आशू मिश्रा के बेहतरीन शेर…

~ Ashu Mishra Shayari

पुरानी चाहत के ज़ख़्म अब तक भरे नहीं हैं
और एक लड़की पड़ी है पीछे बड़े जतन से

एन इरफ़ान के बेहतरीन शेर…

तुम्हारी शक्ल किसी शक्ल से मिलाते हुए
मैं खो गया हूँ नया रास्ता बनाते हुए

एक पतझड़ सा है लगा मुझमें
फिर कोई गुल नहीं खिला मुझमें

तेरी यादें भी कर गईं हिजरत
अब तो कुछ भी नहीं बचा मुझमें

कौन है जिस पर नहीं खुलता मिरा दस्त-ए-हुनर
किस की मिट्टी एक मुद्दत से रखी है चाक पर

जो भी आया वो तिरी आँखों का होके रह गया
ये भँवर अब तक न खुल पाए किसी तैराक पर

हमारे सर पे तब कोई जहाँ होता नहीं था
ज़मीं होती थी लेकिन आसमाँ होता नहीं था

मैं ख़ाली वक़्त में टूटे सितारे जोड़ता था
तुम्हारा हिज्र ऐसा राएगाँ होता नहीं था

अमीर इमाम के बेहतरीन शेर

जहाँ से आ गए हैं उस जहाँ की याद आती है
कि हम उर्यां-सरों को साएबाँ की याद आती है

वहाँ जब तक रहे तब तक यहाँ की फ़िक्र रहती थी
यहाँ जब आ गए हैं तो वहाँ की याद आती है

ये शहर-ए-अजनबी में अब किसे जा कर बताएँ हम
कहाँ के रहने वाले हैं कहाँ की याद आती है

हमारे सर पे तब कोई जहाँ होता नहीं था
ज़मीं होती थी लेकिन आसमाँ होता नहीं था

ख़ुदा भी साथ रहता था हमारे इस ज़मीं पर
ये तब की बात है जब आसमाँ होता नहीं था

~
Ashu Mishra Shayari

उस्तादों के उस्ताद शायरों के 400 शेर…
अपनी शायरी में इन शब्दों का बार-बार इस्तेमाल करते हैं तहज़ीब हाफ़ी…
राजेन्द्र मनचंदा बानी के बेहतरीन शेर…

Leave a Comment