fbpx
Bahadur Shah Zafar Shayari Humko Mita Sake Ye Zamane Mein Dum Nahin Motivational Shayari Mirza Jafar Ali Hasrat Sher Urdu Interesting FactsGood Neighbours (or Gossip), 1885 painting by John William Waterhouse

Motivational Shayari प्रेरणादायक शायरी Inspirational Shayari

1.
ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले
ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है

अल्लामा मुहम्मद “इक़बाल” (Allama Muhammad Iqbal)

2.
नया चश्मा है पत्थर के शिगाफ़ों से उबलने को,
ज़माना किस क़दर बेताब है करवट बदलने को

सरदार जाफ़री (Sardar Jafri)

अख़बार शायरी

3.
मत सहल हमें जानो फिरता है फ़लक बरसों
तब ख़ाक के पर्दे से इंसान निकलते हैं

मीर तक़ी मीर (Meer Taqi Meer)

4.
अपना ज़माना आप बनाते हैं अहल-ए-दिल
हम वो नहीं कि जिनको ज़माना बना गया

जिगर मुरादाबादी (Jigar Moradabadi)

5.
यूँ ही रोज़ मिलने की आरज़ू बड़ी रख रखाव कि गुफ़्तगू
ये शराफ़तें नहीं बेग़रज़ उसे आपसे कोई काम है

बशीर बद्र (Bashir Badr)

तहज़ीब हाफ़ी के बेहतरीन शेर
6.
अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा

महशर बदायूँनी (Mahshar Badanyuni)

7.
मुसीबत का पहाड़ आख़िर किसी दिन कट ही जाएगा
मुझे सर मारकर तेशे से मर जाना नहीं आता

यास यगाना चंगेज़ी (Yaas Yagana Changezi)

8.
अगर पलक पे है मोती तो ये नहीं काफ़ी
हुनर भी चाहिए अल्फ़ाज़ में पिरोने का

जावेद अख़तर (Javed Akhtar)

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की शायरी
9.
ना हमसफ़र ना किसी हमनशीं से निकलेगा
हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा

राहत इन्दौरी (Rahat Indori)

10.
ना थी हाल की जब हमें अपने ख़बर रहे देखते औरों के ऐब ओ हुनर,
पड़ी अपनी बुराइयों पर जो नज़र तो निगाह में कोई बुरा ना रहा

बहादुर शाह “ज़फ़र” (Bahadur Shah Zafar)

11.
तिरे माथे पे ये आँचल तो बहुत ही ख़ूब है लेकिन
तू इस आँचल से इक परचम बना लेती तो अच्छा था

असरार उल हक़ “मजाज़” (Majaz)

12.
दोस्तों का क्या है वो तो यूँ भी मिल जाते हैं मुफ़्त
रोज़ इक सच बोल कर दुश्मन कमाने चाहिए

राजेश रेड्डी (Rajesh Reddy)

13.
क़दम उठे हैं तो धूल आसमान तक जाए
चले चलो कि जहाँ तक भी ये सड़क जाए

शकील आज़मी (Shakeel Azmi)

14.
ज़िंदगी जीने का पहले हौसला पैदा करो
सिर्फ़ ऊँचे ख़ूबसूरत ख़्वाब मत देखा करो

मंज़र भोपाली (Manzar Bhopali)

15.
ऐ मौज-ए-बला उन को भी ज़रा दो चार थपेड़े हल्के से
कुछ लोग अभी तक साहिल से तूफ़ाँ का नज़ारा करते हैं

मुईन अहसन जज़्बी (Moin Ahsan Jazbi)

16.
मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया

मजरूह सुल्तानपुरी (Majrooh Sultanpuri)

17.
हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं
हमसे ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं

जिगर मुरादाबादी (Jigar Moradabadi)

18.
रगों में दौड़ते फिरने के हम नहीं क़ाइल
जब आँख ही से न टपका तो फिर लहू क्या है

मिर्ज़ा ग़ालिब (Mirza Ghalib)

19.
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है

बिस्मिल अज़ीमाबादी (Bismil Azeemabadi)

20.
क़फ़स से फड़फड़ाहट आ रही है,
परिंदे फिर परिंदे हो रहे हैं

अरग़वान रब्बही (Arghwan Rabbhi)

21.
तू मुहब्बत से कोई चाल तो चल
हार जाने का हौसला है मुझे

अहमद फ़राज़ (Ahmed Faraz)

22.
मंज़िलें लाख कठिन आएँ गुज़र जाऊँगा
हौसला हार के बैठूँगा तो मर जाऊँगा

साक़ी अमरोहवी (Saaqi Amrohavi)

23.
हर एक बात को चुप-चाप क्यूँ सुना जाए
कभी तो हौसला कर के नहीं कहा जाए

निदा फ़ाज़ली (Nida Fazli)

24.
चाहिए ख़ुद पे यक़ीन-ए-कामिल
हौसला किस का बढ़ाता है कोई

शकील बदायूनी (Shakeel Budayuni)

25.
हौसला हो तो उड़ो मेरे तसव्वुर की तरह
मेरी तख़्ईल के गुलज़ार-ए-जिनाँ तक आओ

अली सरदार जाफ़री (Ali Sardar Jafri)

26.
इंक़लाब आएगा रफ़्तार से मायूस न हो
बहुत आहिस्ता नहीं है जो बहुत तेज़ नहीं

अली सरदार जाफ़री (Ali Sardar Jafri)

27.
पुराने साल की ठिठुरी हुई परछाइयाँ सिमटीं
नए दिन का नया सूरज उफ़ुक़ पर उठता आता है

अली सरदार जाफ़री (Ali Sardar Jafri)

28.
मैं आँधियों के पास तलाश-ए-सबा में हूँ
तुम मुझ से पूछते हो मिरा हौसला है क्या

अदा जाफ़री (Ada Jafri)

29.
तू शाहीं है परवाज़ है काम तेरा
तिरे सामने आसमाँ और भी हैं

अल्लामा इक़बाल (Allama Iqbal)

30.
हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा

अल्लामा इक़बाल (Allama Iqbal)

31.
चला जाता हूँ हँसता खेलता मौज-ए-हवादिस से
अगर आसानियाँ हों ज़िंदगी दुश्वार हो जाए

असग़र गोंडवी (Asghar Gondvi)

32.
सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो

निदा फ़ाज़ली (Nida Fazli)

33.
मिरे जुनूँ का नतीजा ज़रूर निकलेगा
इसी सियाह समुंदर से नूर निकलेगा

अमीर क़ज़लबाश

साहिर लुधियानवी: संगीतकार से भी ज़्यादा शोहरत कमाने वाला गीतकार
शाम पर शेर
चाँद का मुँह टेढ़ा है ~ गजानन माधव मुक्तिबोध
Motivational Shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *