fbpx
Best Instagram Shayari For ReelsRanbir Kapoor in Yeh Jawani Hai Deewani

Best Instagram Shayari For Reels
मैं जो हूँ ‘जौन-एलिया’ हूँ जनाब
इसका बेहद लिहाज़ कीजिएगा

जौन एलिया
______

सियाह रात नहीं लेती नाम ढलने का
यही तो वक़्त है सूरज तिरे निकलने का

शहरयार
______

तिरी आरज़ू तिरी जुस्तुजू में भटक रहा था गली गली
मिरी दास्ताँ तिरी ज़ुल्फ़ है जो बिखर बिखर के सँवर गई

बशीर बद्र
______

दश्त जैसी उजाड़ हैं आँखें
इन दरीचों से ख़्वाब क्या झांकें

सिराज फ़ैसल ख़ान
______

अपने हमराह जो आते हो इधर से पहले
दश्त पड़ता है मियाँ इश्क़ में घर से पहले

इब्न-ए-इंशा
_______

इक क़िस्सा-ए-तवील है अफ़्साना दश्त का
आख़िर कहीं तो ख़त्म हो वीराना दश्त का

हसन अज़ीज़
______

मैं तुझसे मिलने समय से पहले पहुँच गया था
सो तेरे घर के क़रीब आ कर भटक रहा हूँ

पल्लव मिश्रा
_____

लाख आफ़्ताब पास से हो कर गुज़र गए
हम बैठे इंतिज़ार-ए-सहर देखते रहे
– जिगर मुरादाबादी

____________

शाम तक सुब्ह की नज़रों से उतर जाते हैं
इतने समझौतों पे जीते हैं कि मर जाते हैं

वसीम बरेलवी

___________

अबके हम बिछड़े तो शायद कभी ख़्वाबों में मिलें
जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें

अहमद फ़राज़
____

मुहम्मद रफ़ी साहब द्वारा गायी गई ग़ज़लें…

बर्बाद गुलिस्ताँ करने को बस एक ही उल्लू काफ़ी था
हर शाख़ पे उल्लू बैठा है अंजाम-ए-गुलिस्ताँ क्या होगा

शौक़ बहराइची
________

कोई वीरानी सी वीरानी है
दश्त को देख के घर याद आया

मिर्ज़ा ग़ालिब
_____

तेरा चुप रहना मिरे ज़ेहन में क्या बैठ गया
इतनी आवाज़ें तुझे दीं कि गला बैठ गया

तहज़ीब हाफ़ी

_______

ग़म है आवारा अकेले में भटक जाता है
जिस जगह रहिए वहाँ मिलते-मिलाते रहिए

निदा फ़ाज़ली
______

ग़ैर का इश्क़ है कि मेरा है
साफ़ कह दो अभी सवेरा है

नूह नारवी

_______

दिल के वीराने में घूमे तो भटक जाओगे
रौनक़-ए-कूचा-ओ-बाज़ार से आगे न बढ़ो

अदा जाफ़री
_________

कौन इस घर की देख-भाल करे
रोज़ इक चीज़ टूट जाती है

जौन एलिया
_______

ये एक बात समझने में रात हो गई है
मैं उस से जीत गया हूँ कि मात हो गई है

तहज़ीब हाफ़ी
______

केक बिस्कुट खाएँगे उल्लू-के-पट्ठे रात दिन
और शरीफ़ों के लिए आटा गिराँ हो जाएगा

हुसैन मीर काश्मीरी

________

ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले
ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है

अल्लामा इक़बाल

______

तू नया है तो दिखा सुब्ह नई शाम नई
वर्ना इन आँखों ने देखे हैं नए साल कई

फ़ैज़ लुधियानवी

______

जब तुझे याद कर लिया सुब्ह महक महक उठी
जब तिरा ग़म जगा लिया रात मचल मचल गई

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
________

दिल की बेताबी नहीं ठहरने देती है मुझे
दिन कहीं रात कहीं सुब्ह कहीं शाम कहीं

नज़ीर अकबराबादी

______

हिन्दी व्याकरण: बिंदु और चंद्रबिंदु का प्रयोग..

आशिक़ी में ‘मीर’ जैसे ख़्वाब मत देखा करो
बावले हो जाओगे महताब मत देखा करो

अहमद फ़राज़
_______

ये मुझे चैन क्यूँ नहीं पड़ता
एक ही शख़्स था जहान में क्या

जौन एलिया
______

वो जिसकी छाँव में पच्चीस साल गुज़रे हैं
वो पेड़ मुझसे कोई बात क्यूँ नहीं करता

तहज़ीब हाफ़ी
_____

कभी तो सर्द लगा दोपहर का सूरज भी
कभी बदन के लिए इक किरन ज़ियादा हुई

नसीम सहर
_______

हज़ार बर्क़ गिरे लाख आँधियाँ उट्ठें
वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं

साहिर लुधियानवी

___

ऊँची इमारतों से मकाँ मेरा घिर गया
कुछ लोग मेरे हिस्से का सूरज भी खा गए

जावेद अख़्तर
________

ज़रा इक तबस्सुम की तकलीफ़ करना
कि गुलज़ार में फूल मुरझा रहे हैं

अब्दुल हमीद अदम

________

सारी दुनिया के ग़म हमारे हैं
और सितम ये कि हम तुम्हारे हैं

जौन एलिया
______

सोशल मीडिया पर मशहूर कुछ शेर…

ज़ब्त कर-कर के जो बनाया है
ग़म नहीं आदमी का साया है

अरग़वान
______

सदा ऐश दौराँ दिखाता नहीं
गया वक़्त फिर हाथ आता नहीं

मीर हसन
______

फूल तो फूल हैं आँखों से घिरे रहते हैं
काँटे बे-कार हिफ़ाज़त में लगे रहते हैं

वसीम बरेलवी
____

सहरा से हो के बाग़ में आया हूँ सैर को
हाथों में फूल हैं मिरे पाँव में रेत है

तहज़ीब हाफ़ी
___

ग़म और ख़ुशी में फ़र्क़ न महसूस हो जहाँ
मैं दिल को उस मक़ाम पे लाता चला गया

साहिर लुधियानवी
_______

पुराने साल की ठिठुरी हुई परछाइयाँ सिमटीं
नए दिन का नया सूरज उफ़ुक़ पर उठता आता है

अली सरदार जाफ़री

__________

कहीं कहीं कोई तारा कहीं कहीं जुगनू
जो मेरी रात थी वो आपका सवेरा है

मीना कुमारी नाज़
_______

देखे हुए से लगते हैं रस्ते मकाँ मकीं
जिस शहर में भटक के जिधर जाए आदमी

मुनीर नियाज़ी
______

हाथ काँटों से कर लिए ज़ख़्मी
फूल बालों में इक सजाने को

अदा जाफ़री
____

दश्त की धूप है जंगल की घनी रातें हैं
इस कहानी में बहर हाल कई बातें हैं

जावेद नासिर
_______

हमसे बढ़ी मसाफ़त-ए-दश्त-ए-वफ़ा कि हम
ख़ुद ही भटक गए जो कभी रास्ता मिला

ज़ेहरा निगाह
_______

पत्ता पत्ता बूटा बूटा हाल हमारा जाने है
जाने न जाने गुल ही न जाने बाग़ तो सारा जाने है

मीर तक़ी मीर
_______ Best Instagram Shayari For Reels

तुझे पाने की कोशिश में कुछ इतना खो चुका हूँ मैं
कि तू मिल भी अगर जाए तो अब मिलने का ग़म होगा

वसीम बरेलवी
________

ज़ब्त करना अगर नहीं आता, ग़म ज़माने की जान ले लेते,
सारी दुनिया हमारी दुश्मन थी, हम ज़माने की जान ले लेते

