Romantic Shayari Lover ~ हमारे अज़ीज़ पाठकों के लिए हम पेश कर रहे हैं वो शायरी जो आप अपने महबूब से या तो सुनना चाहते हैं या फिर आप सुनाना चाहते हैं। ये आपकी पत्नी या गर्ल फ़्रेंड (Girl Friend Shayari) के लिए भी हो सकती है तो ऐसा भी हो सकता है कि आपका पति या बॉ फ़्रेंड आपको ये आपकी तारीफ़ में सुनाए।
डाइरी में सारे अच्छे शेर चुन कर लिख लिए
एक लड़की ने मिरा दीवान ख़ाली कर दिया
ऐतबार साजिद
~
हसीं तो और हैं लेकिन कोई कहाँ तुझ सा
जो दिल जलाए बहुत फिर भी दिलरुबा ही लगे
बशीर बद्र
~
हुस्न आफ़त नहीं तो फिर क्या है
तू क़यामत नहीं तो फिर क्या है
जलील मानिकपूरी
~
हुस्न इक दिलरुबा हुकूमत है
इश्क़ इक क़ुदरती ग़ुलामी है
अब्दुल हमीद अदम
~
कमसिन हो तुम हसीन हो तुम दिलरुबा हो तुम
तुमको सितम रवा है मगर इस क़दर नहीं
जलील मानिकपूरी
~
ज़रा ज़रा सी शिकायत पे रूठ जाते हैं
नया नया है अभी शौक़ दिलरुबाई का
जलील मानिकपूरी
~
दिल-रुबा तुझ सा जो दिल लेने में अय्यारी करे
फिर कोई दिल्ली में क्या दिल की ख़बरदारी करे
अब्दुल रहमान एहसान देहलवी
~
ख़ूब-रू हैं सैकड़ों लेकिन नहीं तेरा जवाब
दिलरुबाई में अदा में नाज़ में अंदाज़ में
लाला माधव राम जौहर
~
नाचती है जब तू अपने दिलरुबा अंदाज़ से
आफ़रीं के नग़्मे उठते हैं दिलों के साज़ से
कशफ़ी मुल्तानी
~
की दिल ने दिल-बरान-ए-जहाँ की बहुत तलाश
कुइ दिल-रुबा मिला है न दिल-ख़्वाह क्या करे
मिर्ज़ा जवाँ बख़्त जहाँदार
~
इक लड़का था इक लड़की थी
आगे अल्लाह की मर्ज़ी थी
मुहम्मद अल्वी
~
इश्क़ में जी को सब्र ओ ताब कहाँ
उससे आँखें लड़ीं तो ख़्वाब कहाँ
मीर तक़ी मीर
~
अपनी अना की आज भी तस्कीन हमने की
जी भर के उसके हुस्न की तौहीन हमने की
इक़बाल साजिद
~
हुस्न के समझने को उम्र चाहिए जानाँ
दो घड़ी की चाहत में लड़कियाँ नहीं खुलतीं
परवीन शाकिर
~
तुम हुस्न की ख़ुद इक दुनिया हो शायद ये तुम्हें मालूम नहीं
महफ़िल में तुम्हारे आने से हर चीज़ पे नूर आ जाता है
साहिर लुधियानवी
~
मुस्कुराहट है हुस्न का ज़ेवर
मुस्कुराना न भूल जाया करो
अब्दुल हमीद अदम
~
क़तील शिफ़ाई के बेहतरीन शेर
जौन एलिया के बेहतरीन शेर
‘दिल’ शब्द पर शायरी
मजाज़ के बेहतरीन शेर..
जुदाई पर शेर
अख़बार शायरी
Girl Friend Shayari