ग़म नहीं
तुम ने किसी के साथ मुहब्बत निभा तो दी

साहिर लुधियानवी

___

उभरेंगे एक बार अभी दिल के वलवले
गो दब गए हैं बार-ए-ग़म-ए-ज़िंदगी से हम

साहिर लुधियानवी

___

ग़म और ख़ुशी में फ़र्क़ न महसूस हो जहाँ
मैं दिल को उस मक़ाम पे लाता चला गया

साहिर लुधियानवी

___

ज़माने भर के ग़म या इक तिरा ग़म
ये ग़म होगा तो कितने ग़म न होंगे

हफ़ीज़ होशियारपुरी

___

दिल में कुछ यूँ सँभालता हूँ ग़म
जैसे ज़ेवर सँभालता है कोई

गुलज़ार
ज़ुल्फ़ पर बेहतरीन शेर..
___

बारे दुनिया में रहो ग़म-ज़दा या शाद रहो
ऐसा कुछ कर के चलो याँ कि बहुत याद रहो

मीर तक़ी मीर

___

ऐ ग़म-ए-ज़िंदगी न हो नाराज़
मुझ को आदत है मुस्कुराने की

अब्दुल हमीद अदम

___

ज़माने भर के ग़म या इक तिरा ग़म
ये ग़म होगा तो कितने ग़म ना होंगे

हफ़ीज़ होशियारपुरी

___

इतना मानूस न हो ख़ल्वत-ए-ग़म से अपनी
तू कभी ख़ुद को भी देखेगा तो डर जाएगा

अहमद फ़राज़

___

तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो
क्या ग़म है जिस को छुपा रहे हो

कैफ़ी आज़मी

___

ज़ब्त करना अगर नहीं आता, ग़म ज़माने की जान ले लेते,
सारी दुनिया हमारी दुश्मन थी, हम ज़माने की जान ले लेते

अरग़वान

___

ज़ब्त कर-कर के जो बनाया है
ग़म नहीं आदमी का साया है

अरग़वान

___

हाँ, ख़ुशी यूँ भी रही गर जो मिलेगी तो चलेगी कब तक
ज़िन्दगी ग़म की हिफ़ाज़त भी करेगी तो करेगी कब तक

अरग़वान

__

अपने ग़म के शरीक साए भी,
इस तरह हैं कि रो नहीं सकते

अरग़वान

___

Gham Shayari

Leave a Comment