fbpx
Tahzeeb Haafi, Urdu Poet Tahzeeb Haafi Ki Shayari Tehzeeb Hafi Shayari Hindi ghazal, Tehzeeb Hafi Best PoetryTahzeeb Haafi

तहज़ीब हाफ़ी (Tehzeeb Hafi Romantic Poetry) उर्दू शाइरी में एक ऐसा नाम हैं जो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपनी रूमानियत में डूबी जज़्बाती शाइरी से उन्होंने आम लोगों के दिलों में जगह बनाई है. तहज़ीब हाफ़ी नए दौर के अलफ़ाज़ अपनी शाइरी में ख़ूब इस्तेमाल करते हैं लेकिन साथ ही वो अपनी शाइरी में वातावरण को ख़ूब तरजीह देते हैं. उन्होंने अपनी शाइरी में पेड़, पौधे, परिंदे, बारिश और ठण्ड जैसे शब्दों का ख़ूब इस्तेमाल किया है. हम इस पोस्ट में तहज़ीब के इसी विषय से सम्बंधित शेर यहाँ शेयर कर रहे हैं.

तहज़ीब हाफ़ी के बेहतरीन शेर
तहज़ीब हाफ़ी की ग़ज़लें..
*****

कौन हमारी प्यास पे डाका डाल गया
किस ने मश्कीज़ों के तस्मे खोले हैं

तहज़ीब हाफ़ी

_______

राहगीरों ने रह बदलनी है
पेड़ अपनी जगह खड़े रहे हैं

तहज़ीब हाफ़ी

_______

ख़ुदा करे वो पेड़ ख़ैरियत से हो
कई दिनों से उस का राब्ता नहीं

तहज़ीब हाफ़ी

______

न जाने कितने परिंदों ने इसमें शिरकत की
कल एक पेड़ की तक़रीब-ए-रू-नुमाई थी

तहज़ीब हाफ़ी

____

मुद्दत से मेरी आँख में इक ख़्वाब है मुक़ीम
पानी में पेड़ पेड़ की छाँव में रेत है

तहज़ीब हाफ़ी
_______

यूँ नहीं है कि फ़क़त मैं ही उसे चाहता हूँ
जो भी उस पेड़ की छाँव में गया बैठ गया

तहज़ीब हाफ़ी

_____

एक फलदार पेड़ हूँ लेकिन
वक़्त आने पे बे-समर भी हूँ

तहज़ीब हाफ़ी
_____

वो जिसकी छाँव में पच्चीस साल गुज़रे हैं
वो पेड़ मुझ से कोई बात क्यूँ नहीं करता

तहज़ीब हाफ़ी
___

पेड़ मुझे हसरत से देखा करते थे
मैं जंगल में पानी लाया करता था

तहज़ीब हाफ़ी

_____

मैं कि काग़ज़ की एक कश्ती हूँ
पहली बारिश ही आख़िरी है मुझे

तहज़ीब हाफ़ी

_____

मिरे हाथों से लग कर फूल मिट्टी हो रहे हैं
मिरी आँखों से दरिया देखना सहरा लगेगा

तहज़ीब हाफ़ी
______

बता ऐ अब्र मुसावात क्यूँ नहीं करता
हमारे गाँव में बरसात क्यूँ नहीं करता

तहज़ीब हाफ़ी
_____

अपनी मस्ती में बहता दरिया हूँ
मैं किनारा भी हूँ भँवर भी हूँ

तहज़ीब हाफ़ी
_____

मैं जंगलों की तरफ़ चल पड़ा हूँ छोड़ के घर
ये क्या कि घर की उदासी भी साथ हो गई है

तहज़ीब हाफ़ी
_____

इस लिए रौशनी में ठंडक है
कुछ चराग़ों को नम किया गया है

तहज़ीब हाफ़ी
_____

सहरा से हो के बाग़ में आया हूँ सैर को
हाथों में फूल हैं मिरे पाँव में रेत है

तहज़ीब हाफ़ी
______

कोई कमरे में आग तापता हो
कोई बारिश में भीगता रह जाए

तहज़ीब हाफ़ी
____

Tehzeeb Hafi Romantic Poetry

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *