उर्दू के बेहतरीन शायर असरार उल हक़ मजाज़ के बेहतरीन शेर.. Asrar Ul Haq Majaz Ke Best Sher
बहुत मुश्किल है दुनिया का सँवरना
तिरी ज़ुल्फ़ों का पेच-ओ-ख़म नहीं है
~
कुछ तुम्हारी निगाह काफ़िर थी
कुछ मुझे भी ख़राब होना था
~
शहर की रात और मैं नाशाद ओ नाकारा फिरूँ
जगमगाती जागती सड़कों पे आवारा फिरूँ
~~
मुझको ये आरज़ू वो उठाएँ नक़ाब ख़ुद
उनको ये इंतिज़ार तक़ाज़ा करे कोई
~
तिरे माथे पे ये आँचल बहुत ही ख़ूब है लेकिन
तू इस आँचल से इक परचम बना लेती तो अच्छा था
~
ये मेरे इश्क़ की मजबूरियाँ मआज़-अल्लाह
तुम्हारा राज़ तुम्हीं से छुपा रहा हूँ मैं
~~
जुदाई पर शेर
बताऊँ क्या तुझे ऐ हम-नशीं किस से मुहब्बत है
मैं जिस दुनिया में रहता हूँ वो इस दुनिया की औरत है
~~
क्या क्या हुआ है हम से जुनूँ में न पूछिए
उलझे कभी ज़मीं से कभी आसमाँ से हम
~
आँख से आँख जब नहीं मिलती
दिल से दिल हम-कलाम होता है
~
हुस्न को शर्मसार करना ही
इश्क़ का इंतिक़ाम होता है
~
ये आना कोई आना है कि बस रस्मन चले आए
ये मिलना ख़ाक मिलना है कि दिल से दिल नहीं मिलता
~
हिन्दू चला गया न मुसलमाँ चला गया
इंसाँ की जुस्तुजू में इक इंसाँ चला गया
~
मिरी बर्बादियों का हम-नशीनो
तुम्हें क्या ख़ुद मुझे भी ग़म नहीं है
~
Train Shayari ~ रेलगाड़ी पर बेहतरीन शेर
तुम्हीं तो हो जिसे कहती है नाख़ुदा दुनिया
बचा सको तो बचा लो कि डूबता हूँ मैं
~
हाए वो वक़्त कि जब बे-पिए मद-होशी थी
हाए ये वक़्त कि अब पी के भी मख़्मूर नहीं
~~
इश्क़ क्या क्या न आफ़तें ढाए
हुस्न गर मेहरबाँ न हो जाए
~
अक़्ल की सतह से कुछ और उभर जाना था,
इश्क़ को मंज़िल-ए-पस्ती से गुज़र जाना था
~
ये तो क्या कहिए चला था मैं कहाँ से हमदम
मुझको ये भी न था मालूम किधर जाना था
~
कुछ तुम्हारी निगाह काफ़िर थी
कुछ मुझे भी ख़राब होना था
~
बर्बाद-ए-तमन्ना पे इताब और ज़ियादा,
हाँ मेरी मुहब्बत का जवाब और ज़ियादा
उट्ठेंगे अभी और भी तूफ़ाँ मिरे दिल से
देखूँगा अभी इश्क़ के ख़्वाब और ज़ियादा
~ Majaz Ke Best Sher
फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की शायरी
प्रेरणादायक शायरी
चाँद पर शायरी
उर्दू के पहले शा’इर: वली, दाऊद और सिराज