एहसास पर बेहतरीन शायरी

Ehsaas Shayari

अपनी हालत का ख़ुद एहसास नहीं है मुझको
मैंने औरों से सुना है कि परेशान हूँ मैं

आसी उल्दनी (Aasi Uldani)
~

अपनी तस्वीर बनाओगे तो होगा एहसास
कितना दुश्वार है ख़ुद को कोई चेहरा देना

अज़हर इनायती (Azhar Inayati)

~

तन्हाई के लम्हात का एहसास हुआ है
जब तारों भरी रात का एहसास हुआ है

नसीम शाहजहाँपुरी (Naseem Shahjahanpuri)

~
अदा शायरी

अब तो ये भी नहीं रहा एहसास
दर्द होता है या नहीं होता

जिगर मुरादाबादी (Jigar Muradabadi)

~

अपने एहसास से छू कर मुझे संदल कर दो
मैं कि सदियों से अधूरा हूँ मुकम्मल कर दो

वसी शाह (Wasi Shah)

~

तकलीफ़ मिट गई मगर एहसास रह गया
ख़ुश हूँ कि कुछ न कुछ तो मिरे पास रह गया

अब्दुल हमीद अदम (Abdul Hamid Adam)

~
अख़बार शायरी

यूँ भी इक बार तो होता कि समुंदर बहता
कोई एहसास तो दरिया की अना का होता

गुलज़ार (Gulzar)

~

इस तरह निगाहें मत फेरो, ऐसा न हो धड़कन रुक जाए
सीने में कोई पत्थर तो नहीं एहसास का मारा, दिल ही तो है

साहिर लुधियानवी (Sahir Ludhiyanwi)

~

मुझे ये डर है दिल-ए-ज़िंदा तू न मर जाए
कि ज़िंदगानी इबारत है तेरे जीने से

ख़्वाजा मीर दर्द (Khwaja Mir Dard)

~

एहसास की ख़ुशबू कहाँ आवाज़ के जुगनू कहाँ
ख़ामोश यादों के सिवा घर में रहा कुछ भी नहीं

बशीर बद्र (Bashir Badr)

~

ख़ुदा ऐसे एहसास का नाम है
रहे सामने और दिखाई न दे

बशीर बद्र (Bashir Badr)

~
ज़िंदगी जैसी तवक़्क़ो’ थी नहीं कुछ कम है
हर घड़ी होता है एहसास कहीं कुछ कम है

शहरयार (Shaharyar)

~

रेज़ा रेज़ा कर दिया जिसने मिरे एहसास को
किस क़दर हैरान है वो मुझको यकजा देख कर

ख़ुशबीर सिंह शाद (Khushbir Singh Shad)

~

आगही कर्ब वफ़ा सब्र तमन्ना एहसास
मेरे ही सीने में उतरे हैं ये ख़ंजर सारे

बशीर फ़ारूक़ी (Bashir Farooqui)

~

मिरे अंदर कई एहसास पत्थर हो रहे हैं
ये शीराज़ा बिखरना अब ज़रूरी हो गया है

ख़ुशबीर सिंह शाद (Khushbir SIngh Shad)

~

मैं उस के सामने से गुज़रता हूँ इस लिए
तर्क-ए-तअल्लुक़ात का एहसास मर न जाए

फ़ना निज़ामी कानपुरी (Fana Nizami Kanpuri)

~

मौत की पहली अलामत साहिब
यही एहसास का मर जाना है

इदरीस बाबर (Idrees Babar)

~

कैसी बिपता पाल रखी है क़ुर्बत की और दूरी की
ख़ुशबू मार रही है मुझ को अपनी ही कस्तूरी की

नईम सरमद (Naeem Sarmad)

~
ख़ुदा ऐसे एहसास का नाम है
रहे सामने और दिखाई न दे

बशीर बद्र (Bashir Badr)
महबूबा की तारीफ़ में बेहतरीन शेर
क़तील शिफ़ाई के बेहतरीन शेर
जौन एलिया के बेहतरीन शेर
‘दिल’ शब्द पर शायरी
जुदाई पर शेर
Ehsaas Shayari

Leave a Comment