अरग़वान
_____

बहुत नज़दीक आती जा रही हो
बिछड़ने का इरादा कर लिया क्या

जौन एलिया
______

इस डूबते सूरज से तो उम्मीद ही क्या थी
हँस हँस के सितारों ने भी दिल तोड़ दिया है

महेश चंद्र नक़्श
_________

ज़िंदगी किस तरह बसर होगी
दिल नहीं लग रहा मुहब्बत में

जौन एलिया

हमारा दिल तो हमेशा से इक जगह पर है
तुम्हारा दर्द ही रस्ता भटक गया होगा

ज़ुबैर अली ताबिश
________

देख लेते जो मिरे दिल की परेशानी को
आप बैठे हुए ज़ुल्फ़ें न सँवारा करते

जलील मानिकपूरी
_________
अमीर इमाम के बेहतरीन शेर

तिरी तलाश में जाने कहाँ भटक जाऊँ
सफ़र में दश्त भी आता है घर भी आता है

उम्मीद फ़ाज़ली
_________

राह-ए-दूर-ए-इश्क़ में रोता है क्या
आगे आगे देखिए होता है क्या

मीर तक़ी मीर
______

रेत पर थक के गिरा हूँ तो हवा पूछती है
आप इस दश्त में क्यूँ आए थे वहशत के बग़ैर

इरफ़ान सिद्दीक़ी
________

ऐ ग़म-ए-ज़िंदगी न हो नाराज़
मुझ को आदत है मुस्कुराने की

अब्दुल हमीद अदम
________

प्यासो रहो न दश्त में बारिश के मुंतज़िर
मारो ज़मीं पे पाँव कि पानी निकल पड़े

इक़बाल साजिद
_______

मुमकिन है कि सदियों भी नज़र आए न सूरज
इस बार अंधेरा मिरे अंदर से उठा है

आनिस मुईन
_______

जानता हूँ एक ऐसे शख़्स को मैं भी ‘मुनीर’
ग़म से पत्थर हो गया लेकिन कभी रोया नहीं

मुनीर नियाज़ी
_________

क्या तकल्लुफ़ करें ये कहने में
जो भी ख़ुश है हम उससे जलते हैं

जौन एलिया
_____

ऐसे भटक रहा है ख़राबे में आदमी
जैसे उसे कभी भी हिदायत नहीं मिली

शहनवाज़ फ़ारूक़ी
_______

सूरज सितारे चाँद मिरे साथ में रहे
जब तक तुम्हारे हाथ मिरे हाथ में रहे

राहत इंदौरी
_______

गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौ-बहार चले
चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
______

उदासी शाम तन्हाई कसक यादों की बेचैनी
मुझे सब सौंप कर सूरज उतर जाता है पानी में

अलीना इतरत
________ Best Instagram Shayari For Reels

दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है
लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
_______

आबला-पा कोई इस दश्त में आया होगा
वर्ना आँधी में दिया किस ने जलाया होगा

मीना कुमारी नाज़
_______

जाने किस मोड़ पे ले आई हमें तेरी तलब
सर पे सूरज भी नहीं राह में साया भी नहीं

उम्मीद फ़ाज़ली
________

एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा

परवीन शाकिर
_________

मुहब्बत रंग दे जाती है जब दिल दिल से मिलता है
मगर मुश्किल तो ये है दिल बड़ी मुश्किल से मिलता है

जलील मानिकपूरी
________

मिरे सूरज आ! मिरे जिस्म पे अपना साया कर
बड़ी तेज़ हवा है सर्दी आज ग़ज़ब की है

शहरयार
________

कर रहा था ग़म-ए-जहाँ का हिसाब
आज तुम याद बे-हिसाब आए

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
________

वो अंधेरा है कि बुझती हुई आँखें मुझ से
पूछती हैं कि वो आएगा सवेरा होगा

हारिस बिलाल

________

यक़ीन चाँद पे सूरज में ए’तिबार भी रख
मगर निगाह में थोड़ा सा इंतिज़ार भी रख

निदा फ़ाज़ली

_________

ये दश्त वो है जहाँ रास्ता नहीं मिलता
अभी से लौट चलो घर अभी उजाला है

अख़्तर सईद ख़ान
________

शाम को आओगे तुम अच्छा अभी होती है शाम
गेसुओं को खोल दो सूरज छुपाने के लिए

क़मर जलालवी
________

यार क्या ज़िंदगी है सूरज की
सुब्ह से शाम तक जला करना

अमीर क़ज़लबाश

________

रात दिल को था सहर का इंतिज़ार
अब ये ग़म है क्यूँ सवेरा हो गया

सलाम मछली शहरी
________

हम तो समझे थे कि इक ज़ख़्म है भर जाएगा
क्या ख़बर थी कि रग-ए-जाँ में उतर जाएगा

परवीन शाकिर
______ Best Instagram Shayari For Reels

तोड़ कर आज ग़लत-फ़हमी की दीवारों को
दोस्तो अपने तअ’ल्लुक़ को सँवारा जाए

संतोष खिरवड़कर
_________

मिरी हयात है बस रात के अँधेरे तक
मुझे हवा से बचाए रखो सवेरे तक

अनवर शऊर
_________

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी

फ़िराक़ गोरखपुरी
_______

ये एक अब्र का टुकड़ा कहाँ कहाँ बरसे
तमाम दश्त ही प्यासा दिखाई देता है

शकेब जलाली
__________

मैं बिखर जाऊँगा ज़ंजीर की कड़ियों की तरह
और रह जाएगी इस दश्त में झंकार मिरी

ज़फ़र इक़बाल
_________

है कहाँ तमन्ना का दूसरा क़दम या-रब
हम ने दश्त-ए-इम्काँ को एक नक़्श-ए-पा पाया

मिर्ज़ा ग़ालिब
________

दिन में परियों की कोई कहानी न सुन
जंगलों में मुसाफ़िर भटक जाएँगे

बशीर बद्र
________

सफ़र में अब के अजब तजरबा निकल आया
भटक गया तो नया रास्ता निकल आया

राजेश रेड्डी
________

मेरी क़िस्मत में ग़म गर इतना था
दिल भी या-रब कई दिए होते

मिर्ज़ा ग़ालिब
_______

Best Instagram Shayari For Reels

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *