Javed ya Zaved ?: हमसे बहुत से सवाल ईमेल और सोशल मीडिया के ज़रिए पूछे जाते हैं. कुछ सवाल ऐसे हैं जिनके बारे में हमने कभी सोचा ही नहीं था. इसी में से एक शब्द की चर्चा हम आज करेंगे. एक बहुत कॉमन नाम जो सुनने को मिलता है वो है “जावेद”, इस नाम से एक मशहूर शाइर भी हैं.. जी हाँ, हम जावेद अख़्तर साहब की बात ही कर रहे हैं. सबसे पहले तो हम आपको ये बता दें कि “जावेद”(Javed) ही सही है और “ज़ावेद”(Zaved) नहीं सही है.
आपको बताते चलें कि जावेद मूलतः फ़ारसी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ “ज़िन्दा” होता है. इसका लिंग (Gender) पुल्लिंग है. (Javed ya Zaved)
अलफ़ाज़ की बातें (12): अलविदा’अ, शाइरी, त’अज्जुब
इंदिरा गांधी को कैसे मिली थी PM की कुर्सी? तब के कांग्रेस अध्यक्ष ने क्यूँ माना था इंदिरा को कमज़ोर..