fbpx
Qafiya List Urdu ShayariQafiya List Urdu Shayari

जब भी कोई शेर कहना चाहता है तो उसके लिए सबसे ज़रूरी चीज़ होती है क़ाफ़िया (Qafiya) , रदीफ़ (Radeef) और वज़्न (Wazn)। (Qafiya List Urdu Shayari) जहाँ क़ाफ़िये से शेर को एक लयबद्ध रवानी मिलती है, वहीं रदीफ़ की पाबंदी से कोई शेर ग़ज़ल का हिस्सा बनता है। (Ghazal) (Qafia) (Kafia)
किसी भी ग़ज़ल को कहने के लिए रदीफ़ एक बार मिल जाए तो बस मिल जाए लेकिन मुश्किल आती है क़ाफ़िये को ढूंढने में, कई बार किसी शेर को मुकम्मल करने के लिए क़ाफ़िया बिठाना पेंचीदगी का काम होता है। न सिर्फ़ आपको क़ाफ़िया ढूँढना होता है बल्कि उसका वज़्न भी मायने रखता है। बस इसी वजह से एक ख़याल आया कि क्यों न शाइरी के शौकीनों के लिए क़ाफ़िया की एक लिस्ट तैयार की जाए। जब लिस्ट बन गयी तो ख़याल आया कि लिस्ट तो यूँ भी बन जाती है लेकिन साथ ही अगर वज़्न भी दे दिया जाए तो क्या ही आसानी से लोग शेर कह सकेंगे। बस एक ख़याल था जिसे सामने रख रहे हैं । इसे “ख़ज़ाना-ए-क़ाफ़िया” Khazana E Qafiya नाम दिया है फ़िलहाल इसमें कई वज़नदार बेशक़ीमती मोती हैं, आगे भी इस ख़ज़ाने में कई क़ीमती वज़नदार हीरे जुड़ते जाएँगे। फ़िलहाल पेश है आपके लिए..

शायरी सीखें: क्या होती है ज़मीन, रदीफ़, क़ाफ़िया….

Qafiya List Urdu Shayari

_______________

तहरीर-221, तस्वीर-221, ता’बीर-221, शमशीर-221, तक़रीर-221, ज़ंजीर-221, ताख़ीर-221, तक़दीर-221, नख़चीर-221, ताज़ीर-221, तासीर-221, कश्मीर-221, तदबीर-221, तक़सीर-221,

तीर-21, शीर-21, मीर-21, पीर-21, चीर,

शकील बदायूँनी की इस ग़ज़ल में देखें – आज फिर गर्दिश-ए-तक़दीर पे रोना आया
मिर्ज़ा ग़ालिब की ये ग़ज़ल देखें- नक़्श फ़रियादी है किसकी शोख़ी-ए-तहरीर का ~ मिर्ज़ा ग़ालिब

________________

तहरीरें-222, ताबीरें-222, शमशीरें-222, तस्वीरें-222, तदबीरें-222

हसरत मोहानी की ये ग़ज़ल देखिए – वस्ल की बनती हैं इन बातों से तदबीरें कहीं ~ हसरत मोहानी
________________

हुसूद-121, वुजूद-121, क़यूद-121, शुहूद- 121 , नुमूद- 121,

दूद-21, सूद-21, बूद-21

_________________

दिल-सिताँ रवाना- 21212

नक़्श-ए-पा-1212, ग़ज़लसरा(ग़ज़ल सुनाने वाला)-1212

मुद्द’आ-212, बेदवा-212, आज़मा-212, ना-रसा-212, बारहा-212, पूछना-212, बेमज़ा-212, बोरिया-212, इल्तिजा-212, माजरा-212, बेवफ़ा- 212

पड़ा-12, मज़ा-12, दवा-12, हुआ-12, रसा-12, गिला-12, क्या-12, सबा-12, भला-12, रुबा-12, अदा-12, बुरा-12, रवा-12, कुशा-12, धरा-12, फ़ना-12, जुदा-12, हवा-12, छुटा-12, जफ़ा-12, हिना-12, ख़फ़ा-12, सला-12, बला-12, दुआ-12, ख़ुदा-12,
क़ज़ा-12, उठा-12, सिवा-12, फ़ज़ा-12, बक़ा-12, नुमा-12, हुआ-12, हया-12, फ़ना-12, किया-12, अदा-12, चला-12, सुना-12,
वफ़ा-12, ख़ता-12, रसा-12, बहा-12, फ़ज़ा-12, जला-12, कुषा-12, पड़ा-12, सज़ा-12

सा-2, आ-2, खा-2,

ग़ालिब की ये ग़ज़ल देखें – दर्द मिन्नत-कश-ए-दवा न हुआ

_________________

अयाग़-121, चिराग़-121, फ़राग़-121, सुराग़-121, दिमाग़-121,

दाग़-21, बाग़-21,

ग़ालिब की ये ग़ज़ल देखिए – यक-ज़र्रा-ए-ज़मीं नहीं बे-कार बाग़ का
______________________

आग-21, भाग-21, राग-21, जाग-21, नाग-21, लाग-21,

_________________

ईमान-221, पैकान-221, रमज़ान-221, दालान-221, भगवान-221, मीज़ान-221 गुणगान-221, एहसान-221, दीवान-221, शमशान- 221, वीरान-221, सामान-221, अनजान-221, रहमान-221, संतान-221, अंजान- 221, इंसान- 221, दीवान – 221, अरमान- 221, शायान- 221, हैरान- 221

भान-21, गान-21, दान-21, कान-21, आन-21, बान-21, शान-21 पान-21, जान-21, मान-21, खान-21

मीर की ये ग़ज़ल देखिए – जिनके लिए अपने तो यूँ जान निकलते हैं 

__________________________

मेहमान- 2121, मेज़बान- 2121, ख़ानदान- 2121, अरग़वान- 2121, दास्तान- 2121, पासबान- 2121, इम्तिहान- 2121, आसमान- 2121,

मकान-121, दुकान- 121, निशान-121, मचान- 121, ज़बान- 121, जहान-121, जवान- 121,

जान- 21, शान- 21

जलील मानिकपुरी की ये ग़ज़ल देखिए- ‘इश्क़ अब मेरी जान है गोया

_________________

कलीसा-122, तमन्ना-122, तमाशा-122, मसीहा-122, सुवैदा-122

अनक़ा-22, सहरा-22, पहरा-22, दुनिया-22, सुवैदा-122 सहरा-22, पिघला-22, घबरा-22, उड़ता-22, खिंचता-22,जुड़ता-22,सुलझा-22, ठहरा-22, पहुँचा-22, दिखला-22, उलझा-22, तुझ-सा-22, मुझ-सा-22, अच्छा-22, पैदा-22, होता-22, देखा-22, शर्मा-22, मेरा-22, बैठा-22, बोला-22, सौंपा-22, छूटा-22, सीमा-22, तेरा-22, मीना-22, गोया-22, सहरा-22, इतना-22, लिखा (लिक्खा) -22 , दरिया- 22, रस्ता- 22, नक़्शा-22, लैला-22, मीना-22, अच्छा-22, उनका-22, सहबा-22,

आ-2, था-2, का-2, जा-2, पा-2, खा-2, क्या- 2

ग़ालिब की ये ग़ज़ल देखिए- बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल है दुनिया मिरे आगे
ग़ालिब की एक और ग़ज़ल देखें- आईना क्यूँ न दूँ कि तमाशा कहें जिसे ~ मिर्ज़ा ग़ालिब

_________________

चौकन्ना-222

अनक़ा-22, सहरा-22, पहरा-22, दुनिया-22,  सहरा-22, पिघला-22, घबरा-22, उड़ता-22, खिंचता-22,जुड़ता-22,सुलझा-22, ठहरा-22, पहुँचा-22, दिखला-22, उलझा-22, तुझ-सा-22, मुझ-सा-22, अच्छा-22, रस्ता- 22, नक़्शा-22

पैदा-22, होता-22, देखा-22, शर्मा-22, मेरा-22, बैठा-22, बोला-22, सौंपा-22, छूटा-22, सीमा-22, तेरा-22, मीना- 22, गोया-22,

आ-2, था-2, का-2, जा-2, पा-2, खा-2

________________

परीशां-122, बयाबां-122, गुरेज़ाँ-122, शबिस्तां-122, गुलिस्तां-122,

मिज़गां-22, सामां-22, उरियां-22, अफ़शाँ-22, आसां-22, तूफां-22, वीरां-22, पिन्हाँ-22, हैरां-22,
________________

नबर्द-(युद्ध का अभ्यासी)-121,

ज़र्द-21, मर्द-21, फ़र्द-21, गर्द-21, दर्द-21, खुर्द-21, सर्द-21,

_________________

नयस्तां-122, चिराग़ां-122, परीशां-122, गुलिस्तां-122, पशेमां-122, गिरेबां-122, बियाबां(बयाबां)-122, मुसलमां-122, शबिस्तां-122,

रिज़वां-22, निसियाँ-22, मरजां-22, दहक़ां-22, दरबाँ-22, मिज़गां(पलकें)-22, पिन्हाँ-22 , ज़िन्दां-22, हैरां-22, उरियां-22, सोज़ाँ-22, आसां-22, अहसां-22, तिफ़लां-22

_______________
क़दम-12, इरम-12, करम-12, क़सम-12, अलम-12, क़लम-12, रहम-12, वहम-12, सहम-12, भरम-12,धरम-12, गरम-12, हरम-12, अहम-12
दम-2, हम-2, जम-2, ग़म-2, कम-2, बम-2, ख़म-2, पेंचो-ख़म-222

______________

आब-ओ-गिल-2122, मुक़ाबिल-122

जाहिल-22, काहिल-22, राहिल-22, बिस्मिल-22, साइल-22, साहिल-22, महमिल-22, क़ाबिल-22, महफ़िल-22, क़ातिल-22, क़ामिल-22, हाइल-22, ग़ाफ़िल-22, हासिल-22, क़ातिल-22, मंज़िल-22, मुश्किल-22,

दिल-2, बिल-2, मिल-2, छिल-2
_____________

शाहिद्बाज़-2221

आवाज़-221, परवाज़-221, गुलबाज़-221, आग़ाज़-221, अन्दाज़-221, अल्फ़ाज़- 221,

_________________

दराज़-121, गुदाज़-121, नवाज़-121, नमाज़-121,

साज़-21, राज़-21, नाज़-21, बाज़-21
____________

दिखलाएँ-222, घबराएँ-222, पहुँचाएँ-222, बतलाएँ-222, फ़रमाएँ-222, सहलाएँ-222, शर्माएँ-222, कहलाएँ-222, इतराएँ-222, झल्लाएँ- 222, समझाएँ-222, उलझाएँ-222, सुलझाएँ- 222, बिखराएँ-222, बहलाएँ-222, दहलाएँ-222, मुस्काएँ-222, झेलाएँ-222, फैलाएँ-222

आएँ-22, खाएँ-22, जाएँ-22, पाएँ-22, लाएँ-22, गाएँ-22

____________

फ़रमाएंगे-2222, समझाएँगे-2222, इतराएँगे-2222, बल-खाएँगे-2222, घबराएँगे-2222, ठुकराएँगे-2222, कतराएँगे-2222, दिखलाएँगे-2222, पहुँचाएँगे-2222, बतलाएँगे-2222, शर्माएँगे-2222, कहलाएँगे-2222, समझाएँगे-2222, उलझाएँगे-2222, सुलझाएँगे-2222, बिखराएँगे-2222, बहलाएँगे-2222, दहलाएँगे-2222, मुस्काएँगे-2222, झेलाएँगे-2222, फैलाएँगे-2222

आएँगे-222, जाएँगे-222, खाएँगे-222, पाएँगे-222, लाएँगे-222, गाएँगे-222

___________

सितमगर-122, मुक़र्रर-122, मुकर्रर-122, बराबर-122,

परवर-22, महशर-22, समंदर-22, कमतर-22, दिलबर-22, शहपर-22, बढ़कर-22, सर-सर-22, मुझ-पर-22, तुझ-पर-22, उस-पर-22, किस-पर-22,दफ़्तर-22, नश्तर-22, अन्दर-22, बिस्तर-22, अख़्तर-22, अक्सर-22, क्यूँकर-22, पत्थर-22, नश्तर-22, शंकर-22, काफ़र-22, काफ़िर-22, ख़ंजर-22, साग़र-22, सागर-22, नौकर-22, गौहर-22, पैकर-22, बेदर-22, बादर-22, मंज़र -22, पत्थर- 22, जौहर -22

पर-2, तर-2, दर-2, घर-2, झर-2, धर-2, गर-2 टर-2, नर-2, सर-2
_____________

लज़्ज़त-याब-2221, इज़तिराब-1221,

गिर्दाब-221, सैलाब-221, नायाब-221, कम-ख्व़ाब-221, बे-ख्व़ाब-221, अहबाब-221, बेताब-221, महताब-221, शादाब-221

नाब-21, ख्व़ाब-21, बाब-21, आब-21, ताब-21, संजाब-221, दाब-21,

_________________

जवाब-121, शराब-121 (?)

नाब-21, ख्व़ाब-21, बाब-21, आब-21, ताब-21, संजाब-221, दाब-21,

____________

विसाल ए यार- 12121

रहगुज़ार-2121, आबदार-2121, रोज़गार-2121,इंतज़ार-2121, ऐतबार-2121, उस्तुवार-2121, ग़म-गुसार- 2121, बेक़रार-2121, बादा-ख्व़ार-2121

दो चार (दु चार)-121,शरार-121, मज़ार-121, निगार-121, बहार-121, गुज़ार-121, बयार- 121

यार-21, दार-21, पार-21, बार-21, नार-21, मार-21, ज़ार-21, धार-21, वार-21, चार- 21

____________

गिरफ़्तार-1221

होशियार(हुशयार)-221, तलवार-221, जुन्नार-221, दुश्वार-221, आज़ार-221,

यार-21, , ख़ार-21,

_________________

कारफ़र्मा-2122,
तक़ाज़ा-122, तमाशा-122, गुज़ारा-122, तमन्ना-122, इशारा-122,

पैदा-22, सीमा-22, अच्छा-22, दरिया-22 (पढ़ने में ‘दर-या’ पढ़ा जाता है, इसलिए ये इन सभी के साथ हम-क़ाफ़िया होगा), बरपा-22, चर्चा-22, बीना-22, दुनिया-22, फ़र्सा-22, बेजा-22, रस्ता-22, तन्हा-22, गोया-22, मरता-22, नक़्शा-22, जितना-22, समझा-22, छोड़ा-22, देखा-22, आरा-22, खींचा-22, मसीहा-122, तेरा-22, सीमा-22, हमसा-22,

वा-2, सा-2, ला-2, पा-2, खा-2, जा-2, आ-2

_____________

पारसाई-2122, नारसाई-2122, बेवफ़ाई-2122, आशनाई-2122,

गदाई-122, नवाई-122, जुदाई-122, रसाई-122, कुशाई-122, नुमाई-122,

पाई-22, खाई-22, लाई-22, भाई-22, दाई-22, राई-22, नाई-22, ढाई-22

_________________

ख़ानमाँ-212, बदगुमां-212, इम्तिहां-212, पासबां-212, हमज़बां-212, आसमां-212, राज़दां-212, इम्तिहाँ=212, ख़ूँचकाँ-212, नीमजाँ-212, सर गिरां-212, आशियाँ-212, दरमियाँ-212, बस्तियाँ-212, कश्तियाँ-212

बयां-12, गुमां-12, दहाँ-12, जुबां-12, निहाँ-12, फ़िशां-12, ज़ियाँ-12 (हानि), मकां-12, निशां-12, ज़बां-12, कमां-12, गिरां-12, फ़ुग़ाँ-12, रवाँ-12, दहाँ-12, तवां-12, अमाँ-12, समां- 12

वाँ-2 (गुज़िश्ता ज़माने में ‘वहाँ’ के लिए ‘वाँ’ का भी इस्तेमाल होता था), जां-2, हाँ-2

___________________

आशुफ़्तासर-2222, रात-भर-22, दिन-भर-22, चारागर-222

फ़र-2 (फ़रियाद को पढ़ेंगे तो फ़र-याद पढ़ेंगे, इसलिए अगर रदीफ़ का शुरूआती लफ़्ज़ याद है तो फ़र क़ाफ़िया हो सकता है जैसे ग़ालिब का मतला है- फिर मुझे दीदए तर याद आया, दिल जिगर तिश्नए फ़रियाद आया), गर-2, घर-2, सर-2, पर-2, थर-2, दर-2, बर-2, भर-2,

_________________

बेदादगर-2212,

पेशतर-212, रह-गुज़र-212, राहबर-212,

नज़र-12, सफ़र-12, जिगर-12, मगर-12, असर-12, दिगर-12, क़दर-12, ख़बर-12, सहर-12, किधर-12, कमर-12, क़मर-12, हुनर-12, किधर-12, बिखर-12, हुनर-12, डगर-12, नगर-12

फ़र-2 (फ़रियाद को पढ़ेंगे तो फ़र-याद पढ़ेंगे, इसलिए अगर रदीफ़ का शुरूआती लफ़्ज़ याद है तो फ़र क़ाफ़िया हो सकता है जैसे ग़ालिब का मतला है- फिर मुझे दीदए तर याद आया, दिल जिगर तिश्नए फ़रियाद आया), गर-2, घर-2, सर-2, पर-2, थर-2, दर-2, बर-2, भर-2,

~~~~~~~~~~~

नज़र-12, सफ़र-12, जिगर-12, मगर-12, असर-12, दिगर-12, क़दर-12, ख़बर-12, सहर-12, किधर-12, कमर-12, क़मर-12, हुनर-12, किधर-12, बिखर-12, हुनर-12, डगर-12, नगर-12

फ़र-2 (फ़रियाद को पढ़ेंगे तो फ़र-याद पढ़ेंगे, इसलिए अगर रदीफ़ का शुरूआती लफ़्ज़ याद है तो फ़र क़ाफ़िया हो सकता है जैसे ग़ालिब का मतला है- फिर मुझे दीदए तर याद आया, दिल जिगर तिश्नए फ़रियाद आया), गर-2, घर-2, सर-2, पर-2, थर-2, दर-2, बर-2, भर-2,

ग़ालिब की ये ग़ज़ल देखिए- आह को चाहिए इक उम्र असर होते तक

_________________

नामूस-221, अफ़सोस-221, फ़ानूस-221, कैमूस-221,बेहोश- 221, मदहोश-221, बाहोश-221,

_____________
क़ुसूर-121, ग़ुरूर-121, हुज़ूर-121

___________
किसका-22, लैला-22, मैला-22, थैला-22, ठेला-22, तेरा-22, का-2, पैदा-22, ना-2,

___________

दामगाह-2121, दादख्व़ाह-2121

गुनाह-121, निगाह-121

_________

बहारी-122, होशियारी-2122

__________

बाज़ारे-222, रुख़सारे-222 दीदारे-222, रफ़तारे-222, बीमारे-222, सरशारे-222, ग़मख्व़ारे-222, बारे-22, गुफ़्तारे-222, आज़ारे-222, तकरारे-222

___________

गिरफ़्तार-1221,

_________________

ग़मख्व़ार-221 , दस्तार-221, दीवार-221, आज़ार-221, बीमार-221, नाचार-221, तकरार-221, बरदार-221, बेज़ार-221, दीदार-221, गुलज़ार-221, ख़ूँबार-221, आज़ार-221, गुफ़्तार-221, पुरख़ार-221, जुन्नार-221, बाज़ार-221, इज़हार-221, अश’आर-221, मीनार-221

ख़ार-21, ज़ार -21, तार-21, पार-21, जार-21, आर-21, बार-21,

___________

जाविदानिए-2122, नातवानिए-2122,

ज़बानिए-122,
________

बद मानिए-222,

_____________
शहर-21, महर-21, क़हर-21, दहर-21, ज़हर-21, नहर-21, बहर-21

_________________

परवाना-222, बुतख़ाना-222, मर्दाना-222, दीवाना-222, रिन्दाना-222, बेगाना-222, रेहाना-222, अफ़साना-222, पैमाना-222, अंजाना-222

ख़ाना-22, दाना-22, माना- 22, गाना- 22

__________

वारस्तगी-2212,

बेकसी-212

___________

एतदाल-2121, अन्फ़आल-2121

विसाल-121, जमाल-121, ख़याल-121, वबाल-121, मुहाल-121, सवाल-121, मजाल-121, कमाल-121, सिफ़ाल-121, निहाल-121, निढाल-121

साल-21, हाल-21, ख़ाल-21, गाल-21, माल-21, बाल-21, डाल-21, दाल-21, जाल-21, नाल-21
__________

बिरहमन-122,

गुलशन-22, दुल्हन-22, दामन-22, रौज़न-22, ख़िरमन-22, मदफ़न-22, गर्दन-22, रोज़न-22, सोज़न-22, साजन-22, आहन-22, रहज़न-22, बहमन-22, तौसन-22, रौशन-22

तन-2, बन-2, मन-2, गन-2, जन-2, रण-2
__________

राहज़न-212,
लगन-12, चमन-12, सुख़न-12
तन-2, मन-2,

_________________

परस्ती-122, मस्ती-22, हस्ती-22, दस्ती-22, खस्ती-22, बस्ती-22, गश्ती-22

__________

खानक़ाह-2121, बादशाह-2121,

गुनाह-121, गवाह-121, निगाह-121, निकाह-121, शिकाह-121

राह-21, माह-21, आह-21

___________

निगाहें-122, पनाहें-122,

आहें-22, राहें-22, बाहें-22

______________

नौमीद-221, जमशेद-221, ख़ुर्शीद-221, जावेद-221, उम्मीद-221, ताक़ीद- 221

भेद-21,खेद-21
_____________

इल्तिहाब-2121, माहताब-2121, आफ़ताब-2121,

अज़ाब-121, हिसाब-121, ख्व़ाब-121, जवाब-121, शराब-121,निक़ाब-121, इताब-121, सराब-121, जनाब-121, रकाब-121, हिजाब-121, नक़ाब-121, तुराब-121, किताब-121

बाब-21, ताब-21,आब-21

_________________

मंज़ूर-221, मज़कूर-221, मंसूर-221, रंजूर-221, मा’ज़ूर-221, अंगूर-221, मशहूर-221, अशनूर-221

__________

बेदाद-221, फ़रहाद-221, ईजाद-221, उस्ताद-221, फ़रियाद-221, सय्याद-221, आबाद-221

याद-21, बा’द-21,
____________

गुलचीं-22 बालीं-22, आगीं-22, तमकीं-22,

__________

ज़ियाद-121, ख़ैरबाद-2121, फसाद-121, एतिक़ाद-2121,शाद-21, याद-21, नामुराद-2121,

___________

आज़माए-2121,

बुलाए-121, सुनाए-121, बनाए-121, लगाए-121, सताए-121, बुझाए-121, उठाए-121, छिपाए-121, मिलाए-121, खिलाए-121, रुलाए-121,दिखाए- 121,

आए-21, हाय-21,भाए-21,
____________

कुनिष्त-121, बहिश्त-121, किश्त-21 (खेती),

___________

अदावत-122, मुहब्बत-122, शिकायत-122, उल्फ़त-122, इबादत-122, क़यामत-122, ख़िज़ालत-122, शराफ़त-122, मुसीबत-122

ख़लवत-22, इबरत-22, ग़फ़लत- 22, फ़ुर्सत- 22, रुख़सत- 22, आदत-22, हसरत-22,

___________
गुफ्तगू- 212, आरज़ू-212, आबरू-212,
______________

फ़रो-12, कहो- 12, रहो-12, सहो-12

हो-2, तो-2, दो-2, सो-2, को-2, बो-2, रो-2
___________

लिए-12, पिए-12, दिए-12, जिए-12

____________

गुलबदन-212, सीमतन-212,नस्तरन-212, अंजुमन-212, बेकफ़न-212, पुरशिकन-212

परन-12, रहन-12 दमन-12, सुख़न-12, कुहन-12

बन-2, मन-2, जन-2, धन-2, गन-2, टन-2, फन-2

____________

मुनाजात-1221, ख़राबात- 1221, मुकाफ़ात-1221,

हाजात- 221, माफ़ात-221, दिन-रात-221, इसबात-221

बात-21, हाथ- 21, रात-21,

_________________

निगूँ-12, जुनूं-12, ज़ुबूं-12, दरूं-12, कहूँ-12

ख़ूँ-2, जूँ- 2,
_____________

तलबों-112, लबों-12, बेअदबों-222,

______________

उठाने-122, जलाने-122, छिपाने-122, बहाने-122

आने-22,जाने-21, खाने-21, भाने-21, गाने-21

____________

नामेहरबान-22121

हिन्दोस्तान-22121

जहान-121, दुकान-121, मकान-121, गुमान-121, ज़बान-121, निशान-121,

जान-21, आन-21, मान-21, दान-21, कान-21, धान-21

_________________

बदनाम-221, नाकाम-221, गुलफ़ाम-221,आराम-221, इब्राम-221, पैग़ाम-221, अहराम-221, हम्माम-221

फ़ाम-21, दाम-21, काम-21, जाम-21, आम-21,काम- 21, धाम-21, नाम-21, साम-21, लाम-21

___________ Qafiya List Urdu Shayari

शुमारी- 122

यारी-22, कारी-22, भारी-22,
__________________________

नासाज़गारी-22122, उम्मीदवारी- 22122

लालाकारी-2222, पर्दादारी-2222,

बीमारी-222
____________

एहसास- 221, अन्फ़ास-221, अक्कास-221, अल्मास-221, बे आस – 221, विश्वास – 221

यास-21, आस-21, पास-21, रास-21

________

सिपास-121, शनास-121, उदास-121, क़यास-121

यास-21, आस-21, पास-21, रास-21,
___________

ख़याली-122, रुमाली-122, मवाली-122

बाली- 22,जाली-22, नाली-22, माली-22, थाली-22, ख़ाली-22, आली-22

_________________

आसमानी-2122, नागहानी-2122, शादमानी-2122, गुल-फ़िशानी-2122, बे-ज़बानी-2122, पासबानी-2122, ज़िन्दगानी-2122

निहानी-122, गिरानी-122, ज़बानी-122, रवानी-122, कहानी-122, गिरानी-122, जवानी-122, निशानी-122, बयानी-122

ठानी-22, रानी-22, कानी-22, धानी-22, सानी-22, मानी-22, बानी-22

____________

सरिश्तादारी- 12222, ज़ख़्म-ए-कारी,-21222

लालाकारी-2222, पर्दादारी-2222,

कारी-22, जारी-22, ज़ारी-22, भारी-22, वारी-22, मारी-22, खारी-22,

Qafiya List Urdu Shayari _________________

रूबकारी-2122, बेक़रारी-2122, फ़ौजदारी-2122

ख्व़ारी-122, हमारी-122, सुपारी-122,

कारी-22, जारी-22, ज़ारी-22, भारी-22, वारी-22, मारी-22, खारी-22,

______________

फ़रोश-121, ख़रोश-121, नियोश-121, गुल-फरोश-2121, सरोश-121, ख़मोश-121,

जोश-21, गोश-21, नोश-21, होश-21,

_________________

इख़्तियार-2121, उस्तवार-2121, ऐतबार-2121, इन्तिज़ार-2121, बेक़रार-2121,

ग़ुबार- 121, क़रार-121, बहार-121,बयार-121, ख़ुमार-121, सितार-121, गुहार-121

________

जानू-22

तू-2, मू-2, ख़ू-2 (आदत),बू-2, रू-2, जू- 2
___________________

जुस्तजू-212, गुफ़्तगू-212, मुश्कबू-212, आरज़ू-212, आबरू-212,

अदू-12, रफ़ू-12, लहू-12, सुबू-12, किसू-12, गुलू-12

तू-2, मू-2, ख़ू-2 (आदत),बू-2, रू-2, जू- 2

____________

तसल्ली- 122

साक़ी-22, लैली-22, शादी-22, मानी-22,रानी-22, जानी-22, पानी-22, दानी-22

भी-2, ही-2, सी-2, ली-2, दी-2

_____________

अंगेज़-221, परहेज़-221

तेज़-21, मेज़-21, भेज-21, सेज-21

_____________

तमाशाई- 1222,

बीनाई-222, मीनाई-222, आराई-222, पैमाई-222

आई-22, काई-22, पाई-22, राई-22, माई-22

Qafiya List Urdu Shayari –

गिरेबानी- 1222, परेशानी-1222, उरियानी-222, हैरानी-222, गिराँजानी-1222, मिज़गानी-222, परीशानी-1222

_____________
लै-2, नै-2, शै-2, है-2, दै-2, कै़-2, ऐ-2, मै-2

_____________

ग़म-नाक- 221, चालाक- 221, बेबाक-221, ख़ाशाक- 221, बदमाश- 221

पाक-21, चाक-21, ख़ाक-21, राख-21, धाक-21, शाख़-21, नाक-21, लाख-21
_____________

देखता- 212, भूलता-212, रोकता,-212, राबता-212, सोचता-212,टोकता-212, चाहता-212, कूदता-212, रौंदता-212, काँपता-212, नापता-212, भाँपता-212, टाँगता-212, नाचता-212, माँगता-212, रास्ता (212)

पता-12, छुआ-12, कटा-12, पता-12, या-2, हुआ-12

______________

उगाता-122, डराता-122, जगाता-122, सुलाता-122, जलाता-122, मिलाता-122, खिलाता-122, दिलाता-122, उगाता- 122, झुलाता-122

आता-22, जाता-22,

_____________

तयूर-121, ज़रूर-121, हुज़ूर-121,ज़हूर- 121

नूर-21, दूर-21, हूर-21, सूर-21,

_________________

बहलते-122, उगलते- 122, निकलते- 122, मसलते- 122, बदलते-122

पलते-22, जलते-22, टलते-22, मिलते- 22, जुलते-22, फलते- 22,
_____________

कायनात-2121, हादसात-2121, वारदात-2121, कुल्लियात-2121
बरात-121, हयात-121, सिफ़ात-121,
बात-21, साथ-21, रात-21,

___________

बेबसी- 212, ढूँढती- 212,रहज़नी- 212, पूछती- 212, बिदअती- 212, आख़िरी- 212 ,तीरगी- 212, वाक़ई- 212, काग़ज़ी- 212,

_______________

रैन-बसेरा – 21122

बहुतेरा – 1122

अधूरा-122, उजाला- 122, तमन्ना- 122, सवेरा- 122, मसीहा- 122, घनेरा- 122, बसेरा-122,

बिखेरा- 122, सपेरा -122, मछेरा-122, लुटेरा- 122, ख़लेरा- 122, मुहेरा- 122, सबेरा-122, उजेरा-122, पतेरा – 122, हरेरा-122, कसेरा -122, घुमेरा- 122, चचेरा- 122, छपेरा-122, पवेरा – 122, फुलेरा -122, बछेरा- 122

दरया (दरिया) -22, दुनिया- 22
क्या- 2, या- 2,

______

सहराओं (221)
नाँव(21), गाँव(21), दाँव(21), छाँव(21), पाँव(21)

_______

गुफाओं(121), सराओं (121), हवाओं (121), लताओं (121) , दुआओं (121)
नाँव(21), गाँव(21), दाँव(21), छाँव(21), पाँव(21)

16 thoughts on “ख़ज़ाना-ए-क़ाफ़िया”
  1. शाबाश साहित्य दुनिया .. ये बहुत अच्छा काम किया है आपने .. साधुवाद 💐

  2. Wonderful job done by both of u…..me avi gazal likhna sikh hi rhi hu or meri sabse badi dikkat bhi yhi hai ki muje kafiyaa nhi mil rhe the…….your wedsite helped me a lot……next time bahar ke bare me bhi batana…..muje wo samaz me nhi aai abhi tak

    1. बहर पर हमने कुछ आर्टिकल्स लिखे हैं और जल्द ही आप सभी से साझा करेंगे.

        1. चेक करें..
          पाँव, छाँव के हम-क़ाफ़िए पोस्ट के आख़िर में जोड़े गए हैं.

          _______

          सहराओं (221)
          नाँव(21), गाँव(21), दाँव(21), छाँव(21), पाँव(21)

          _______

          गुफाओं(121), सराओं (121), हवाओं (121), लताओं (121) , दुआओं (121)
          नाँव(21), गाँव(21), दाँव(21), छाँव(21), पाँव(21)

  3. ग़ज़ल तराशने में काफ़ी मददगार साबित होगी । मात्रा भार की जानकारी और वर्गीकृत शब्दों का अच्छा संग्रहण है। जिससे मात्रा भार में लिखने में मदद मिलेगी । नेक काम के लिए ख़ज़ाना-ए- काफ़िया साहित्य टीम को ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाई ।

    1. धन्यवाद. साहित्य दुनिया के साथ बने रहिए

  4. बहुत ही सुन्दर 👏👏👏
    कई लोगों का काम आसान कर दिया आपने
    मैं अहसास शब्द के काफ़िए ढूंढ रहा हूं
    कुछ हों तो बताइएगा 🙏

    1. एहसास (अहसास) के लिए आप इन क़ाफ़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. हमने इस आर्टिकल में भी इनको जोड़ दिया है. हमारी टीम लगातार अपडेट करने में लगी हुई है, जल्द ही इस लिस्ट को और बड़ा किया जाएगा. हमारे साथ बने रहने का शुक्रिया. आप लोगों का प्रेम हमें उत्साह देता है.

      एहसास शब्द के हम-क़ाफ़िए

      एहसास- 221, अन्फ़ास-221, अक्कास-221, अल्मास-221, बे आस – 221, विश्वास – 221
      यास-21, आस-21, पास-21, रास-21

  5. This is very helpful. Can you please publish a Qaafiya dictionary? Would be very interested to buy
    Thanks
    Mehr

    1. मेह्र जी, आपका बहुत शुक्रिया… आपको हमारा काम पसंद आया ये जानकर हमें बहुत ख़ुशी हुई। हम भी चाहते हैं कि हम एक क़ाफ़िया डिक्शनरी पब्लिश करें और कोशिश ज़रूर करेंगे कि ऐसा कर पाएँ। फ़िलहाल, हम उर्दू शायरी के इतिहास पर काम कर रहे हैं और इस सिलसिले में हमने दकनी उर्दू साहित्य के शुरुआती शायरों के बारे में साहित्य दुनिया पर लिखा है। साथ ही हम ‘ख़ज़ाना-ए-क़ाफ़िया’ में और ज़रूरी बातें जोड़ रहे हैं और इसे बेहतर बनाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं, हिन्दी व्याकरण पर भी हम अपना काम तेज़ी से करने में लगे हैं।

      हमारे साथ बने रहने का बहुत शुक्रिया।

      ~
      टीम साहित्य दुनिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *