fbpx

Category: हिन्दी-उर्दू शब्दकोष

हिन्दी उर्दू शब्दकोष Hindi Urdu Dictionary : हिन्दी और उर्दू दो ऐसी भाषाएँ हैं जो आपस में हर तरह से जुड़ी हुई हैं. अगर लिपि का फ़र्क़ जाने दिया जाए तो आम हिन्दी या आम उर्दू के बोलने वालों में कोई अंतर नहीं है. परन्तु दोनों भाषाओं के पास अपने ऐसे कई शब्द हैं जिनसे उनका अपना एक अलग रँग बनता है.

हिन्दी और उर्दू के शब्दों को मिलाकर हम यहाँ शब्दकोष दे रहे हैं. ये शब्दकोष इस बारे में भी अहम् है कि इसमें शब्द के साथ उसका शाइरी का वज़्न भी दिया गया है. ये वज़्न उर्दू शाइरी के अनुसार दिया गया है.

Hindi Urdu Dictionary हिन्दी उर्दू शब्दकोष