fbpx
Breakup shayari Ab Aur Kya Kisi Se Marasim Badhayen Hum Koo Ba Koo Phail Gayi Baat Shanasayi Ki Rehman Faris Shayari Zulf ShayariBreakup shayari

Zulf Shayari

अपने सर इक बला तो लेनी थी
मैं ने वो ज़ुल्फ़ अपने सर ली है

जौन एलिया
_______

पा-ब-ज़ंजीर ज़ुल्फ़-ए-यार रही
दिल असीर-ए-ख़याल-ए-यार रहा

रसा चुग़ताई
_________

तसव्वुर ज़ुल्फ़ का है और मैं हूँ
बला का सामना है और मैं हूँ

लाला माधव राम जौहर
_________

आह को चाहिए इक उम्र असर होते तक
कौन जीता है तिरी ज़ुल्फ़ के सर होते तक

मिर्ज़ा ग़ालिब

________

हो रहा है जहान में अंधेर
ज़ुल्फ़ की फिर सिरिश्ता-दारी है

मिर्ज़ा ग़ालिब

_______

जब उस की ज़ुल्फ़ में पहला सफ़ेद बाल आया
तब उस को पहली मुलाक़ात का ख़याल आया

शहज़ाद अहमद

_______

न झटको ज़ुल्फ़ से पानी ये मोती टूट जाएँगे
तुम्हारा कुछ न बिगड़ेगा मगर दिल टूट जाएँगे

राजेन्द्र कृष्ण

______

किसी की ज़ुल्फ़ के सौदे में रात की है बसर
किसी के रुख़ के तसव्वुर में दिन तमाम किया

पीर शेर मोहम्मद आजिज़

_____

बिखरी हुई वो ज़ुल्फ़ इशारों में कह गई
मैं भी शरीक हूँ तिरे हाल-ए-तबाह में

जलील मानिकपूरी
______

तिरी आरज़ू तिरी जुस्तुजू में भटक रहा था गली गली
मिरी दास्ताँ तिरी ज़ुल्फ़ है जो बिखर बिखर के सँवर गई

बशीर बद्र

________

कई चाँद थे सर-ए-आसमाँ कि चमक चमक के पलट गए
न लहू मिरे ही जिगर में था न तुम्हारी ज़ुल्फ़ सियाह थी

अहमद मुश्ताक़

_____

जो देखते तिरी ज़ंजीर-ए-ज़ुल्फ़ का आलम
असीर होने की आज़ाद आरज़ू करते

हैदर अली आतिश

____

कुछ देर किसी ज़ुल्फ़ के साए में ठहर जाएँ
‘क़ाबिल’ ग़म-ए-दौराँ की अभी धूप कड़ी है

क़ाबिल अजमेरी

_________

उलझा है पाँव यार का ज़ुल्फ़-ए-दराज़ में
लो आप अपने दाम में सय्याद आ गया

मोमिन ख़ाँ मोमिन

______

मेरे जुनूँ को ज़ुल्फ़ के साए से दूर रख
रस्ते में छाँव पा के मुसाफ़िर ठहर न जाए

फ़ानी बदायुनी
_____

तुम्हारी ज़ुल्फ़ को होंठों से छू के देखूँगा,
तुम्हारे जिस्म को हाथों से थामना है मुझे

अरग़वान रब्बही
____

रंग पैराहन का ख़ुशबू ज़ुल्फ़ लहराने का नाम
मौसम-ए-गुल है तुम्हारे बाम पर आने का नाम

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

_____

जब ज़ुल्फ़ की कालक में घुल जाए कोई राही
बदनाम सही लेकिन गुमनाम नहीं होता

मीना कुमारी नाज़

______

क्या हमारा नहीं रहा सावन
ज़ुल्फ़ याँ भी कोई घटा भेजो

जौन एलिया

Zulf Shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *