पेड़ पर शायरी

Urdu Shayari Tree ~

वो जिसकी छाँव में पच्चीस साल गुज़रे हैं
वो पेड़ मुझ से कोई बात क्यूँ नहीं करता

तहज़ीब हाफ़ी
___

पेड़ मुझे हसरत से देखा करते थे
मैं जंगल में पानी लाया करता था

तहज़ीब हाफ़ी

____

सो गए पेड़ जाग उठी ख़ुश्बू
ज़िंदगी ख़्वाब क्यूँ दिखाती है

जौन एलिया
___

मिरे बच्चों को अल्लाह रखे इन ताज़ा हवा के झोंकों ने
मैं ख़ुश्क पेड़ ख़िज़ाँ का था मुझे कैसा बर्ग-ओ-बार दिया

उबैदुल्लाह अलीम

____

देख मे’मार परिंदे भी रहें घर भी बने
नक़्शा ऐसा हो कोई पेड़ गिराना न पड़े

उमैर नजमी

_____

पेड़ पर पक गया है फल शायद
फिर से पत्थर उछालता है कोई

गुलज़ार
____

यूँ नहीं है कि फ़क़त मैं ही उसे चाहता हूँ
जो भी उस पेड़ की छाँव में गया बैठ गया

तहज़ीब हाफ़ी

_____

एक फलदार पेड़ हूँ लेकिन
वक़्त आने पे बे-समर भी हूँ

तहज़ीब हाफ़ी

____

ये ख़िज़ाँ की ज़र्द सी शाल में जो उदास पेड़ के पास है
ये तुम्हारे घर की बहार है उसे आँसुओं से हरा करो

बशीर बद्र

______

पेड़ की छाल से रगड़ खा कर
वो तने से फिसल रही होगी

जौन एलिया

_____

पेड़ के काटने वालों को ये मालूम तो था
जिस्म जल जाएँगे जब सर पे न साया होगा

कैफ़ी आज़मी

____

एक ये दिन जब अपनों ने भी हम से नाता तोड़ लिया
एक वो दिन जब पेड़ की शाख़ें बोझ हमारा सहती थीं

जावेद अख़्तर

____

राहगीरों ने रह बदलनी है
पेड़ अपनी जगह खड़े रहे हैं

तहज़ीब हाफ़ी

____

कौन हमारी प्यास पे डाका डाल गया
किस ने मश्कीज़ों के तस्मे खोले हैं

तहज़ीब हाफ़ी

____

न जाने कितने परिंदों ने इसमें शिरकत की
कल एक पेड़ की तक़रीब-ए-रू-नुमाई थी

तहज़ीब हाफ़ी

____

मुद्दत से मेरी आँख में इक ख़्वाब है मुक़ीम
पानी में पेड़ पेड़ की छाँव में रेत है

तहज़ीब हाफ़ी

____

आ के पत्थर तो मिरे सहन में दो चार गिरे
जितने उस पेड़ के फल थे पस-ए-दीवार गिरे

शकेब जलाली

___

लगाकर पेड़ हम भूले थे शायद,
शजर के आम बन्दर खा गया है

अरग़वान रब्बही
_____

नीम का पेड़ था गिलहरी का,
कट गया घर गया गिलहरी का

अरग़वान रब्बही
_____

ख़ुदा करे वो पेड़ ख़ैरियत से हो
कई दिनों से उस का राब्ता नहीं

तहज़ीब हाफ़ी

Urdu Shayari Tree

Leave a Comment