Parveen Shakir Shayari
उर्दू की बेहतरीन ग़ज़लें (रदीफ़ और क़ाफ़िए की जानकारी के साथ)
मिर्ज़ा ग़ालिब की ग़ज़ल
घर हमारा जो न रोते भी तो वीराँ होता
बहर गर बहर न होता तो बयाबाँ होता
तंगी-ए-दिल का गिला क्या ये वो काफ़िर-दिल है
कि अगर तंग न होता तो परेशाँ होता
बाद यक-उम्र-ए-वरा बार तो देता बारे
काश रिज़वाँ ही दर-ए-यार का दरबाँ होता
मिर्ज़ा ग़ालिब के मशहूर शेर
___________________________________
वस्ल की बनती हैं इन बातों से तदबीरें कहीं ~ हसरत मोहानी
परवीन शाकिर की ग़ज़ल
बहुत रोया वो हम को याद कर के
हमारी ज़िंदगी बरबाद कर के
पलट कर फिर यहीं आ जाएँगे हम
वो देखे तो हमें आज़ाद कर के
रिहाई की कोई सूरत नहीं है
मगर हाँ मिन्नत-ए-सय्याद कर के
बदन मेरा छुआ था उसने लेकिन
गया है रूह को आबाद कर के
हर आमिर तूल देना चाहता है
मुक़र्रर ज़ुल्म की मीआ’द कर के
दो शा’इर, दो नज़्में (1): परवीन शाकिर और सरदार जाफ़री…
माँ पर बेहतरीन शेर..
दिवाली पर बेहतरीन शायरी
आज फिर गर्दिश-ए-तक़दीर पे रोना आया – शकील बदायूँनी
दकनी शायर: बीजापुर और गोलकुंडा के दरबार की शायरी
मन में गहरे पैठती हैं, ममता सिंह के कहानी संग्रह ‘किरकिरी’ की हर कहानी
साहिर लुधियानवी: संगीतकार से भी ज़्यादा शोहरत कमाने वाला गीतकार
गुलज़ार के बेहतरीन शेर..
____________________
Parveen Shakir Shayari