fbpx
Jaun Elia Best SherJaun Elia

Jaun Elia Best Sher ~ पाकिस्तान के कराची में जन्मे जौन एलिया को आधिनुक दौर के सबसे मशहूर शायरों में शुमार किया जाता है। 1931 में जन्मे जौन को नौजवान पीढ़ी बहुत पसंद करती है। जौन की ‘शायद’, ‘सुख़न मेरी उदासी है’, इस रँग के तूफ़ान’ इत्यादि मशहूर किताबें हैं। जौन ने सन 2002 में इस फ़ानी दुनिया को अलविदा कह दिया।

मैं जो हूँ ‘जौन-एलिया’ हूँ जनाब
इसका बेहद लिहाज़ कीजिएगा

जौन एलिया (Jaun Elia)

गाहे गाहे बस अब यही हो क्या
तुमसे मिल कर बहुत ख़ुशी हो क्या

जौन एलिया (Jaun Elia)

ज़िंदगी एक फ़न है लम्हों को
अपने अंदाज़ से गँवाने का

जौन एलिया (Jaun Elia)

आदमी वक़्त पर गया होगा
वक़्त पहले गुज़र गया होगा

जौन एलिया (Jaun Elia)

मुझको आदत है रूठ जाने की
आप मुझको मना लिया कीजे

जौन एलिया (Jaun Elia)

‘दिल’ शब्द पर शायरी

तुम्हारा हिज्र मना लूँ अगर इजाज़त हो
मैं दिल किसी से लगा लूँ अगर इजाज़त हो

जौन एलिया (Jaun Elia) ~ Jaun Elia Best Sher

याद उसे इंतिहाई करते हैं
सो हम उसकी बुराई करते हैं

जौन एलिया (Jaun Elia)

किस लिए देखती हो आईना
तुम तो ख़ुद से भी ख़ूबसूरत हो

जौन एलिया (Jaun Elia)

जो गुज़ारी न जा सकी हमसे
हमने वो ज़िंदगी गुज़ारी है

जौन एलिया (Jaun Elia)

ये मुझे चैन क्यूँ नहीं पड़ता
एक ही शख़्स था जहान में क्या

जौन एलिया (Jaun Elia)

बहुत नज़दीक आती जा रही हो
बिछड़ने का इरादा कर लिया क्या

जौन एलिया (Jaun Elia)

उस गली ने ये सुन के सब्र किया
जाने वाले यहाँ के थे ही नहीं

जौन एलिया (Jaun Elia)

क्या कहा इश्क़ जावेदानी है!
आख़िरी बार मिल रही हो क्या

जौन एलिया (Jaun Elia)

क्या सितम है कि अब तिरी सूरत
ग़ौर करने पे याद आती है

जौन एलिया (Jaun Elia)

नया इक रिश्ता पैदा क्यूँ करें हम
बिछड़ना है तो झगड़ा क्यूँ करें हम

जौन एलिया (Jaun Elia)

याद उसे इंतिहाई करते हैं
सो हम उसकी बुराई करते हैं

जौन एलिया (Jaun Elia)

कितने ऐश से रहते होंगे कितने इतराते होंगे
जाने कैसे लोग वो होंगे जो उसको भाते होंगे

जौन एलिया (Jaun Elia)

अब तो हर बात याद रहती है
ग़ालिबन मैं किसी को भूल गया

जौन एलिया (Jaun Elia)

ऐ शख़्स मैं तेरी जुस्तुजू से
बे-ज़ार नहीं हूँ थक गया हूँ

जौन एलिया (Jaun Elia)

इक अजब हाल है कि अब उसको
याद करना भी बेवफ़ाई है

जौन एलिया (Jaun Elia)

क्या तकल्लुफ़ करें ये कहने में
जो भी ख़ुश है हम उससे जलते हैं

जौन एलिया (Jaun Elia)

तुम्हारी याद में जीने की आरज़ू है अभी
कुछ अपना हाल सँभालूँ अगर इजाज़त हो

जौन एलिया (Jaun Elia)

हम तिरा हिज्र मनाने के लिए निकले हैं
शहर में आग लगाने के लिए निकले हैं

जौन एलिया (Jaun Elia)

सारी दुनिया के ग़म हमारे हैं
और सितम ये कि हम तुम्हारे हैं

जौन एलिया (Jaun Elia)

ज़िंदगी किस तरह बसर होगी
दिल नहीं लग रहा मुहब्बत में

जौन एलिया (Jaun Elia)

मुस्तक़िल बोलता ही रहता हूँ
कितना ख़ामोश हूँ मैं अंदर से

जौन एलिया (Jaun Elia)

बहुत नज़दीक आती जा रही हो
बिछड़ने का इरादा कर लिया क्या

जौन एलिया (Jaun Elia)

कौन इस घर की देख-भाल करे
रोज़ इक चीज़ टूट जाती है

जौन एलिया (Jaun Elia)

क्या तकल्लुफ़ करें ये कहने में
जो भी ख़ुश है हम उससे जलते हैं

जौन एलिया (Jaun Elia)

बे-क़रारी सी बे-क़रारी है
वस्ल है और फ़िराक़ तारी है

जौन एलिया (Jaun Elia)

कोई मुझ तक पहुँच नहीं पाता
इतना आसान है पता मेरा

जौन एलिया (Jaun Elia)

अपना ख़ाका लगता हूँ
एक तमाशा लगता हूँ

जौन एलिया (Jaun Elia)

~ Jaun Elia Best Sher
मजाज़ के बेहतरीन शेर..
अदा शायरी
Train Shayari ~ रेलगाड़ी पर बेहतरीन शेर
तहज़ीब हाफ़ी के बेहतरीन शेर
फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की शायरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *